ETV Bharat / state

नोएडा: बाढ़ पीड़ितों की मदद में जुटा जिला प्रशासन, डीएम व पुलिस कमिश्नर ने किया छिजारसी गांव का निरीक्षण - DM Manish Kumar Verma

यमुना एवं हिंडन नदी में बढ़ते जलस्तर के मद्देनजर जिला पुलिस और प्रशासन बाढ़ पीड़ितों की सहायता में जुटा है. मंगलवार को डीएम व पुलिस कमिश्नर ने छिजारसी गांव का निरीक्षण दौरा किया और अधिकारियों को जरूरी दिशा-निर्देश दिए.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By

Published : Jul 25, 2023, 12:48 PM IST

डीएम मनीष कुमार वर्मा

नई दिल्ली/नोएडा: जनपद में यमुना एवं हिंडन नदी में बढ़ते जलस्तर को देखते हुए जिला एवं पुलिस प्रशासन के अधिकारी प्रभावित क्षेत्रों का दौरा कर रहे हैं. डीएम मनीष कुमार वर्मा एवं पुलिस कमिश्नर लक्ष्मी सिंह ने मंगलवार को हिंडन नदी से लगे ग्राम छिजारसी का निरीक्षण किया और ग्रामीणों से सुरक्षित स्थानों पर पहुंचने की अपील की. डीएम एवं पुलिस कमिश्नर ने संबंधित अधिकारियों को हिंडन नदी के जल स्तर पर पैनी नजर बनाए रखने के निर्देश दिए. बता दें मंगलवार को एक बार फिर हिंडन नदी का जल स्तर खतरे के निशान से ऊपर पहुंच गया है.

ये भी पढ़ें: Delhi Flood: हथनीकुंड बैराज से यमुना में छोड़ा गया 2 लाख क्यूसेक पानी, हाई अलर्ट पर केजरीवाल सरकार

डीएम एवं पुलिस कमिश्नर के नेतृत्व में जिला एवं पुलिस प्रशासन के अधिकारी यमुना एवं हिंडन नदी के जल प्रभावित क्षेत्रों में पहुंचकर लोगों को जागरूक करने में जुटे हैं. डीएम मनीष कुमार वर्मा, पुलिस कमिश्नर लक्ष्मी सिंह एवं अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व अतुल कुमार ने संयुक्त रूप से हिंडन नदी के समीप स्थित ग्राम छिजारसी पहुंचकर वहां स्थिति का जायजा लिया. हिंडन नदी का जलस्तर बढ़ने के कारण नदी का पानी गांव में भर गया है. अधिकारियों ने ग्रामीणों आश्वस्त किया कि उन्हें घबराने की जरूरत नहीं है. कहा कि जिला प्रशासन आपके साथ है. प्रशासन की तरफ से आपको हर संभव मदद उपलब्ध कराई जाएगी. िस दौरान अधिकारियों ने ग्रामीणों से सुरक्षित स्थानों पर जाने की अपील की.

जिलाधिकारी मनीष वर्मा ने निर्देश दिया है कि यमुना एवं हिंडन नदी से लगे क्षेत्रों के गांवों में निरंतर भ्रमण कर स्थिति पर पैनी नजर बनाए रखी जाए. जहां भी जलभराव की स्थिति बनती है, वहां से लोगों को रेस्क्यू कर सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया जाए और उनको सभी मूलभूत सुविधाएं, खानपान तथा स्वास्थ्य संबंधी सेवाएं उपलब्ध कराया जाए.

ये भी पढ़ें: Delhi Flood: अभी नहीं टला बाढ़ का खतरा, इन कारणों से फिर डूबेगी दिल्ली!

डीएम मनीष कुमार वर्मा

नई दिल्ली/नोएडा: जनपद में यमुना एवं हिंडन नदी में बढ़ते जलस्तर को देखते हुए जिला एवं पुलिस प्रशासन के अधिकारी प्रभावित क्षेत्रों का दौरा कर रहे हैं. डीएम मनीष कुमार वर्मा एवं पुलिस कमिश्नर लक्ष्मी सिंह ने मंगलवार को हिंडन नदी से लगे ग्राम छिजारसी का निरीक्षण किया और ग्रामीणों से सुरक्षित स्थानों पर पहुंचने की अपील की. डीएम एवं पुलिस कमिश्नर ने संबंधित अधिकारियों को हिंडन नदी के जल स्तर पर पैनी नजर बनाए रखने के निर्देश दिए. बता दें मंगलवार को एक बार फिर हिंडन नदी का जल स्तर खतरे के निशान से ऊपर पहुंच गया है.

ये भी पढ़ें: Delhi Flood: हथनीकुंड बैराज से यमुना में छोड़ा गया 2 लाख क्यूसेक पानी, हाई अलर्ट पर केजरीवाल सरकार

डीएम एवं पुलिस कमिश्नर के नेतृत्व में जिला एवं पुलिस प्रशासन के अधिकारी यमुना एवं हिंडन नदी के जल प्रभावित क्षेत्रों में पहुंचकर लोगों को जागरूक करने में जुटे हैं. डीएम मनीष कुमार वर्मा, पुलिस कमिश्नर लक्ष्मी सिंह एवं अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व अतुल कुमार ने संयुक्त रूप से हिंडन नदी के समीप स्थित ग्राम छिजारसी पहुंचकर वहां स्थिति का जायजा लिया. हिंडन नदी का जलस्तर बढ़ने के कारण नदी का पानी गांव में भर गया है. अधिकारियों ने ग्रामीणों आश्वस्त किया कि उन्हें घबराने की जरूरत नहीं है. कहा कि जिला प्रशासन आपके साथ है. प्रशासन की तरफ से आपको हर संभव मदद उपलब्ध कराई जाएगी. िस दौरान अधिकारियों ने ग्रामीणों से सुरक्षित स्थानों पर जाने की अपील की.

जिलाधिकारी मनीष वर्मा ने निर्देश दिया है कि यमुना एवं हिंडन नदी से लगे क्षेत्रों के गांवों में निरंतर भ्रमण कर स्थिति पर पैनी नजर बनाए रखी जाए. जहां भी जलभराव की स्थिति बनती है, वहां से लोगों को रेस्क्यू कर सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया जाए और उनको सभी मूलभूत सुविधाएं, खानपान तथा स्वास्थ्य संबंधी सेवाएं उपलब्ध कराया जाए.

ये भी पढ़ें: Delhi Flood: अभी नहीं टला बाढ़ का खतरा, इन कारणों से फिर डूबेगी दिल्ली!

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.