ETV Bharat / state

नोएडा: डीएम ने जनपदवासियों को बारिश को लेकर किया अलर्ट - DM Manish Kumar Verma

नोएडा के डीएम ने मनीष कुमार वर्मा ने जनपदवासियों को बारिश को लेकर अलर्ट किया है. उन्होंने कहा है कि अगले 72 घंटों में अत्यधिक बारिश होने की संभावना है. बाढ़ प्रभावित गांवों के लोग नदी में नहाने या तैरने के लिए न जाएं.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By

Published : Jul 17, 2023, 4:57 PM IST

नोएडा के डीएम डीएम मनीष कुमार वर्मा

नई दिल्ली/नोएडा: बाढ़ की स्थिति से जनपदवासियों को सुरक्षित रखने के लिए डीएम मनीष कुमार वर्मा ने एक वीडियो संदेश जारी किया है. उन्होंने लोगों से अपील करते हुए कहा कि यमुना नदी का जलस्तर कम हुआ है, लेकिन मौसम विभाग की तरफ से जानकारी दी गई है कि अगले 72 घंटों में अत्यधिक वर्षा होने की संभावना है, जिस कारण यमुना एवं हिंडन नदी का जलस्तर बढ़ सकता है. बाढ़ प्रभावित गांवों के लोग नदी में नहाने, तैरने या सेल्फी लेने का प्रयास न करें. यह जानलेवा हो सकता है.

ये भी पढ़ें: Delhi Flood: दिल्ली में अभी भी कई सड़कें जलमग्न, बारिश से बिगड़ सकते हैं हालात

जिलाधिकारी मनीष वर्मा ने कहा कि जनपदवासी अगले 72 घंटे अलर्ट मोड पर रहें. बाढ़ प्रभावित ग्रामों के लोग नदी में जाकर नहाने, तैरने या सेल्फी लेने का प्रयास न करें यह जानलेवा हो सकता है. जिलाधिकारी ने आम जनता को आश्वस्त किया है कि बाढ़ को लेकर घबराने की जरूरत नहीं है. प्रशासन हर संभव मदद देने के लिए तैयार है. एनडीआरएफ और एसडीआरएफ की टीम के साथ फायर विभाग की टीम भी बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में लोगों की मदद के लिए पूरी तरह से लगी हुई है.

जिला अधिकारी का कहना है कि आगामी 72 घंटे में तेज बारिश की संभावना जताई जा रही है, जिसे लेकर प्रशासन अभी से पूरी तरह से अलर्ट पर है. उन्होंने बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में अनावश्यक रूप से लोगों को न जाने की अपील की है. साथ ही जिलाधिकारी ने यह भी कहा है कि बाढ़ प्रभावित लोगों को भोजन और जानवरों को चारा मुहैया कराने का काम किया जा रहा है.

ये भी पढ़ें: Rain In Delhi: दिल्ली में होने लगी झमाझम बारिश, लोगों के लिए फिर बढ़ी मुसीबत



नोएडा के डीएम डीएम मनीष कुमार वर्मा

नई दिल्ली/नोएडा: बाढ़ की स्थिति से जनपदवासियों को सुरक्षित रखने के लिए डीएम मनीष कुमार वर्मा ने एक वीडियो संदेश जारी किया है. उन्होंने लोगों से अपील करते हुए कहा कि यमुना नदी का जलस्तर कम हुआ है, लेकिन मौसम विभाग की तरफ से जानकारी दी गई है कि अगले 72 घंटों में अत्यधिक वर्षा होने की संभावना है, जिस कारण यमुना एवं हिंडन नदी का जलस्तर बढ़ सकता है. बाढ़ प्रभावित गांवों के लोग नदी में नहाने, तैरने या सेल्फी लेने का प्रयास न करें. यह जानलेवा हो सकता है.

ये भी पढ़ें: Delhi Flood: दिल्ली में अभी भी कई सड़कें जलमग्न, बारिश से बिगड़ सकते हैं हालात

जिलाधिकारी मनीष वर्मा ने कहा कि जनपदवासी अगले 72 घंटे अलर्ट मोड पर रहें. बाढ़ प्रभावित ग्रामों के लोग नदी में जाकर नहाने, तैरने या सेल्फी लेने का प्रयास न करें यह जानलेवा हो सकता है. जिलाधिकारी ने आम जनता को आश्वस्त किया है कि बाढ़ को लेकर घबराने की जरूरत नहीं है. प्रशासन हर संभव मदद देने के लिए तैयार है. एनडीआरएफ और एसडीआरएफ की टीम के साथ फायर विभाग की टीम भी बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में लोगों की मदद के लिए पूरी तरह से लगी हुई है.

जिला अधिकारी का कहना है कि आगामी 72 घंटे में तेज बारिश की संभावना जताई जा रही है, जिसे लेकर प्रशासन अभी से पूरी तरह से अलर्ट पर है. उन्होंने बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में अनावश्यक रूप से लोगों को न जाने की अपील की है. साथ ही जिलाधिकारी ने यह भी कहा है कि बाढ़ प्रभावित लोगों को भोजन और जानवरों को चारा मुहैया कराने का काम किया जा रहा है.

ये भी पढ़ें: Rain In Delhi: दिल्ली में होने लगी झमाझम बारिश, लोगों के लिए फिर बढ़ी मुसीबत



ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.