ETV Bharat / state

Crime in Ghaziabad: गर्लफ्रेंड के पास महंगा मोबाइल देख डिलीवरी बॉय बन गया कातिल, जानें पूरा मामला

गाजियाबाद में व्यक्ति की हत्या का मामला पुलिस ने सुलझा लिया है. आरोपी ने पूछताछ में जो पूरी घटना का खुलासा किया कि उसने कैसे और क्यों हत्या को अंजाम दिया.

Case of murder of young man solved
Case of murder of young man solved
author img

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Oct 14, 2023, 10:33 PM IST

Updated : Oct 14, 2023, 10:56 PM IST

रवि कुमार सिंह, एसीपी

नई दिल्ली/गाजियाबाद: गाजियाबाद में बीते 10 अक्टूबर को नंदग्राम इलाके में पुलिस को एक व्यक्ति की लाश मिली थी, जिसके बारे में पुलिस जांच पड़ताल कर रही थी. वहीं एक व्यक्ति ने अपने भाई की गुमशुदगी की शिकायत दर्ज कराई थी. दोनों मामलों के तार जुड़ते देख पुलिस ने उसे बुलाकर मृतक की शिनाख्त कराई, जिसमें उसने बताया कि मृतक उसका भाई सूरज है.

इसके बाद मामले में चार टीमें गठित कर जांच शुरू की गई थी. अब जाकर मामले में खुलासा हुआ है. पुलिस ने पड़ताल करते हुए सीसीटीवी फुटेज और सर्विलांस के आधार पर प्रशांत नामक व्यक्ति को गिरफ्तार किया, जिसके बाद उसने सारा सच बताया. आरोपी ने कहा कि वह एक फूड डिलीवरी कंपनी में डिलीवरी बॉय का काम करता है. उसने सूरज से मोबाइल छीनने का प्रयास किया था, लेकिन जब सूरज ने इसका विरोध किया तो उसने सूरज की पीट-पीटकर हत्या कर दी थी.

उसने कहा कि वह अपनी नौकरी से ठीक-ठाक कमा लेता है, लेकिन लालच ने उसे ऐसा करने पर मजबूर किया. घटना के वक्त वह नशे में था. मृतक सूरज भी पूर्व में एक डिलीवरी ऐप में काम करता था. वह नंदग्राम इलाके का रहने वाला है. उसने यह भी बताया कि घटना के समय सूरज भी नशे में था, जिसे देखकर उसने मोबाइल छीनने का प्रयास तिया था. उसने बताया कि गर्लफ्रेंड के पास महंगा मोबाइल देखने का बाद उसे भी महंगा फोन चाहिए था, जिसके चलते उसने हत्या को अंजाम दे दिया. पुलिस अब मामले में आगे की कार्रवाई कर रही है.

यह भी पढ़ें-Unsafe Delhi: क्राइम कैपिटल दिल्ली में थम नहीं रहा वारदात, 7 दिनों में 8 मर्डर, 80 लाख से ज्यादा की लूट!

यह भी पढ़ें-नोएडा में सड़क किनारे गंभीर हालत में पड़े युवक की मौत, जांच में जुटी पुलिस

रवि कुमार सिंह, एसीपी

नई दिल्ली/गाजियाबाद: गाजियाबाद में बीते 10 अक्टूबर को नंदग्राम इलाके में पुलिस को एक व्यक्ति की लाश मिली थी, जिसके बारे में पुलिस जांच पड़ताल कर रही थी. वहीं एक व्यक्ति ने अपने भाई की गुमशुदगी की शिकायत दर्ज कराई थी. दोनों मामलों के तार जुड़ते देख पुलिस ने उसे बुलाकर मृतक की शिनाख्त कराई, जिसमें उसने बताया कि मृतक उसका भाई सूरज है.

इसके बाद मामले में चार टीमें गठित कर जांच शुरू की गई थी. अब जाकर मामले में खुलासा हुआ है. पुलिस ने पड़ताल करते हुए सीसीटीवी फुटेज और सर्विलांस के आधार पर प्रशांत नामक व्यक्ति को गिरफ्तार किया, जिसके बाद उसने सारा सच बताया. आरोपी ने कहा कि वह एक फूड डिलीवरी कंपनी में डिलीवरी बॉय का काम करता है. उसने सूरज से मोबाइल छीनने का प्रयास किया था, लेकिन जब सूरज ने इसका विरोध किया तो उसने सूरज की पीट-पीटकर हत्या कर दी थी.

उसने कहा कि वह अपनी नौकरी से ठीक-ठाक कमा लेता है, लेकिन लालच ने उसे ऐसा करने पर मजबूर किया. घटना के वक्त वह नशे में था. मृतक सूरज भी पूर्व में एक डिलीवरी ऐप में काम करता था. वह नंदग्राम इलाके का रहने वाला है. उसने यह भी बताया कि घटना के समय सूरज भी नशे में था, जिसे देखकर उसने मोबाइल छीनने का प्रयास तिया था. उसने बताया कि गर्लफ्रेंड के पास महंगा मोबाइल देखने का बाद उसे भी महंगा फोन चाहिए था, जिसके चलते उसने हत्या को अंजाम दे दिया. पुलिस अब मामले में आगे की कार्रवाई कर रही है.

यह भी पढ़ें-Unsafe Delhi: क्राइम कैपिटल दिल्ली में थम नहीं रहा वारदात, 7 दिनों में 8 मर्डर, 80 लाख से ज्यादा की लूट!

यह भी पढ़ें-नोएडा में सड़क किनारे गंभीर हालत में पड़े युवक की मौत, जांच में जुटी पुलिस

Last Updated : Oct 14, 2023, 10:56 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.