ETV Bharat / state

Delhi Flood: सांसद मनोज तिवारी ने बाढ़ पीड़ितों के बीच बांटे बिजली के पंखे

बीजेपी सांसद मनोज तिवारी ने सिगनेचर ब्रिज के पास पाकिस्तानी हिंदू विस्थापितों की बस्ती में जाकर बिजली के पंखे बांटे. वहां उन्होंने राहत शिविर में पहुंचकर बाढ़ पीड़ितों का हाल चाल लिया.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By

Published : Jul 14, 2023, 9:04 PM IST

नई दिल्ली: उत्तर पूर्वी दिल्ली के सांसद मनोज तिवारी ने सिग्नेचर ब्रिज के पास पाकिस्तानी हिंदू विस्थापितों के राहत शिविर पहुंचे और उनसे हाल चाल जाना. इस अवसर पर जिला महामंत्री डॉ. यूके चौधरी, उपाध्यक्ष आनंद त्रिवेदी सहित कई लोग मौजूद रहे. सांसद मनोज तिवारी ने राहत शिविर के रूप में लगाए गए 10 टेंटों में लगाने के लिए बिजली के पंखे, बाढ़ पीड़ितों को दिये.

उन्होंने कहा कि जरूरत पड़ने पर बिजली के और पंखे उपलब्ध कराए जाएंगे और हर टेंट में एक पंखा लग जाए ऐसी व्यवस्था करने का प्रयास में अपनी ओर से करूंगा. कुछ बाढ़ पीड़ितों ने टेंट की कमी की जानकारी दी, जिस पर संज्ञान लेते हुए उन्होंने कहा कि जिले के डीएम से बात कर बाकी के बाढ़ पीड़ितों के लिए भी टेंट लगवाएंगे.

सांसद मनोज तिवारी ने कहा कि बाढ़ पीड़ितों की मदद के लिए सभी सामाजिक कार्यकर्ताओं और संस्थाओं को आगे आना चाहिए, क्योंकि संकट के इस समय में घर से बेघर हुए लोगों को सहयोग और सहानुभूति की जरूरत है. उन्होंने कहा कि मैं विभिन्न क्षेत्रों में रात भर घूमा हूं. सुविधाओं का अभाव तो है ही खुले आसमान के नीचे और सुविधा हीनता के माहौल में मैं महिलाओं एवं बच्चों को सोते देखा है. मैं दिल्ली सरकार से मांग करता हूं कि विपत्ति की इस घड़ी में वह आम आदमी के साथ खड़े नजर आए, जिनके नाम पर वह सत्ता तक पहुंचे.

मेयर शैली ओबरॉय ने बाढ़ प्रभावित इलाके का लिया जायजा

वहीं, दिल्ली नगर निगम की मेयर शैली ओबरॉय ने मयूर विहार सहित अलग-अलग इलाके में जाकर बाढ़ प्रभावित इलाके का जायजा लिया. साथ ही बाढ़ पीड़ितों से मुलाकात कर उन्हें हर संभव मदद का भरोसा जताया. इस मौके पर कोंडली विधानसभा के विधायक कुलदीप कुमार, पार्षद देवेंद्र कुमार सहित कई आम आदमी पार्टी के नेता और कार्यकर्ता मौजूद रहे.

इस दौरान शैली ओबराय ने बाढ़ पीड़ितों में खाने का भी वितरण किया. निरीक्षण के बाद मेयर ने बताया कि मौजूदा हालात में यह राहत की बात है कि यमुना के जलस्तर नीचे हुआ है. शुक्रवार सुबह आईटीओ की मेन रोड तक पानी पहुंच चुका था. दिल्ली सरकार की तरफ से जगह-जगह राहत शिविर लगाए गए हैं. जहां हर तरह की सुविधाएं उपलब्ध कराने की कोशिश की जा रही है. बाढ़ प्रभावित इलाकों के आसपास के कुछ स्कूलों को भी शिविर कैंप में तब्दील कर दिया गया है, जहां काफी लोग लोग वहां पर रुके हुए हैं.

इसे भी पढ़ें: Delhi Flood: बाढ़ में लगी शिक्षकों की ड्यूटी, शिक्षकों ने कहा- हम भी सामान्य प्राणी हैं, कोई सुपरमैन नहीं

एमसीडी की तरफ से उनको हर तरह की सुविधा उपलब्ध कराई जा रही है. मेयर ने लोगों से सब्र रखने की अपील करते हुए कहा कि थोड़ा सा और पानी कम होने से हालात बहुत हद तक सामान हो जाएगा. उन्होंने लोगों से कहा है कि उन श्मशान घाट का इस्तेमाल ना करें जिसे निगम की तरफ से बंद कर दिया गया है.

