नई दिल्ली/नोएडा: नोएडा में साइबर ठगों ने चार लोगों के साथ अलग-अलग तरीके से ठगी कर ली. ठगी के शिकार लोगों ने संबंधित थानों में अज्ञात साइबर ठगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है. पहले मामले में घर बैठे पार्ट टाइम नौकरी कर लाखों रुपये कमाने का झांसा देकर साइबर ठगों ने एक व्यक्ति के साथ पांच लाख रुपये की ठगी कर ली. पीड़ित को टेलीग्राम ग्रुप में जोड़कर ठगी की घटना को अंजाम दिया गया. पीड़ित की शिकायत पर साइबर क्राइम थाने की पुलिस ने अज्ञात ठगों के खिलाफ आइटी एक्ट की धारा में केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है.
ये भी पढ़ें: साइबर ठगों ने दिल्ली पुलिस के ASI को बनाया शिकार, पति-पत्नी सहित 4 चीटर गिरफ्तार
दूसरे मामले में किराये पर कमरा देने के बहाने ठगों ने युवती के साथ 82 हजार 495 रुपयों की ठगी कर ली. छह बार में ठगों ने युवती से खातों में रकम ट्रांसफर कराई. आरोप है कि अब आरोपी न तो युवती को कमरा दे रहे हैं और न ही उसका पैसा वापस कर रहे हैं. दो नामजद आरोपी मैनेजर दिनेश कुमार और राहुल कुमार के खिलाफ संबंधित धाराओं में केस दर्ज कर एक्सप्रेसवे थाने की पुलिस ने मामले की जांच कर रही है.
तीसरे मामले में एकाउंट फॉलो और रिव्यू देने का टास्क देकर साइबर ठगों ने एक बेरोजगार युवक के साथ एक लाख 75 हजार रुपये की ठगी कर ली. थाना सेक्टर-20 में शिकायत की गई है. वहीं चौथे मामले में नोएडा के थाना सेक्टर 39 क्षेत्र के सेक्टर 105 में रहने वाले एक व्यक्ति से अज्ञात साइबर ठगों ने पार्ट टाइम जॉब के नाम पर संपर्क किया तथा उनसे 13 लाख 22 हजार रुपए की ठगी कर ली. घटना की रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस मामले की जांच कर रही है.
4 लोगों के साथ हुई साइबर ठगी के संबंध में गौतम बुद्ध नगर कमिश्नरी की मीडिया सेल की तरफ से जानकारी दी गई है कि पीड़ितों द्वारा दी गई तहरीर के आधार पर सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है. इलेक्ट्रॉनिक सर्विलांस की मदद से ठगी करने वालों के संबंध में जानकारी की जा रही है. जल्द ही आरोपियों की गिरफ्तारी कर पूरे मामले का खुलासा किया जाएगा.
ये भी पढ़ें: Delhi Crime: विदेश में नौकरी दिलाने के नाम पर ठगी करने वाले गैंग का भंडाफोड़, बीटेक छात्र सहित दो गिरफ्तार