ETV Bharat / state

Free Metro Travel: यात्रियों को 10 दिन मुफ्त यात्रा की सुविधा देगा NMRC, जानिए कैसे - noida free metro card

नोएडा मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन 10 दिनों के लिए यात्रियों को मुफ्त यात्रा की सुविधा देने जा रहा है. इसके लिए कैंप लगाकर मुफ्त स्मार्ट कार्ड दिया जाएगा, जिससे लोग 10 दिनों तक फ्री में मेट्रो से यात्रा कर सकेंगे.

noida metro rail corporation
noida metro rail corporation
author img

By

Published : Jan 19, 2023, 11:21 AM IST

नई दिल्ली/नोएडा: अगर आप मेट्रो का सफर करते हैं तो आपके लिए खुशखबरी है. नोएडा मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन द्वारा भारत की आजादी के 75 साल पूरे होने पर, आजादी का अमृत महोत्सव मनाते हुए 10 दिनों के लिए कैंप लगाकर मुफ्त मेट्रो कार्ड देने का निर्णय लिया गया है. इससे लोग 10 दिनों तक मुफ्त में यात्रा कर सकेंगे. इस कार्ड का नाम सिटी वन होगा, जो बिना किसी लागत के प्राप्त किया जा सकता है. इसके माध्यम से लोग मेट्रो में मुफ्त में सफर कर सकते हैं. यह जानकारी एनएमआरसी की प्रबंध निदेशक रितु माहेश्वरी ने दी.

इसके अलावा, एनएमआरसी 26 जनवरी 2023 को 'आजादी का अमृत महोत्सव' भारत की आजादी के 75 साल और एक्वालाइन के सफल व्यावसायिक संचालन की चौथी वर्षगांठ मना रहा है. इस मौके पर नोएडा मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन की तरफ से 10 दिन का स्मार्ट कार्ड नि:शुल्क जारी करने का निर्णय लिया गया है, जिससे यात्री निःशुल्क यात्रा कर सकेंगे.

यह भी पढ़ें-नोएडा : मेट्रो कार्ड में होंगे 50 रुपये तभी मिलेगी एंट्री

एनएमआरसी की प्रबंध निदेशक रितु माहेश्वरी ने कहा कि, इस अवसर पर नोएडा मेट्रो रेल कॉरपोरेशन (एनएमआरसी) स्मार्ट कार्ड नि:शुल्क जारी करने के लिए एक विशेष शिविर भी आयोजित करेगा. शिविर का आयोजन भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) के सहयोग से किया जा रहा है. इस अभियान में एनएमआरसी, मेट्रो स्टेशनों पर 26 जनवरी 2023 से 4 फरवरी 2023 (दस दिन) तक SBI को-ब्रांडेड 'CITY1' कार्ड बिना किसी लागत प्रदान करेगा. उन्होंने कहा कि, हम यात्रियों से इस अभियान में सक्रिय रूप से भाग लेने और अभियान का अधिकतम लाभ उठाने का अनुरोध करते हैं. इससे डिजिटल इंडिया अभियान को भी बढ़ावा मिलेगा और कार्ड के उपयोग में वृद्धि होगी.

यह भी पढ़ें-नोएडा में मेट्रो के आगे कूदा नाबालिग, इलाज के दौरान गई जान

नई दिल्ली/नोएडा: अगर आप मेट्रो का सफर करते हैं तो आपके लिए खुशखबरी है. नोएडा मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन द्वारा भारत की आजादी के 75 साल पूरे होने पर, आजादी का अमृत महोत्सव मनाते हुए 10 दिनों के लिए कैंप लगाकर मुफ्त मेट्रो कार्ड देने का निर्णय लिया गया है. इससे लोग 10 दिनों तक मुफ्त में यात्रा कर सकेंगे. इस कार्ड का नाम सिटी वन होगा, जो बिना किसी लागत के प्राप्त किया जा सकता है. इसके माध्यम से लोग मेट्रो में मुफ्त में सफर कर सकते हैं. यह जानकारी एनएमआरसी की प्रबंध निदेशक रितु माहेश्वरी ने दी.

इसके अलावा, एनएमआरसी 26 जनवरी 2023 को 'आजादी का अमृत महोत्सव' भारत की आजादी के 75 साल और एक्वालाइन के सफल व्यावसायिक संचालन की चौथी वर्षगांठ मना रहा है. इस मौके पर नोएडा मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन की तरफ से 10 दिन का स्मार्ट कार्ड नि:शुल्क जारी करने का निर्णय लिया गया है, जिससे यात्री निःशुल्क यात्रा कर सकेंगे.

यह भी पढ़ें-नोएडा : मेट्रो कार्ड में होंगे 50 रुपये तभी मिलेगी एंट्री

एनएमआरसी की प्रबंध निदेशक रितु माहेश्वरी ने कहा कि, इस अवसर पर नोएडा मेट्रो रेल कॉरपोरेशन (एनएमआरसी) स्मार्ट कार्ड नि:शुल्क जारी करने के लिए एक विशेष शिविर भी आयोजित करेगा. शिविर का आयोजन भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) के सहयोग से किया जा रहा है. इस अभियान में एनएमआरसी, मेट्रो स्टेशनों पर 26 जनवरी 2023 से 4 फरवरी 2023 (दस दिन) तक SBI को-ब्रांडेड 'CITY1' कार्ड बिना किसी लागत प्रदान करेगा. उन्होंने कहा कि, हम यात्रियों से इस अभियान में सक्रिय रूप से भाग लेने और अभियान का अधिकतम लाभ उठाने का अनुरोध करते हैं. इससे डिजिटल इंडिया अभियान को भी बढ़ावा मिलेगा और कार्ड के उपयोग में वृद्धि होगी.

यह भी पढ़ें-नोएडा में मेट्रो के आगे कूदा नाबालिग, इलाज के दौरान गई जान

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.