गाजियाबाद: गाजियाबाद में शनिवार को चलते ट्रक में अचानक भयंकर आग लग गई (Truck caught fire in Ghaziabad). ड्राइवर ने ट्रक को साइड में लगाया और उसमें से बाहर कूद कर अपनी जान बचाई. ट्रक से आग की ऊंची लपटें उठ रहीं थी. सूचना मिलने पर स्थानीय पुलिस भी मौके पर पहुंच गई है. आग लगने का कारण अभी तक साफ नहीं हो सका है.
मामला गाजियाबाद के टीला मोड़ थाना क्षेत्र के पंचशील कॉलोनी के पास कोयल एनक्लेव मेन रोड का है. यह रोड लोनी को कनेक्ट करती है. शनिवार को यहां एक चलते ट्रक में अचानक भीषण आग लग गई. आग लगने की वजह का पता नहीं लग सका है. लोग दूर से इसका वीडियो बनाने लगे. घटना में किसी के घायल होने की खबर नहीं है. आग काफी भयंकर थी, जिसे बुझाने के लिए दमकल को काफी मशक्कत करनी पड़ी. जानकारी होने पर स्थानीय पुलिस भी मौके पर आई और स्थिति पर काबू पाया गया.
ये भी पढ़ें: India's First Regional Rapid Rail कॉरिडोर पर NCRTC स्थापित कर रहा 400 टन का स्पेशल स्टील स्पैन
वाहनों में आग लगने की घटनाएं लगातार बढ़ती जा रही है. जिस जगह पर यह हादसा हुआ यहां से कुछ किलोमीटर पर ही दो बड़े गैस के गोदाम हैं. यहां से कई गैस कंपनियों के ट्रक भी गुजरते हैं. इसीलिए यहां दमकल विभाग भी और ज्यादा सक्रिय रहता है. विभाग की तत्परता से ही आग पर वक्त रहते काबू पा लिया गया.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप