नई दिल्ली: दक्षिणी दिल्ली से बीजेपी सांसद रमेश बिधूड़ी ने सोमवार को जैतपुर विश्वकर्मा कॉलोनी में बाढ़ प्रभावित क्षेत्र का दौरा किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि दिल्ली में बाढ़ के कारण गरीब लोगों का बहुत नुकसान हुआ है. बाढ़ के कारण लोगों के घरों और जरूरी सामान को क्षति पहुंची है. इसका जमीनी जायजा हमने जैतपुर इलाके में जाकर लिया. इस इलाके में लगभग एक हजार लोगों के घरों में बाढ़ का पानी घुस गया, जिसके कारण लोगों का बहुत नुकसान हुआ है. बाढ़ का पानी घरों में घुसने के कारण किसी का फर्श बैठ गया, किसी का बेड, कपड़े, फ्रिज, खाने का राशन आदि डूब गए. रोजमर्रा के इस्तेमाल की चीजें बर्बाद हो गई है.
सांसद रमेश बिधूड़ी ने बताया कि इस इलाके में बाढ़ के कारण लोगों का भारी नुकसान हुआ है. मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने बाढ़ पीड़ितों के लिए 10 हजार के मुआवजे का ऐलान किया है, जो ऊंट के मुंह में जीरे के समान है. जिस प्रकार लोगों का बाढ़ से नुकसान हुआ है. उनको अपना जीवन दुबारा शुरू करने के लिए कम से कम 50 हजार का मुआवजा दिल्ली सरकार को देने की जरूरत है.
इसके अलावा सांसद रमेश बिधूड़ी ने कहा कि दिल्ली सरकार ने बाढ़ पीड़ितों के लिए कोई ठोस कार्य नहीं किए हैं. गरीब लोगों को सड़कों पर रहने के लिए मजबूर किया गया. दिल्ली सरकार द्वारा जो कैंप लगाएं गए उनमें लोगों को मूलभूत सुविधाएं भी नहीं उपलब्ध करवाई गई हैं.
इसे भी पढ़ें: Delhi Flood: ITO में पानी में खड़े होकर शख्स ने अनोखे अंदाज में जताया विरोध, CM केजरीवाल से मांगा इस्तीफा
इसके साथ ही रमेश बिधूड़ी ने कहा कि अरविंद केजरीवाल अपने महल में आराम से रह रहें है और जनता को बाढ़ में मरने के लिए छोड़ दिया है. दिल्ली की यह बर्बादी दिल्ली सरकार की नाकामी के कारण हुई है. इस बर्बादी से लोगों को निकालने और उनका जीवन दुबारा शुरू करने के लिए दिल्ली सरकार को बाढ़ पीड़ितों को 50 हजार का मुआवजा देना होगा.
इसे भी पढ़ें: Delhi Flood: दिल्ली में बाढ़ पर कांग्रेस ने केजरीवाल को घेरा, कहा- बाढ़ के सामने दिल्ली सरकार फेल