नई दिल्ली/गाजियाबाद: गाजियाबाद में नगर निकाय चुनाव होने में हफ्ते भर का वक्त बाकी रह गया है. ऐसे में तमाम राजनीतिक पार्टियां जनसमर्थन हासिल करने में जुटी नजर आ रही है. इसी कड़ी में कांग्रेस के पश्चिमी उत्तर प्रदेश के प्रांतीय अध्यक्ष और पूर्व मंत्री नसीमुद्दीन सिद्दीकी बुधवार को गाजियाबाद के दौरे पर रहे. इस दौरान उन्होंने कांग्रेस पार्टी के पदाधिकारियों के साथ कांग्रेस महापौर प्रत्याशी पुष्पा रावत के कार्यालय पर बैठक की और उन्हें जीत का मंत्र दिया. साथ ही गाजियाबाद में पार्टी के स्थानीय नेताओं और कार्यकर्ताओं द्वारा किए जा रहे चुनाव प्रचार की रिपोर्ट भी ली.
मीडिया से बातचीत के दौरान कांग्रेस नेता नसीमुद्दीन सिद्दीकी ने कहा कि महापौर प्रत्याशी पुष्पा रावत, भारी मतों के साथ जीत दर्ज करेंगी. कांग्रेस के नेता और कार्यकर्ता महानगर में लोगों के बीच जाकर जनसंपर्क कर रहे हैं और उन्हें बता रहे हैं कि कांग्रेस का मेयर बनने के बाद हाउस टैक्स पूरी तरह से माफ होगा. साथ ही महानगर में सफाई व्यवस्था बेहतर होगी और विकास होगा. कांग्रेस नेता ने कहा कि वे लोगों के बीच जा रहे हैं और उन्हें लोगों से बहुत सम्मान मिल रहा है. इससे यह पता चलता है कि लोगों के मन में कांग्रेस को लेकर कितना प्रेम है. जनता का प्यार देखकर पूरा विश्वास हो गया है कि चुनाव में कांग्रेस प्रत्याशी पुष्पा रावत की ही जीत होगी.
उन्होंने कहा कि जिस तरीके से दो दिन से मैंने गाजियाबाद के नगर निगम वार्डों में कांग्रेस प्रत्याशियों के समर्थन में बैठकों और नुक्कड़ सभाओं को संबोधित किया है, लोगों से मिलने के बाद मुझे यह महसूस हुआ कि गाजियाबाद नगर निगम चुनाव में कांग्रेस चमत्कारिक परिणाम देने में कामयाब होगी. भाजपा सिर्फ झूठे वादे करती है. गाजियाबाद दिल्ली के इतना नजदीक होकर भी विकास से बहुत दूर है. जनता के आशीर्वाद से हमारा मेयर यहां से जीता तो कांग्रेस दिखाएगी की विकास क्या होता है.
यह भी पढ़ें-गाजियाबाद: मिट्टी का तेल छिड़ककर बसपा प्रभारी के कार्यालय पहुंचा युवक, लगाए गंभीर आरोप
कांग्रेस के मीडिया प्रभारी आशुतोष गुप्ता से मिली जानकारी के मुताबिक, उत्तर प्रदेश में पहले चरण का नगर निकाय चुनाव समाप्त होने के बाद कई बड़े ने कई बड़े नेता भी पुष्पा रावत के समर्थन में चुनाव प्रचार में उतरेंगे. 5 मई से चुनाव प्रचार और तेज होगा. हालांकि कांग्रेस की महानगर इकाई द्वारा अभी स्पष्ट नहीं किया गया है कि कांग्रेस के कौन से बड़े चेहरे चुनाव प्रचार में उतरेंगे.
यह भी पढ़ें-UP Nikay Chunav: दादरी नगरपालिका सीट को लेकर BJP में बगावत, बढ़ी मुश्किलें