इसे भी पढ़ें: Delhi flood: खुद को दोहराता इतिहास... लालकिले की दीवारों को छुआ यमुना का पानी

नई दिल्ली: उत्तर पूर्वी दिल्ली के सांसद मनोज तिवारी ने सिग्नेचर ब्रिज के पास पाकिस्तानी हिंदू विस्थापितों के राहत शिविर पहुंचे और उनसे हाल चाल जाना. इस अवसर पर जिला महामंत्री डॉ. यूके चौधरी, उपाध्यक्ष आनंद त्रिवेदी सहित कई लोग मौजूद रहे. सांसद मनोज तिवारी ने राहत शिविर के रूप में लगाए गए 10 टेंटों में लगाने के लिए बिजली के पंखे, बाढ़ पीड़ितों को दिये.

उन्होंने कहा कि जरूरत पड़ने पर बिजली के और पंखे उपलब्ध कराए जाएंगे और हर टेंट में एक पंखा लग जाए ऐसी व्यवस्था करने का प्रयास में अपनी ओर से करूंगा. कुछ बाढ़ पीड़ितों ने टेंट की कमी की जानकारी दी, जिस पर संज्ञान लेते हुए उन्होंने कहा कि जिले के डीएम से बात कर बाकी के बाढ़ पीड़ितों के लिए भी टेंट लगवाएंगे.

सांसद मनोज तिवारी ने कहा कि बाढ़ पीड़ितों की मदद के लिए सभी सामाजिक कार्यकर्ताओं और संस्थाओं को आगे आना चाहिए, क्योंकि संकट के इस समय में घर से बेघर हुए लोगों को सहयोग और सहानुभूति की जरूरत है. उन्होंने कहा कि मैं विभिन्न क्षेत्रों में रात भर घूमा हूं. सुविधाओं का अभाव तो है ही खुले आसमान के नीचे और सुविधा हीनता के माहौल में मैं महिलाओं एवं बच्चों को सोते देखा है. मैं दिल्ली सरकार से मांग करता हूं कि विपत्ति की इस घड़ी में वह आम आदमी के साथ खड़े नजर आए, जिनके नाम पर वह सत्ता तक पहुंचे.

मेयर शैली ओबरॉय ने बाढ़ प्रभावित इलाके का लिया जायजा

वहीं, दिल्ली नगर निगम की मेयर शैली ओबरॉय ने मयूर विहार सहित अलग-अलग इलाके में जाकर बाढ़ प्रभावित इलाके का जायजा लिया. साथ ही बाढ़ पीड़ितों से मुलाकात कर उन्हें हर संभव मदद का भरोसा जताया. इस मौके पर कोंडली विधानसभा के विधायक कुलदीप कुमार, पार्षद देवेंद्र कुमार सहित कई आम आदमी पार्टी के नेता और कार्यकर्ता मौजूद रहे.

इस दौरान शैली ओबराय ने बाढ़ पीड़ितों में खाने का भी वितरण किया. निरीक्षण के बाद मेयर ने बताया कि मौजूदा हालात में यह राहत की बात है कि यमुना के जलस्तर नीचे हुआ है. शुक्रवार सुबह आईटीओ की मेन रोड तक पानी पहुंच चुका था. दिल्ली सरकार की तरफ से जगह-जगह राहत शिविर लगाए गए हैं. जहां हर तरह की सुविधाएं उपलब्ध कराने की कोशिश की जा रही है. बाढ़ प्रभावित इलाकों के आसपास के कुछ स्कूलों को भी शिविर कैंप में तब्दील कर दिया गया है, जहां काफी लोग लोग वहां पर रुके हुए हैं.

इसे भी पढ़ें: Delhi Flood: बाढ़ में लगी शिक्षकों की ड्यूटी, शिक्षकों ने कहा- हम भी सामान्य प्राणी हैं, कोई सुपरमैन नहीं

एमसीडी की तरफ से उनको हर तरह की सुविधा उपलब्ध कराई जा रही है. मेयर ने लोगों से सब्र रखने की अपील करते हुए कहा कि थोड़ा सा और पानी कम होने से हालात बहुत हद तक सामान हो जाएगा. उन्होंने लोगों से कहा है कि उन श्मशान घाट का इस्तेमाल ना करें जिसे निगम की तरफ से बंद कर दिया गया है.

इसे भी पढ़ें: Delhi flood: खुद को दोहराता इतिहास... लालकिले की दीवारों को छुआ यमुना का पानी

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.