ETV Bharat / state

नोएडा: बढ़ते साइबर अपराध पर कैसे लगाएं लगाम, ज्वाइंट सीपी ने पुलिसकर्मियों को किया जागरूक

गौतम बुद्ध नगर जनपद के ज्वाइंट पुलिस कमिश्नर आनंद कुलकर्णी ने जनपद के सभी 27 थानों में बने साइबर हेल्प डेस्क पर तैनात पुलिसकर्मियों को साइबर अपराध पर अंकुश लगाने को लेकर जागरूक किया गया.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By

Published : Aug 5, 2023, 3:19 PM IST

नई दिल्ली/नोएडा: गौतम बुद्ध नगर जनपद में साइबर अपराध के लगातार बढ़ते मामलों को देखते हुए अब पुलिस गंभीर नजर आ रही है. ज्वाइंट पुलिस कमिश्नर आनंद कुलकर्णी ने एक कार्यशाला में जनपद के सभी 27 थानों में बने साइबर हेल्प डेस्क पर तैनात पुलिसकर्मियों को संबोधित किया. साइबर अपराध पर किस तरह से अंकुश लगाया जाए और पीड़ित की मदद हो सके, इसको लेकर कार्यशाला में पुलिसकर्मियों को जागरूक किया गया.

ज्वाइंट पुलिस कमिश्नर ने कार्यशाला में उपस्थित पुलिसकर्मियों से साइबर अपराध के क्षेत्र में वर्तमान में आ रही चुनौतियों से निपटने को लेकर साइबर अपराध से संबंधित सभी बिन्दुओं पर विस्तृत चर्चा की. साथ ही उन्होंने जांच अधिकारियों को साइबर अपराध संबंधी व आईटी एक्ट से जुड़ी विवेचनाओं में तेजी लाने व उनका गुणवत्तापूर्ण निस्तारण करने का निर्देश दिया. साइबर कार्यशाला में जोनल साइबर सेल और साइबर हेल्पलाइन, सभी थानों की हेल्प डेस्क से आए पुलिसकर्मी, आईटी सेल के विवेचक एवं जांच अधिकारी उपस्थित रहे.

ये भी पढ़ें: Cyber Fraud: पार्ट टाइम जॉब के चक्कर में युवती ने गंवाए 16.59 लाख रुपये, जानें पूरा मामला


साइबर अपराध और आईटी एक्ट के मामले को लेकर हुई कार्यशाला के संबंध में ज्यादा जानकारी देते हुए ज्वाइंट पुलिस कमिश्नर आनंद कुलकर्णी ने कहा कि समय पर पीड़ित की मदद और निष्पक्ष जांच करने की जरूरत है, ताकि उनको न्याय मिल सके. उन्होंने कहा कि साइबर अपराध के मामलों में अधिक से अधिक पीड़ितों से ठगी के पैसों को फ्रिज और रिकवर कराना हमारा उद्देश्य होना चाहिए. बढ़ते साइबर अपराध को रोकने के लिए हमें अपराधियों से आगे चलना होगा. कार्यशाला पुलिस कमिश्नर कार्यालय सेक्टर 108 में आयोजित की गई.

ये भी पढ़ें: Delhi Crime: रिश्तेदार बनकर बुजुर्ग से साइबर ठगी, अमेरिकी जेल से छुड़ाने की एवज में 42 लाख रुपये ऐंठे

नई दिल्ली/नोएडा: गौतम बुद्ध नगर जनपद में साइबर अपराध के लगातार बढ़ते मामलों को देखते हुए अब पुलिस गंभीर नजर आ रही है. ज्वाइंट पुलिस कमिश्नर आनंद कुलकर्णी ने एक कार्यशाला में जनपद के सभी 27 थानों में बने साइबर हेल्प डेस्क पर तैनात पुलिसकर्मियों को संबोधित किया. साइबर अपराध पर किस तरह से अंकुश लगाया जाए और पीड़ित की मदद हो सके, इसको लेकर कार्यशाला में पुलिसकर्मियों को जागरूक किया गया.

ज्वाइंट पुलिस कमिश्नर ने कार्यशाला में उपस्थित पुलिसकर्मियों से साइबर अपराध के क्षेत्र में वर्तमान में आ रही चुनौतियों से निपटने को लेकर साइबर अपराध से संबंधित सभी बिन्दुओं पर विस्तृत चर्चा की. साथ ही उन्होंने जांच अधिकारियों को साइबर अपराध संबंधी व आईटी एक्ट से जुड़ी विवेचनाओं में तेजी लाने व उनका गुणवत्तापूर्ण निस्तारण करने का निर्देश दिया. साइबर कार्यशाला में जोनल साइबर सेल और साइबर हेल्पलाइन, सभी थानों की हेल्प डेस्क से आए पुलिसकर्मी, आईटी सेल के विवेचक एवं जांच अधिकारी उपस्थित रहे.

ये भी पढ़ें: Cyber Fraud: पार्ट टाइम जॉब के चक्कर में युवती ने गंवाए 16.59 लाख रुपये, जानें पूरा मामला


साइबर अपराध और आईटी एक्ट के मामले को लेकर हुई कार्यशाला के संबंध में ज्यादा जानकारी देते हुए ज्वाइंट पुलिस कमिश्नर आनंद कुलकर्णी ने कहा कि समय पर पीड़ित की मदद और निष्पक्ष जांच करने की जरूरत है, ताकि उनको न्याय मिल सके. उन्होंने कहा कि साइबर अपराध के मामलों में अधिक से अधिक पीड़ितों से ठगी के पैसों को फ्रिज और रिकवर कराना हमारा उद्देश्य होना चाहिए. बढ़ते साइबर अपराध को रोकने के लिए हमें अपराधियों से आगे चलना होगा. कार्यशाला पुलिस कमिश्नर कार्यालय सेक्टर 108 में आयोजित की गई.

ये भी पढ़ें: Delhi Crime: रिश्तेदार बनकर बुजुर्ग से साइबर ठगी, अमेरिकी जेल से छुड़ाने की एवज में 42 लाख रुपये ऐंठे

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.