ETV Bharat / state

नोएडा: अपने वाहनों के लिए भारत सीरीज का नंबर लेने में लोग दिखा रहे दिलचस्पी - Bharat series number

नोएडा के एआरटीओ डॉ सियाराम वर्मा ने बताया कि भारत सीरीज का नंबर लेने वालों की संख्या धीरे-धीरे बढ़ रही है. लोग भारत सीरीज का नंबर लेने में काफी दिलचस्पी दिखा रहे हैं. जिस तरह से लोग पिछले साल की तुलना में इस साल भारत सीरीज के नंबर का रजिस्ट्रेशन करा रहे हैं, उसे देखकर कहा जा सकता है कि आने वाले समय में इस नंबर की मांग और बढ़ेगी.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By

Published : Mar 18, 2023, 7:55 PM IST

नोएडा के एआरटीओ डॉ सियाराम वर्मा

नई दिल्ली/नोएडा: लोग अपने वाहनों को एक राज्य से दूसरे राज्य में आसानी से लेकर जा सके, इसके लिए परिवहन विभाग की तरफ से भारत सीरीज के नंबर्स की शुरुआत की गई है. गौतम बुद्ध नगर जनपद में पिछले वर्ष 1 जनवरी से 15 मार्च के बीच में जहां 109 लोगों ने भारत सीरीज के नंबर लिए, वहीं 2023 में 1 जनवरी से 15 मार्च के बीच में करीब 200 लोगों ने अपनी गाड़ियों का नंबर भारत सीरीज में रजिस्टर्ड कराया.

193 लोगों ने इस वर्ष लिए भारत सीरीज के नंबरः नोएडा के एआरटीओ डॉ सियाराम वर्मा ने ईटीवी भारत से बातचीत में बताया कि लोग भारत सीरीज के नंबरों में अधिक दिलचस्पी दिखा रहे हैं. इसके पीछे सबसे बड़ा कारण यह है कि इससे उन्हें टैक्स में राहत मिलती है. भारत सीरीज के नंबर लेने वाले को शुरू में महज 2 साल का टैक्स देना होता है. 2 साल पूरे होने के बाद फिर 2 साल का टैक्स देना होता है. वाहन स्वामी टैक्स 15 साल का देता है, पर दो 2-2 साल की किस्त देने पर उसे एकमुश्त रकम जमा करने राहत मिलती है.

उन्होंने बताया कि करीब 1 लाख वाहन प्रतिवर्ष नोएडा में यूपी 16 नंबर से रजिस्टर्ड होते हैं. पिछले साल 1 जनवरी से 15 मार्च तक 18669 वाहन रजिस्टर्ड हुए थे, वहीं इस वर्ष 1 जनवरी से 15 मार्च तक 18373 वाहन सामान्य रजिस्टर्ड हुए. जिसमें 15 मार्च, 2022 तक भारत सीरीज के करीब 109 वाहन रजिस्टर्ड हुए थे. वहीं 2023 में 193 वाहन भारत सीरीज के तहत रजिस्टर्ड हुए हैं.

एआरटीओ सियाराम वर्मा ने बताया कि भारत सीरीज का नंबर लेने वालों की संख्या धीरे-धीरे बढ़ रही है. लोग भारत सिरीज़ का नंबर लेने में काफी दिलचस्पी दिखा रहे हैं. जिस तरह से लोग पिछले साल की तुलना में इस साल भारत सीरीज के नंबर का रजिस्ट्रेशन करा रहे हैं, उसे देखकर कहा जा सकता है कि आने वाले समय में इस नंबर की मांग और बढ़ेगी.


ये भी पढ़ेंः बाहरी दिल्लीः हाई रिटर्न के नाम पर ठगी करनेवाला शातिर गिरफ्तार, 10 दिन में 40 करोड़ रुपए कर लिए इकट्ठा

नोएडा के एआरटीओ डॉ सियाराम वर्मा

नई दिल्ली/नोएडा: लोग अपने वाहनों को एक राज्य से दूसरे राज्य में आसानी से लेकर जा सके, इसके लिए परिवहन विभाग की तरफ से भारत सीरीज के नंबर्स की शुरुआत की गई है. गौतम बुद्ध नगर जनपद में पिछले वर्ष 1 जनवरी से 15 मार्च के बीच में जहां 109 लोगों ने भारत सीरीज के नंबर लिए, वहीं 2023 में 1 जनवरी से 15 मार्च के बीच में करीब 200 लोगों ने अपनी गाड़ियों का नंबर भारत सीरीज में रजिस्टर्ड कराया.

193 लोगों ने इस वर्ष लिए भारत सीरीज के नंबरः नोएडा के एआरटीओ डॉ सियाराम वर्मा ने ईटीवी भारत से बातचीत में बताया कि लोग भारत सीरीज के नंबरों में अधिक दिलचस्पी दिखा रहे हैं. इसके पीछे सबसे बड़ा कारण यह है कि इससे उन्हें टैक्स में राहत मिलती है. भारत सीरीज के नंबर लेने वाले को शुरू में महज 2 साल का टैक्स देना होता है. 2 साल पूरे होने के बाद फिर 2 साल का टैक्स देना होता है. वाहन स्वामी टैक्स 15 साल का देता है, पर दो 2-2 साल की किस्त देने पर उसे एकमुश्त रकम जमा करने राहत मिलती है.

उन्होंने बताया कि करीब 1 लाख वाहन प्रतिवर्ष नोएडा में यूपी 16 नंबर से रजिस्टर्ड होते हैं. पिछले साल 1 जनवरी से 15 मार्च तक 18669 वाहन रजिस्टर्ड हुए थे, वहीं इस वर्ष 1 जनवरी से 15 मार्च तक 18373 वाहन सामान्य रजिस्टर्ड हुए. जिसमें 15 मार्च, 2022 तक भारत सीरीज के करीब 109 वाहन रजिस्टर्ड हुए थे. वहीं 2023 में 193 वाहन भारत सीरीज के तहत रजिस्टर्ड हुए हैं.

एआरटीओ सियाराम वर्मा ने बताया कि भारत सीरीज का नंबर लेने वालों की संख्या धीरे-धीरे बढ़ रही है. लोग भारत सिरीज़ का नंबर लेने में काफी दिलचस्पी दिखा रहे हैं. जिस तरह से लोग पिछले साल की तुलना में इस साल भारत सीरीज के नंबर का रजिस्ट्रेशन करा रहे हैं, उसे देखकर कहा जा सकता है कि आने वाले समय में इस नंबर की मांग और बढ़ेगी.


ये भी पढ़ेंः बाहरी दिल्लीः हाई रिटर्न के नाम पर ठगी करनेवाला शातिर गिरफ्तार, 10 दिन में 40 करोड़ रुपए कर लिए इकट्ठा

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.