ETV Bharat / state

गौतमबुद्ध नगर : नगर पालिका व नगर पंचायतों के लिए होंगे निकाय चुनाव, जानें नए आंकड़े - 5 town panchayats in gautam buddha nagar

गौतमबुद्ध नगर में निकाय चुनाव (Municipal Election Gautam Budh Nagar) को लेकर सुगबुगाहट तेज हो गई है जिसकी तारीख जल्दी ही घोषित की जा सकती है. इन चुनावों को लेकर क्या हैं नए आंकड़े, आइए जानते हैं.

Municipal Election Gautam Budh Nagar
Municipal Election Gautam Budh Nagar
author img

By

Published : Dec 6, 2022, 2:38 PM IST

नई दिल्ली/ग्रेटर नोएडा: गौतमबुद्ध नगर में 5 नगर पंचायत व एक नगर पालिका है जिनमें निकाय चुनाव होने (Municipal Election Gautam Budh Nagar) हैं. इसमें आरक्षण की सूची जारी होने के बाद जल्द ही चुनाव की तारीख का भी ऐलान हो जाएगा. इसे लेकर जिला प्रशासन ने मतदाताओं की सूची पहले से ही तैयार कर ली है.

गौतमबुद्ध नगर में दादरी नगर पालिका के साथ 5 नगर पंचायत दनकौर, बिलासपुर, जेवर, जहांगीरपुर और रबूपुरा में निकाय चुनाव होने हैं. आरक्षण सूची जारी होने के बाद दादरी नगर पालिका के समीकरण बदल गए हैं. दादरी नगर पालिका के अध्यक्ष पद की सीट जहां पिछले दो बार से सामान्य जाति के लिए आरक्षित थी तो वहीं इस बार यह सीट ओबीसी के लिए आरक्षित कर दी गई है. इतना ही नहीं आरक्षण सूची ने जिले की पांचों नगर पंचायतों बिलासपुर, दनकौर, रबूपुरा, जेवर और जहांगीरपुर नगर पंचायतों के अध्‍यक्ष पदों के चुनाव के समकीरण भी पूरी तरह से बदल दिए हैं.

इस बार जारी हुई आरक्षण सूची के अनुसार, बिलासपुर नगर पंचायत की सीट अन्‍य पिछड़ा वर्ग के लिए, दनकौर नगर पंचायत सीट अनुसूचित जाति के लिए, रबूपुरा नगर पंचायत सीट सामान्‍य वर्ग की महिला के लिए, जेवर नगर पंचायत सीट अन्‍य पिछड़ा वर्ग की महिला के लिए और जहांगीरपुर नगर पंचायत सीट सामान्‍य वर्ग की महिला के लिए आरक्षित की गई है. इस आरक्षण सूची ने नगर कई लोगों के अरमानों पर पानी फेर दिया है. वहीं कुछ लोगों के लिए आरक्षण सूची उम्‍मीद की किरण लेकर आई है.

6 अध्यक्ष व 84 वार्ड सदस्यों के लिए होगा मतदान: आंकड़ों की बात की जाए तो दादरी नगर पालिका में 25 वार्ड हैं, जिनमें 94,418 मतदाता अपने मत का प्रयोग करेंगे. वहीं नगर पंचायत दनकौर में 11 वार्ड हैं, जिसमें 12,975 मतदाता हैं. इसके अलावा नगर पंचायत बिलासपुर में 10 वार्ड हैं जिनमें 9,136 मतदाता है. उधर नगर पंचायत जेवर में 16 वार्ड हैं जिनमें 27,668 मतदाता हैं एवं नगर पंचायत जहांगीरपुर में 10 वार्ड हैं, जिनमें 9,302 मतदाता हैं. इसमें रबूपुरा नगर पंचायत में 12 वार्ड हैं जिनमें 14,050 मतदाता हैं. इस बार के निकाय चुनाव में जिले में नगर पंचायत और नगर पालिका को मिलाकर 6 अध्यक्ष और 84 वार्ड सदस्यों को चुनने के लिए 1,67,549 मतदाता अपने मत का प्रयोग करेंगे.

यह भी पढ़ें-एग्जिट पोल पर बोले सीएम अरविंद केजरीवाल, उम्मीद है ऐसे ही नतीजे आएंगे

मतदाताओं की सूची हुई जारी: निकाय चुनाव के लिए प्रशासन ने मतदाताओं की सूची तैयार कर ली है जिसमें दादरी नगर पालिका में सर्वाधिक 14,124 मतदाता सूची में बढ़े हैं. वहीं दूसरी तरफ नगर पंचायत जहांगीरपुर में सबसे कम 815 मतदाताओं का नाम सूची में शामिल किया गया है. चुनाव के लिए मतदाता सूची को अंतिम रूप दे दिया गया है और अब इस सूची में नए नाम शामिल नहीं हो पाएंगे. इसके लिए प्रशासन ने अपनी सूची जारी कर दी है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

नई दिल्ली/ग्रेटर नोएडा: गौतमबुद्ध नगर में 5 नगर पंचायत व एक नगर पालिका है जिनमें निकाय चुनाव होने (Municipal Election Gautam Budh Nagar) हैं. इसमें आरक्षण की सूची जारी होने के बाद जल्द ही चुनाव की तारीख का भी ऐलान हो जाएगा. इसे लेकर जिला प्रशासन ने मतदाताओं की सूची पहले से ही तैयार कर ली है.

गौतमबुद्ध नगर में दादरी नगर पालिका के साथ 5 नगर पंचायत दनकौर, बिलासपुर, जेवर, जहांगीरपुर और रबूपुरा में निकाय चुनाव होने हैं. आरक्षण सूची जारी होने के बाद दादरी नगर पालिका के समीकरण बदल गए हैं. दादरी नगर पालिका के अध्यक्ष पद की सीट जहां पिछले दो बार से सामान्य जाति के लिए आरक्षित थी तो वहीं इस बार यह सीट ओबीसी के लिए आरक्षित कर दी गई है. इतना ही नहीं आरक्षण सूची ने जिले की पांचों नगर पंचायतों बिलासपुर, दनकौर, रबूपुरा, जेवर और जहांगीरपुर नगर पंचायतों के अध्‍यक्ष पदों के चुनाव के समकीरण भी पूरी तरह से बदल दिए हैं.

इस बार जारी हुई आरक्षण सूची के अनुसार, बिलासपुर नगर पंचायत की सीट अन्‍य पिछड़ा वर्ग के लिए, दनकौर नगर पंचायत सीट अनुसूचित जाति के लिए, रबूपुरा नगर पंचायत सीट सामान्‍य वर्ग की महिला के लिए, जेवर नगर पंचायत सीट अन्‍य पिछड़ा वर्ग की महिला के लिए और जहांगीरपुर नगर पंचायत सीट सामान्‍य वर्ग की महिला के लिए आरक्षित की गई है. इस आरक्षण सूची ने नगर कई लोगों के अरमानों पर पानी फेर दिया है. वहीं कुछ लोगों के लिए आरक्षण सूची उम्‍मीद की किरण लेकर आई है.

6 अध्यक्ष व 84 वार्ड सदस्यों के लिए होगा मतदान: आंकड़ों की बात की जाए तो दादरी नगर पालिका में 25 वार्ड हैं, जिनमें 94,418 मतदाता अपने मत का प्रयोग करेंगे. वहीं नगर पंचायत दनकौर में 11 वार्ड हैं, जिसमें 12,975 मतदाता हैं. इसके अलावा नगर पंचायत बिलासपुर में 10 वार्ड हैं जिनमें 9,136 मतदाता है. उधर नगर पंचायत जेवर में 16 वार्ड हैं जिनमें 27,668 मतदाता हैं एवं नगर पंचायत जहांगीरपुर में 10 वार्ड हैं, जिनमें 9,302 मतदाता हैं. इसमें रबूपुरा नगर पंचायत में 12 वार्ड हैं जिनमें 14,050 मतदाता हैं. इस बार के निकाय चुनाव में जिले में नगर पंचायत और नगर पालिका को मिलाकर 6 अध्यक्ष और 84 वार्ड सदस्यों को चुनने के लिए 1,67,549 मतदाता अपने मत का प्रयोग करेंगे.

यह भी पढ़ें-एग्जिट पोल पर बोले सीएम अरविंद केजरीवाल, उम्मीद है ऐसे ही नतीजे आएंगे

मतदाताओं की सूची हुई जारी: निकाय चुनाव के लिए प्रशासन ने मतदाताओं की सूची तैयार कर ली है जिसमें दादरी नगर पालिका में सर्वाधिक 14,124 मतदाता सूची में बढ़े हैं. वहीं दूसरी तरफ नगर पंचायत जहांगीरपुर में सबसे कम 815 मतदाताओं का नाम सूची में शामिल किया गया है. चुनाव के लिए मतदाता सूची को अंतिम रूप दे दिया गया है और अब इस सूची में नए नाम शामिल नहीं हो पाएंगे. इसके लिए प्रशासन ने अपनी सूची जारी कर दी है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.