ETV Bharat / state

नोएडा: गोली लगने से घायल व्यक्ति की इलाज के दौरान मौत

थाना फेज 2 क्षेत्र के अंतर्गत होजरी कॉम्प्लेक्स के पास 25 फरवरी 2023 को दो अज्ञात बदमाशों ने मुन्ना पासवान पुत्र लाल साहब को काम से घर जाते वक्त गोली मार दी, जिनकी दो मार्च 2023 की रात इलाज के दौरान मौत हो गई. पुलिस का मानना है कि गोली चलाने वाला मृतक का जानने वाला होगा. किसी पुरानी रंजिश के चलते उसने इस घटना को अंजाम दिया गया होगा. सभी पहलुओं को ध्यान में रखकर मामले की जांच की जा रही है.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By

Published : Mar 3, 2023, 9:02 PM IST

एडिशनल डीसीपी सेंट्रल जोन डॉक्टर डॉ राजीव दीक्षित

नई दिल्ली/नोएडा: नोएडा के थाना फेज 2 क्षेत्र स्थित होजरी कंपलेक्स में कंपनी से काम खत्म कर घर जा रहे पति पत्नी पर 25 फरवरी को अज्ञात बाइक सवार बदमाशों ने फायरिंग की थी. जिसमें पति को गोली लगी. गंभीर हालत में उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया था. इलाज के दौरान गुरुवार रात उसकी मौत हो गई. इस संबंध में पुलिस की चार टीमें गठित कर आरोपियों की तलाश की जा रही है. पुलिस अधिकारियों का कहना है कि आरोपियों की पहचान करने के लिए क्षेत्र में लगे सीसीटीवी कैमरे को भी खंगाला जा रहा है.

ये भी पढ़ेंः नोएडा में सेक्स रैकेट चलाने वाली महिला गिरफ्तार, दो लड़कियों को किया गया रेस्क्यू


25 फरवरी 2023 को थाना फेज 2 क्षेत्र के अंतर्गत होजरी कॉम्प्लेक्स के पास दो अज्ञात बदमाशों ने मुन्ना पासवान पुत्र लाल साहब को काम से घर जाते वक्त गोली मार दी, जिनकी इलाज के दौरान दो मार्च 2023 की रात मौत हो गई. पुलिस का मानना है कि गोली चलाने वाला मृतक का जानने वाला होगा. किसी पुरानी रंजिश के चलते उसने इस घटना को अंजाम दिया गया होगा. सभी पहलुओं को ध्यान में रखकर मामले की जांच की जा रही है.


घटना के संबंध में जानकारी देते हुए एडिशनल डीसीपी सेंट्रल जोन डॉक्टर डॉ राजीव दीक्षित ने बताया कि मामले में थाना फेस 2 में मुकदमा दर्ज है. घटना के खुलासे के लिए 4 टीमों का गठन किया गया है. जल्द घटना का खुलासा कर अभियुक्तों की गिरफ्तारी की जाएगी. उन्होंने बताया कि इलेक्ट्रॉनिक सर्विलांस की मदद से उस क्षेत्र के डंप मोबाइल नंबरों को भी ट्रेस किया जा रहा. घटना के संबंध में बनाई गई टीम लगातार दबिश दे रही है. साथ ही कई संदिग्ध लोगों से पूछताछ भी की जा रही है.

ये भी पढ़ेंः Cow Shelter Closed: बसई दारापुर में गाय का तबेला बंद, वेस्ट जोन DC की कार्रवाई



एडिशनल डीसीपी सेंट्रल जोन डॉक्टर डॉ राजीव दीक्षित

नई दिल्ली/नोएडा: नोएडा के थाना फेज 2 क्षेत्र स्थित होजरी कंपलेक्स में कंपनी से काम खत्म कर घर जा रहे पति पत्नी पर 25 फरवरी को अज्ञात बाइक सवार बदमाशों ने फायरिंग की थी. जिसमें पति को गोली लगी. गंभीर हालत में उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया था. इलाज के दौरान गुरुवार रात उसकी मौत हो गई. इस संबंध में पुलिस की चार टीमें गठित कर आरोपियों की तलाश की जा रही है. पुलिस अधिकारियों का कहना है कि आरोपियों की पहचान करने के लिए क्षेत्र में लगे सीसीटीवी कैमरे को भी खंगाला जा रहा है.

ये भी पढ़ेंः नोएडा में सेक्स रैकेट चलाने वाली महिला गिरफ्तार, दो लड़कियों को किया गया रेस्क्यू


25 फरवरी 2023 को थाना फेज 2 क्षेत्र के अंतर्गत होजरी कॉम्प्लेक्स के पास दो अज्ञात बदमाशों ने मुन्ना पासवान पुत्र लाल साहब को काम से घर जाते वक्त गोली मार दी, जिनकी इलाज के दौरान दो मार्च 2023 की रात मौत हो गई. पुलिस का मानना है कि गोली चलाने वाला मृतक का जानने वाला होगा. किसी पुरानी रंजिश के चलते उसने इस घटना को अंजाम दिया गया होगा. सभी पहलुओं को ध्यान में रखकर मामले की जांच की जा रही है.


घटना के संबंध में जानकारी देते हुए एडिशनल डीसीपी सेंट्रल जोन डॉक्टर डॉ राजीव दीक्षित ने बताया कि मामले में थाना फेस 2 में मुकदमा दर्ज है. घटना के खुलासे के लिए 4 टीमों का गठन किया गया है. जल्द घटना का खुलासा कर अभियुक्तों की गिरफ्तारी की जाएगी. उन्होंने बताया कि इलेक्ट्रॉनिक सर्विलांस की मदद से उस क्षेत्र के डंप मोबाइल नंबरों को भी ट्रेस किया जा रहा. घटना के संबंध में बनाई गई टीम लगातार दबिश दे रही है. साथ ही कई संदिग्ध लोगों से पूछताछ भी की जा रही है.

ये भी पढ़ेंः Cow Shelter Closed: बसई दारापुर में गाय का तबेला बंद, वेस्ट जोन DC की कार्रवाई



ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.