ETV Bharat / state

मुंबई के कर्मचारी को अगवा कर दबंगों ने किया प्रताड़ित, पुलिस ने बचाया - जगतपुरी मुंबई कर्मचारी अगवा

शाहदरा जिला की जगतपुरी थाना पुलिस ने मुंबई की एक कंपनी के कर्मचारी को दबंगों के चंगुल से छुड़ा लिया. दरअसल शुक्रवार को दिल्ली पुलिस को एक कॉल आई थी. कॉलर ने बताया कि कुछ दबंगों ने उसे अगवा कर रखा है और प्रताड़ित किया जा रहा है. उसे कृष्णा नगर इलाके में आनंदपुर ट्रस्ट के पास कही रखा गया है.

mumbai employee harassed by dabangs in delhi
मुंबई के कर्मचारी को दिल्ली पुलिस ने बचाया
author img

By

Published : Feb 13, 2021, 12:29 PM IST

नई दिल्लीः शाहदरा जिला की जगतपुरी थाना पुलिस ने मुंबई की एक कंपनी के कर्मचारी को दबंगों के चंगुल से छुड़ा लिया. दरअसल शुक्रवार को दिल्ली पुलिस को एक कॉल आई थी. कॉलर ने बताया कि कुछ दबंगों ने उसे अगवा कर रखा है और प्रताड़ित किया जा रहा है. उसे कृष्णा नगर इलाके में आनंदपुर ट्रस्ट के पास कहीं रखा गया है.

मुंबई के कर्मचारी को दिल्ली पुलिस ने बचाया

मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस तुरंत हरकत में आई और कुछ ही देर में मौके पर पहुंच गई. आरोपियों ने पुलिस को भी रोकने का प्रयास किया, लेकिन पुलिस ने पीड़ित को आरोपियों के चंगुल से छुड़ा लिया और चार आरोपियों को मौके पर ही दबोच लिया. पूछताछ करने के बाद एक अन्‍य आरोपी को बाद में पकड़ लिया गया.

इस कांड का मुख्य आरोपी घौंडली इलाके का दबंग संजय चौधरी है. संजय पर कई आपराधिक केस दर्ज हैं. फिलहाल पुलिस सभी आरोपियों से पूछताछ कर वारदात में शामिल उनके अन्य साथियों का पता लगाने में जुटी है. साथ ही पीड़ित का मेडिकल कराने के बाद आरोपियों के खिलाफ पुलिस ने अपहरण, अप्राकृतिक शारीरिक संबंध बनाने, सरकारी काम में बाधा डालने समेत विभिन्न संबंधित धाराओं में केस दर्ज किया है.

मुंबई का है कारोबारी

पुलिस के मुताबिक मुंबई के अंधेरी इलाके की एक ​कंपनी के 32 वर्षीय कर्मचारी को आरोपियों ने मीटिंग के लिए दिल्ली बुलाया था. आरोपी गुरुवार रात नई दिल्ली के एक होटल से पीड़ित को चंद्र नगर ठेके के पास एक दफ्तर में ले गए. यहां आरोपियों ने उसे पहले शराब पिलाई. खुद भी शराब के नशे में धुत हो गए. इसके बाद पीड़ित की पिटाई शुरू कर दी.

यह भी पढ़ेंः-रिंकू शर्मा हत्याकांड की जांच करेगी क्राइम ब्रांच, पुलिस कमिश्नर ने दिए आदेश

अलग-अलग तरीकों से किया प्रताड़ित

उसके बैंक खाते से रुपए भी ट्रांसफर कर लिए. आरोपी अलग-अलग तरीकों से पीड़ित को प्रताड़ित करने लगे. देर रात जब सभी आरोपी नशे में धुत हो गए, तो पीड़ित ने मामले की जानकारी पुलिस को दी और पुलिस ने उसे छुड़ा लिया. जांच में सामने आया है कि दबंगों के किसी जानकार ने मुंबई की एक कंपनी में पैसा लगाया था. लेकिन एग्रीमेंट में देरी के कारण आरोपी रकम वापस लेना चाहते थे. इसी के चलते पीड़ित को टॉर्चर किया जा रहा था.

नई दिल्लीः शाहदरा जिला की जगतपुरी थाना पुलिस ने मुंबई की एक कंपनी के कर्मचारी को दबंगों के चंगुल से छुड़ा लिया. दरअसल शुक्रवार को दिल्ली पुलिस को एक कॉल आई थी. कॉलर ने बताया कि कुछ दबंगों ने उसे अगवा कर रखा है और प्रताड़ित किया जा रहा है. उसे कृष्णा नगर इलाके में आनंदपुर ट्रस्ट के पास कहीं रखा गया है.

मुंबई के कर्मचारी को दिल्ली पुलिस ने बचाया

मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस तुरंत हरकत में आई और कुछ ही देर में मौके पर पहुंच गई. आरोपियों ने पुलिस को भी रोकने का प्रयास किया, लेकिन पुलिस ने पीड़ित को आरोपियों के चंगुल से छुड़ा लिया और चार आरोपियों को मौके पर ही दबोच लिया. पूछताछ करने के बाद एक अन्‍य आरोपी को बाद में पकड़ लिया गया.

इस कांड का मुख्य आरोपी घौंडली इलाके का दबंग संजय चौधरी है. संजय पर कई आपराधिक केस दर्ज हैं. फिलहाल पुलिस सभी आरोपियों से पूछताछ कर वारदात में शामिल उनके अन्य साथियों का पता लगाने में जुटी है. साथ ही पीड़ित का मेडिकल कराने के बाद आरोपियों के खिलाफ पुलिस ने अपहरण, अप्राकृतिक शारीरिक संबंध बनाने, सरकारी काम में बाधा डालने समेत विभिन्न संबंधित धाराओं में केस दर्ज किया है.

मुंबई का है कारोबारी

पुलिस के मुताबिक मुंबई के अंधेरी इलाके की एक ​कंपनी के 32 वर्षीय कर्मचारी को आरोपियों ने मीटिंग के लिए दिल्ली बुलाया था. आरोपी गुरुवार रात नई दिल्ली के एक होटल से पीड़ित को चंद्र नगर ठेके के पास एक दफ्तर में ले गए. यहां आरोपियों ने उसे पहले शराब पिलाई. खुद भी शराब के नशे में धुत हो गए. इसके बाद पीड़ित की पिटाई शुरू कर दी.

यह भी पढ़ेंः-रिंकू शर्मा हत्याकांड की जांच करेगी क्राइम ब्रांच, पुलिस कमिश्नर ने दिए आदेश

अलग-अलग तरीकों से किया प्रताड़ित

उसके बैंक खाते से रुपए भी ट्रांसफर कर लिए. आरोपी अलग-अलग तरीकों से पीड़ित को प्रताड़ित करने लगे. देर रात जब सभी आरोपी नशे में धुत हो गए, तो पीड़ित ने मामले की जानकारी पुलिस को दी और पुलिस ने उसे छुड़ा लिया. जांच में सामने आया है कि दबंगों के किसी जानकार ने मुंबई की एक कंपनी में पैसा लगाया था. लेकिन एग्रीमेंट में देरी के कारण आरोपी रकम वापस लेना चाहते थे. इसी के चलते पीड़ित को टॉर्चर किया जा रहा था.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.