ETV Bharat / state

नगर निगम की नरेला जोन में पहल, स्व डेंगू निरोधक माह का शुभारंभ - Dengue Control Program

नगर निगम के स्व डेंगू निरोधक माह के आयोजन में नरेला उपायुक्त अंजलि सहरावत ने बताया कि रोगों का उपचार से बचाव ज्यादा बेहतर है. उन्होंने मच्छर जनित बीमारियों की रोकथाम में मोहल्ला सुधार समिति के सहयोग के बारे में विस्तार से भी चर्चा की.

Dengue Control Program
स्व डेंगू निरोधक माह का शुभारंभ
author img

By

Published : Aug 11, 2022, 7:37 AM IST

नई दिल्ली : नगर निगम (Municipal Corporation) के नरेला जोन की तरफ स्व डेंगू निरोधक माह (Self Dengue Prevention Month) का शुभारम्भ किया गया है. इस कार्यक्रम में विभिन्न मोहल्ला सुधार समितियों के प्रतिनिधियों को विशेष रूप से आमंत्रित करके डेंगू नियंत्रण कार्यक्रम (Dengue Control Program) में उनकी भागीदारी और सहयोग सुनिश्चित करने की पहल की गयी. इस मौके पर उपायुक्त अंजलि सहरावत (Deputy Commissioner Anjali Sehrawat), उपस्वास्थ्य अधिकारी, डॉ अजय हांडा सहित निगम कर्मचारी, आरडब्ल्यूए के सदस्य और काफी संख्या में स्थानीय लोग भी उपस्थित रहे.

स्व डेंगू निरोधक माह के इस कार्यक्रम में बोलते हुए नरेला उपायुक्त अंजलि सहरावत ने बताया कि रोगों का उपचार से बचाव ज़्यादा बेहतर है. उन्होंने मच्छर जनित बीमारियों की रोकथाम में मोहल्ला सुधार समिति के सहयोग के बारे में विस्तार से भी चर्चा की. उन्होंने बताया कि बरसात के बाद मच्छर जनित बीमारियों का मौसम शुरू हो जाता है, जिसमें काफी संख्या में डेंगू के केस आने शुरू हो जाते हैं. अतः कही भी साफ पानी इकट्ठा न होने दें, क्योंकि डेंगू फैलाने वाला एडीज़ मच्छर साफ पानी में पैदा होता है. उन्होंने लोगों को मच्छरों की उत्पत्ति की पोटेन्शियल साइट के बारे में विस्तार से बताया और कहा कि सामूहिक प्रयासों से ही मच्छरों की संख्या को नियंत्रित कर इस बीमारी पर काबू पाया जा सकता है.

इस कार्यक्रम में दिल्ली नगर निगम के नरेला जोन द्वारा आयोजित पेंटिंग प्रतियोगिता में भाग लेने वाले बच्चों को पुरस्कृत किया गया. इसके साथ-साथ हर घर तिरंगा के बारे में जानकारी दी गई और विभिन्न मोहल्ला सुधार समितियों को हर घर तिरंगा कार्यक्रम में बढ़ चढ़कर भाग लेने के लिए प्रोत्साहित भी किया गया. इस मौके पर CRPF में आये हुए अधिकारी द्वारा तिरंगा झंडे से सम्बंधित नियम व कानून विस्तारपूर्वक बताए गए, ताकि तिरंगे का पूरे सम्मान के साथ फहराया व उतारा जाये.

इसे भी पढ़ें : दिल्ली में बीते 24 घंटे में कोरोना के 2495 नए मामले आए सामने, सात मरीजों की जान

कार्यक्रम में स्थानीय लोगों को नुक्कड़ नाटक के माध्यम से डेंगू एवं मलेरिया कि रोकथाम व बचाव के बारे में शिक्षा भी दी गई. इस कार्यक्रम में क्षेत्रीय कीटविज्ञानी द्वारा एक प्रदर्शनी के माध्यम से मच्छरों के जीवन चक्र के बारे में बताया गया, ताकि लोगों को ऐसी बीमारियों के बारे में अच्छी तरह से जानकारी हो सके.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

नई दिल्ली : नगर निगम (Municipal Corporation) के नरेला जोन की तरफ स्व डेंगू निरोधक माह (Self Dengue Prevention Month) का शुभारम्भ किया गया है. इस कार्यक्रम में विभिन्न मोहल्ला सुधार समितियों के प्रतिनिधियों को विशेष रूप से आमंत्रित करके डेंगू नियंत्रण कार्यक्रम (Dengue Control Program) में उनकी भागीदारी और सहयोग सुनिश्चित करने की पहल की गयी. इस मौके पर उपायुक्त अंजलि सहरावत (Deputy Commissioner Anjali Sehrawat), उपस्वास्थ्य अधिकारी, डॉ अजय हांडा सहित निगम कर्मचारी, आरडब्ल्यूए के सदस्य और काफी संख्या में स्थानीय लोग भी उपस्थित रहे.

स्व डेंगू निरोधक माह के इस कार्यक्रम में बोलते हुए नरेला उपायुक्त अंजलि सहरावत ने बताया कि रोगों का उपचार से बचाव ज़्यादा बेहतर है. उन्होंने मच्छर जनित बीमारियों की रोकथाम में मोहल्ला सुधार समिति के सहयोग के बारे में विस्तार से भी चर्चा की. उन्होंने बताया कि बरसात के बाद मच्छर जनित बीमारियों का मौसम शुरू हो जाता है, जिसमें काफी संख्या में डेंगू के केस आने शुरू हो जाते हैं. अतः कही भी साफ पानी इकट्ठा न होने दें, क्योंकि डेंगू फैलाने वाला एडीज़ मच्छर साफ पानी में पैदा होता है. उन्होंने लोगों को मच्छरों की उत्पत्ति की पोटेन्शियल साइट के बारे में विस्तार से बताया और कहा कि सामूहिक प्रयासों से ही मच्छरों की संख्या को नियंत्रित कर इस बीमारी पर काबू पाया जा सकता है.

इस कार्यक्रम में दिल्ली नगर निगम के नरेला जोन द्वारा आयोजित पेंटिंग प्रतियोगिता में भाग लेने वाले बच्चों को पुरस्कृत किया गया. इसके साथ-साथ हर घर तिरंगा के बारे में जानकारी दी गई और विभिन्न मोहल्ला सुधार समितियों को हर घर तिरंगा कार्यक्रम में बढ़ चढ़कर भाग लेने के लिए प्रोत्साहित भी किया गया. इस मौके पर CRPF में आये हुए अधिकारी द्वारा तिरंगा झंडे से सम्बंधित नियम व कानून विस्तारपूर्वक बताए गए, ताकि तिरंगे का पूरे सम्मान के साथ फहराया व उतारा जाये.

इसे भी पढ़ें : दिल्ली में बीते 24 घंटे में कोरोना के 2495 नए मामले आए सामने, सात मरीजों की जान

कार्यक्रम में स्थानीय लोगों को नुक्कड़ नाटक के माध्यम से डेंगू एवं मलेरिया कि रोकथाम व बचाव के बारे में शिक्षा भी दी गई. इस कार्यक्रम में क्षेत्रीय कीटविज्ञानी द्वारा एक प्रदर्शनी के माध्यम से मच्छरों के जीवन चक्र के बारे में बताया गया, ताकि लोगों को ऐसी बीमारियों के बारे में अच्छी तरह से जानकारी हो सके.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.