नई दिल्ली/नोएडा: ईकोटेक 3 पुलिस ने शीला फोम कंपनी के पास से एक शातिर लुटेरे को गिरफ्तार किया है. यह शातिर अपराधी बाइकों की चोरी के साथ-साथ लोगों से लूटपाट भी करता था. आरोपी के पास से पुलिस ने एक चोरी की मोटरसाइकिल व एक चोरी का मोबाइल फोन बरामद किया गया है.
आरोपी की पहचान अवधेश उर्फ अवनीश दीक्षित के रूप में हुई है. अवनीश बदायूं जिले के बिल्सी थाने के अकोली गांव का रहने वाला था, जो वर्तमान में सलारपुर गांव में भाटी के मकान में रह रहा था. यह शातिर किस्म का अपराधी था, जो बाइक लूट की घटनाओं को अंजाम देता था. साथ ही यह दुकानों एवं अन्य जगहों पर चोरी की घटना को अंजाम दे चुका है.
आरोपी अवधेश उर्फ अवनीश दीक्षित पर ईकोटेक 3 थाना क्षेत्र में बाइक व मोबाइल चोरी के मामले दर्ज हैं. पुलिस आरोपी की तलाश कर रही थी और इसी क्रम में पुलिस ने सोमवार को शीला फॉर्म कंपनी के पास से आरोपी को गिरफ्तार कर लिया.
बताया जा रहा है कि आरोपी किसी घटना को अंजाम देने जा रहा था. जिस बाइक से वह जा रहा था, वह बाइक भी चोरी की थी. पुलिस ने आरोपी के पास से एक चोरी का मोबाइल फोन भी बरामद किया है. ईकोटेक 3 थाना प्रभारी ने बताया कि आरोपी के खिलाफ बाइक चोरी और मोबाइल चोरी के तीन मामले पहले से ही दर्ज हैं, जिसके लिए पुलिस आरोपी की तलाश कर रही थी.
ये भी पढ़ें: स्पोर्ट्स बाइक से धूम स्टाइल में करता था लूट, पुलिस मुठभेड़ में हुआ घायल
एटीएम फ्रॉड करने वाले तीन आरोपी गिरफ्तार
नोएडा पुलिस ने एटीएम फ्रॉड करने वाले तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है. आरोपी दो तरीकों से लूट को अंजाम देते थे. पहले तरीके में आरोपी एटीएम मशीन में कार्ड लगाने वाली जगह में फेवीक्विक डाल देते थे. जिससे लोगों का कार्ड पैसे निकालने के बाद वहां से नहीं निकलता. इसके बाद पैसे निकालने वाले को लगता है कि मेरा कार्ड एटीएम मशीन में फंस गया है. आरोपी वहीं पर स्वंय के मोबाइल नम्बर का कस्टमर केयर लिखकर पैम्पलेट एटीएम में चिपका देते हैं. फिर पीड़ित उसी नंबर पर कॉल करके शिकायत करता है, जिसके बाद आरोपी कस्टमर केयर ऑफिसर बात करते हैं और पीड़ित को पूर्ण सतुष्टि देकर वहां से रवाना कर देते हैं. उसके बाद ये एटीएम में वापस आकर पेचकस की मदद से एटीएम निकलते हैं और लोगों उसी एटीएम से पैसे निकाल कर फरार हो जाते हैं.
वहीं, दूसरे तरीके से कोई ये भोले भाले लोगों को एटीएम में मदद करने के नाम पर उनका धोखे से पिन नम्बर जानकर एटीएम कार्ड बदल देते हैं. जब व्यक्ति पैसे न निकलने के बाद एटीएम से चला जाता है तो आरोपी उसके एटीएम कार्ड से पैसे निकाल लेते हैं. आरोपी दिल्ली गाजियाबाद तथा अन्य शहरों में भी एटीएम से धोखाधड़ी करके पैसे निकालते हैं.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप