नई दिल्ली: दिल्ली नगर निगम (एमसीडी) की विशेष बजट बैठक शुक्रवार को स्थगित कर दी गई थी. अब आज इस बजट को नगर निगम में पेश किया जाएगा. इसके लिए दोपहर दो बजे बजट की विशेष बैठक बुलाई गई है, जिसमें कमिश्नर वर्ष 2023 -24 का संशोधित बजट अनुमान और 2024-25 का बजट अनुमान प्रस्तुत करेंगे. दिल्ली नगर निगम इतिहास में यह पहला मौका होगा, जब कमिश्नर सीधे सदन में बजट प्रस्तुत करेंगे, क्योंकि एमसीडी एक्ट के अनुसार कमिश्नर को बजट स्थाई समिति में पेश करना होता है, लेकिन निगम में अब तक स्थाई समिति का गठन ही नहीं हुआ है. इस वजह से बजट सीधे सदन में पेश किया जाएगा.
हालांकि विपक्ष में भाजपा ने इस प्रक्रिया का विरोध करते हुए, बजट को अलोकतांत्रिक बताया है. साथ ही बैठक के स्थगित होने के बाद दिल्ली भाजपा ने आप नेताओं को अनाड़ी बताया था. वहीं सत्ता पक्ष का कहना है कि कानूनी राय के बाद ऐसा किया जा रहा है. इस बजट को करीब 100 पेज की पुस्तिका में प्रकाशित किया जाता है, जिसे निगम कमिश्नर को बैठक में पढ़ना होता है. हालांकि बताया जा रहा है कि इस बार कम पेज में ही बजट प्रकाशित किया गया है. सूत्रों के मुताबिक बजट में निगम की आय के स्रोत को बढ़ाने पर जोर दिया गया है. निगम आत्मनिर्भर बने, इसका पूरा प्रयास इस बजट में देखने को मिलेगा.
यह भी पढ़ें-ग्रेटर नोएडा वेस्ट में अब जाम में फंसकर नहीं बर्बाद होगा समय, अंडरपास बनाने के लिए टेंडर जारी
साथ ही कूड़ा निस्तारण की कई योजनाओं को बजट में लाया जा रहा है, जिसमें कूड़े के पहाड़ के निस्तारण पर विशेष जोर दिया गया है. इसके अलावा नए मल्टीलेवल पार्किंग स्थलों का निर्माण, सामुदायिक भवनों की हालत में सुधार, पार्कों में हरियाली बढ़ाना, निगम के अस्पताल में मेडिकल कॉलेज खोलने, नर्सिंग कॉलेज शुरू करने, निगम स्कूलों को मॉडल स्कूल बनाने जैसे प्रस्ताव को भी बजट में शामिल किया गया है.
यह भी पढ़ें-दिल्ली के मंत्री सौरभ भारद्वाज ने एम्स के पास बने रैन बसेरों का किया औचक निरीक्षण