नई दिल्ली/नोएडा: नोएडा और ग्रेटर नोएडा में लगातार बढ़ रहे प्रदूषण को देखते हुए सभी विभागों के साथ ही फायर विभाग भी अपनी तैयारियों में जुट गया है. गुरुवार को नोएडा के विभिन्न क्षेत्रों में फायर विभाग के कर्मियों द्वारा फायर टेंडर की गाड़ियों से पेड़ों पर छिड़काव किया गया. प्रदूषण पर अंकुश लगाने के लिए महत्वपूर्ण जगहों व सेक्टरों में भी फायर टेंडर की गाड़ियों ने छिड़काव किया. नोएडा में प्रदूषण का स्तर खतरे के निशान से ऊपर चल रहा है. AQI लेवल 480 से ऊपर चल रहा है.
ये भी पढ़ें: ग्रेटर नोएडा में लगातार बढ़ रहा प्रदूषण का स्तर, पाबंदियों के बाद भी हो रहा निर्माण कार्य
मुख्य अग्निशमन अधिकारी के नेतृत्व में अग्निशमन एवं आपात सेवा कमिश्नरेट द्वारा बढ़ते वायु प्रदूषण को कम करने के उद्देश्य से जनपद में फायर सर्विस की 12 यूनिटों द्वारा विभिन्न स्थानों पर छिड़काव किया गया. इनमें मुख्यता सड़क किनारे पेड़-पौधों पर विशेष रूप से पानी का छिड़काव किया गया. यह जानकारी CFO प्रदीप चौबे ने दी.
चीफ फायर अधिकारी प्रदीप कुमार चौबे ने फायर विभाग ने इस बारे में जानकारी देते हुए बताया कि गुरुवार को महामाया फ्लाईओवर के आसपास, सेक्टर 37 बस स्टॉप के पास, बोटैनिकल गार्डन मेट्रो स्टेशन के आसपास, सिटी सेंटर मेट्रो स्टेशन के आसपास, इंडियन ऑयल कंपनी सेक्टर-1 के आसपास, गौर सिटी के आस-पास, परी चौक से कासना की तरफ रोड पर, परी चौक से सेक्टर-150 की तरफ एक्सप्रेस-वे पर, चेरी काउंटी के आस-पास, कच्ची सड़क न्यू हॉलैंड कंपनी से लेकर हनुमान मंदिर बिसरख तक, सब्जी मंडी रोड व सब्जी मंडी के अंदर सेक्टर-88 और राघव इंटरनेशनल स्कूल के आस-पास छिड़काव का कार्य किया गया.
ये भी पढ़ें: प्रदूषण रोकथाम को लेकर ग्राउंड जीरो पर उतरेंगे केजरीवाल के मंत्री, गोपाल राय ने कहा- नियमों को सख्ती से कराएंगे लागू