नई दिल्ली/नोएडा: घरों में चोरी करने वाले एक गैंग का नोएडा की थाना सेक्टर 39 पुलिस ने भंडाफोड़ किया है. इस गैंग के 5 सदस्य थाना क्षेत्र के सदरपुर के पास से रविवार को गिरफ्तार किये गए हैं. पुलिस ने चोरों के कब्जे से भारी मात्रा में चोरी के मोबाइल फोन, आभूषण व चोरी की एक एक्टिवा स्कूटी बरामद किया है.
थाना सेक्टर-39 नोएडा पुलिस द्वारा रविवार को गोपनीय सूचना के आधार पर निर्माणाधीन गोदरेज अपार्टमेन्ट के सामने सदरपुर गांव की तरफ जाने वाली सड़क से 5 चोरों आकिल उर्फ अनीश, आरिफ, फिरोज खान, रिक्की और अमित कुमार को मौके से गिरफ्तार किया गया है. आरोपियों के कब्जे से चोरी के मोबाइल फोन, सोने चांदी के आभूषण और एक एक्टिवा स्कूटी बरामद किया गया.
ये भी पढ़ें: Wrestlers Protest: रॉबर्ट वाड्रा ने पहलवानों को दिया समर्थन, कहा- पहलवानों के मन की बात नहीं सुनी जा रही
एडीसीपी नोएडा शक्ति मोहन अवस्थी ने बताया कि सभी आरोपी शातिर किस्म के चोर हैं, जो रात को मकानों में घुसकर मोबाइल, जेवरात, नगदी व सामान चोरी करते हैं. आरोपियों द्वारा थाना सेक्टर-39 क्षेत्र के अंतर्गत कुछ दिन पूर्व चोरी की घटनाओं को अंजाम दिया गया था, जिसमें उन्होंने 4 मोबाइल फोन व दो बिछुए, दो चाँदी की अंगूठी चोरी किये थे.
थाना सेक्टर-39 पुलिस द्वारा घटनाओं के शीघ्र खुलासे के लिए टीमों का गठन किया गया. गठित टीम द्वारा इलेक्ट्रॉनिक सर्विलांस के माध्यम से डाटा एकत्र किया गया. आस-पास के क़रीब 50 सीसीटीवी कैमरों की फुटेज चेक की गई. बीट पुलिसिंग के माध्यम से लोकल इंटेलिजेंस से जानकारी लेते हुए संदिग्ध व्यक्तियों और वाहनों की चेकिंग की गई, पुराने अपराधियों का डोजियर चेक किया गया.
इलेक्ट्रॉनिक सर्विलांस टीम व मैनुअल इंटेलीजेंस व गोपनीय सूचना के आधार पर घटनाओं का खुलासा करते हुए आरोपियों को गिरफ्तार किया गया. जिनके कब्जे से 43 चोरी के मोबाइल फोन, आभूषण व एक एक्टिवा स्कूटी बरामद किया गया. आरोपियों के आपराधिक इतिहास के बारे में अन्य थानों से जानकारी की जा रही है.
ये भी पढ़ें: Mega PTM in Delhi: त्रिलोकपुरी के निगम स्कूल स्कूल पहुंची आतिशी, कहा- एमसीडी के स्कूलों में भी शिक्षा क्रांति