नई दिल्ली: उत्तर पूर्वी दिल्ली की नंद नगरी थाना पुलिस ने मुठभेड़ के दौरान एक शातिर अपराधी को गिरफ्तार कर लिया हैं. जिस पर आधा दर्जन से अधिक हत्या का प्रयास जैसे संगीन मामले दर्ज हैं. लंबे समय से पुलिस को इसकी तलाश थी. 3 जून को नंदनगरी में एक आरटीआई एक्टिविस्ट पर हुए हमले में प्रशांत जिंदल मुख्य आरोपी था.
पुलिस के हाथ ऐसे लगा आरोपी
जानकारी के मुताबिक बीती मंगलवार रात को एसीपी नंद नगरी की क्रैक टीम की अगुवाई कर रहे एएसआई अकील को आरोपी प्रशांत जिंदल के विषय में गुप्त जानकारी मिली थी. जिसके बाद पुलिस ने नंद नगरी में ट्रैप लगाकर आरोपी प्रशांत जिंदल को गिरफ्तार करने की कोशिश की. प्रशांत ने वहां से भागने की कोशिश की और अपने पास मौजूद पिस्टल से पुलिस पर दो राउंड फायरिंग भी की. जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने आरोपी प्रशांत के पैर में गोली मारी, जिसके बाद उसे गिरफ्तार कर लिया गया.
3 जून को दिया वारदात को अंजाम
आरोपी प्रशांत ने 3 जून को नंद नगरी के आरटीआई एक्टिविस्ट पर कई राउंड गोलियां चलाई थी. आरटीआई एक्टिविस्ट नरेश कुमार को 3 गोलियों लगी थी, जबकि अन्य पीड़ित प्रमोद को एक गोली लगी थी. इस मामले में आरोपी प्रशांत के खिलाफ नामजद रिपोर्ट दर्ज की गई थी. हालांकि इसके अलावा भी प्रशांत पर धारा 307 के तहत कई संगीन मुकदमे दर्ज हैं.