नई दिल्ली: राजधानी में मामूली बात चाकू मारने की घटना सामने आई है. बताया गया कि बुजुर्ग को बॉल लगने पर उन्होंने बच्चे को डांट दिया था. इस पर पड़ोसियों के बीच मारपीट हुई और बुजुर्ग के बेटे पर चाकुओं से हमला किया गया, जिसके बाद घायल को जग प्रवेश अस्पताल में दाखिल कराया गया. घटना न्यू उस्मानपुर थाना क्षेत्र के साउथ गामरी इलाके में हुई. पुलिस ने हत्या के प्रयास का मामला दर्ज कर तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है.
उत्तर पूर्वी दिल्ली के डीसीपी डॉक्टर जॉय टिर्की ने सोमवार को बताया कि, शनिवार रात तकरीबन 8 बजे उस्मानपुर थाना क्षेत्र के साउथ गामरी में रहने वाले बुजुर्ग महेश, अपने घर के बाहर बैठे थे. तभी वहां खेल रहे बच्चे की बॉल उन्हे लग गई, जिसपर उन्होंने
बच्चे को डांट दिया. इसका बता जब बच्चे के परिजनों को लगा तो वे घर से बाहर आए बुजुर्ग से बहस करने लगे. देखते ही देखते कहासुनी मारपीट में तब्दील हो गई.
यह भी पढ़ें-Delhi Crime: महिला की चाकू मारकर हत्या, 6 माह पहले अपने से 40 साल बड़े चार्टर्ड अकाउंटेंट से की थी शादी
बुजुर्ग के बेटे पुनीत का आरोप है कि पड़ोस में रहने वाले रजनीश, बृजेश और सोनू ने उसपर चाकू से हमला किया, जिससे उसके गर्दन और हाथों में गंभीर चोटें आईं. उसने यह भी कहा कि आरोपियों का इरादा उसकी हत्या करने का था. मामले में पीड़ित की शिकायत पर न्यू उस्मानपुर थाने की पुलिस ने आरोपियों के ठिकाने पर छापेमारी कर रजनीश (34), बृजेश कश्यप (44) और सोनू (18) सोनू को गिरफ्तार कर लिया. डीसीपी ने बताया कि मामले में आरोपियों से पूछताछ की जा रही है ताकि मारपीट में शामिल अन्य आरोपियों का पता चल सके.
यह भी पढ़ें-नोएडा: हथियारबंद बदमाश से भिड़ी महिला, महिला की बहादुरी का देखें वीडियो