नई दिल्ली/नोएडा: नोएडा कमिश्नरेट में अपराध नियंत्रण के साथ साथ यातायात व्यवस्था को लेकर गंभीर है. जिसको लेकर कमिश्नर द्वारा यातायात व्यवस्था को सुधारने को लेकर लगातार आवश्यक दिशा निर्देश दिये जा रहे हैं. इसके अनुपालन में मंगलवार को पुलिस आयुक्त कार्यालय सेक्टर 108 में पुलिस उपायुक्त यातायात अनिल कुमार यादव ने यातायात पुलिसकर्मियों के साथ सम्मेलन व संवाद किया.
यातायात पुलिसकर्मियों को कमिश्नरेट में यातायात व्यवस्था दुरुस्त करने के संबंध में दिशा-निर्देश देते हुए उन्होंने कहा कि चौराहे के आसपास 100 मीटर तक कोई वाहन खड़ा नहीं होगा. इमरजेंसी स्थिति को छोड़कर ड्यूटी के वक्त मोबाइल फोन का प्रयोग नहीं किया जाएगा. आमजन से मृदु भाषा का प्रयोग करेंगे, यातायात उपनिरीक्षक आवश्यक रूप से बॉडीवार्न कैमरे का प्रयोग करेंगे, वाहनों पर अवैध पास, लाल-नीली बत्ती व हूटर-सायरन लगाने वाले चालकों के विरूद्ध, स्टंट करने वाले वाहनों तथा जिन वाहनों पर पेन्डिंग ई-चालान हैं उनके विरूद्ध नियमानुसार कार्रवाई करेंगे.
इसे भी पढ़ें: Adani Enterprises FPO : हिंडनबर्ग रिपोर्ट 'बेअसर', अडाणी का FPO हिट, फुली सब्सक्राइब्ड
इसके साथ ही पुलिस उपायुक्त यातायात ने सम्मेलन में उपस्थित सभी पुलिस कर्मियों से उनकी समस्याओं के संबंध में जानकारी ली. कर्मचारियों की समस्याओं के निराकरण हेतु सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देशित किया गया.
सम्मेलन में मैप्पल एप का दिया गया प्रशिक्षणः सम्मेलन में आए यातायातकर्मियों को मैप माई इंडिया के कर्मचारियों द्वारा मैप्पल एप का प्रशिक्षण दिया गया. प्रशिक्षण में यातायात कर्मियों को मैपल एप इंडिया टीम द्वारा बताया गया कि सभी पुलिसकर्मी मैप माई इंडिया ऐप को अपने मोबाइल में डाउनलोड करें. इस ऐप के माध्यम से सड़क दुघर्टना, इमरजेंसी हेल्प, रास्ते में होने वाली यातायात स्थिति के संबंध में पूरी जानकारी मिलेगी.
ये भी पढ़ें: Rules Changing from 1 February: फरवरी से होंगे ये बड़े बदलाव, जेब पर डालेंगे मोटा असर
इसे भी पढ़ें: Ramcharitmanas controversy: BJP विधायक ने चीफ जस्टिस को लिखा पत्र, बोले- स्वामी प्रसाद को फांसी हो