नई दिल्लीः दिल्ली के जंगपुरा इलाके में हुई करोड़ों की ज्वेलरी चोरी मामले में गिरफ्तार लोकेश श्रीवास को लेकर नए खुलासे हो रहे हैं. अब जांच में यह सामने आया है कि वह आदतन चोर है और अक्सर ज्वेलरी शोरूम में चोरी की वारदात को अंजाम देता था. चोरी की इस आदत से उसकी पत्नी, बच्चे और परिजन भी परेशान रहते थे, क्योंकि इस वजह से उसके घर पर पुलिस की टीम अक्सर उसकी तलाश में पहुंचती रहती थी.
आरोपी लोकेश के बारे में जानकारी सामने आई है कि वह शादीशुदा है और उसके दो बच्चे भी हैं, लेकिन उसकी इस आदत से उसकी पत्नी काफी परेशान रहती थी. इस कारण उसकी पत्नी और उसके बच्चे लोकेश से अलग रहते थे. लोकेश घर पर बमुश्किल जाता था. उसकी पत्नी अपना घर चलाने के लिए ब्यूटी पार्लर का काम करती है. उसकी पत्नी का कहना है कि पुलिस इसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई करे.
पुलिस जांच में सामने आया है कि लोकेश चोरी की इस वारदात को अंजाम देने के लिए पहले दुकान की कई बार रेकी किया. फिर 24 सितंबर को वारदात को अंजाम देने के लिए शोरूम में दाखिल हुआ. लोकेश करीब 24 घंटे तक शोरूम के अंदर रहा था और वारदात को अंजाम देकर 25 सितंबर की रात बाहर निकल आया. इसके बाद वह अपना फोन बंद कर दिल्ली से फरार हो गया. जांच में यह भी सामने आया है कि उसने चोरी की वारदात को अंजाम देने के लिए कटर मशीन दिल्ली के जीबी रोड से 1300 रुपये में खरीदा था और इसी कटर मशीन की मदद से उसने दीवार काटी थी. उसने चांदनी चौक से 100 रुपये में हथौड़ा खरीदा था. साथ ही स्क्रू ड्राइव वह अपने साथ छत्तीसगढ़ स्थित घर से लाया था. साथ ही अभी तक की जांच में यह सामने आया है कि इस शातिर चोर ने अकेले ही जंगपुरा में चोरी की पूरी वारदात को अंजाम दिया है.
बता दें, दिल्ली के हजरत निजामुद्दीन थाने में दिल्ली पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है. लोकेश की गिरफ्तारी छत्तीसगढ़ पुलिस ने की. दिल्ली पुलिस की टीम छत्तीसगढ़ पहुंची और लोकेश को जंगपुरा चोरी मामले में गिरफ्तार किया. हालांकि अभी तक दिल्ली पुलिस को लोकेश की कस्टडी नहीं मिल सकी है. वह अभी छत्तीसगढ़ पुलिस की रिमांड पर है. वह छत्तीसगढ़ में भी चोरी की वारदात में शामिल रहा है.
ये भी पढ़ेंः
जंगपुरा ज्वेलरी शोरूम में चोरी के बाद भोगल में दुकानों के स्टाफ का पुलिस वेरिफिकेशन शुरू