नई दिल्ली/गाजियाबाद: 19 दिसंबर को अरुणाचल प्रदेश से परिवार के साथ दिल्ली आई केसांग दोरजी झपटमारी के दौरान घायल हो गई थीं. इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई. पुलिस ने इस मामले में आरोपी को गाजियाबाद जेल से गिरफ्तार किया है. वारदात मजनूं के टीला इलाके का है. पकड़े गए आरोपी का नाम उमेश खारी है जो मूल रूप से हरियाणा का रहने वाला है, और कुछ सालों से दिल्ली में रह रहा था. आरोपी के पास से पुलिस ने महिला से लूट गया पर्स और उसमें मौजूद मेडिकल दस्तावेज बरामद कर लिए हैं.
उत्तरी जिले के डीसीपी मनोज कुमार मीणा ने बताया कि शिकायत के बाद एसएचओ सिविल लाइंस राजीव कुमार की टीम ने अलग-अलग रूट पर लगे सौ से अधिक सीसीटीवी की फुटेज खंगाले. टेक्निकल सर्विलांस की मदद ली गई. इस दौरान पुलिस को लीड मिली और आरोपी की पहचान के बाद उसे हत्या के केस में गिरफ्तार कर लिया गया. आरोपी लूट के लिए अपने रिश्तेदार और दोस्तों के नाम पर खरीदी गई बाइक से बिना नंबर प्लेट की बाइक का इस्तेमाल करता था.
डीसीपी मनोज कुमार मीणा ने बताया कि आरोपी 2004 के एक मामले में जेल से फरार था, आरोपी को जैसे पता चला की अरुणाचल की महिला की हत्या के आरोप में दिल्ली पुलिस उसे तलाश रही है. उसने डर से जेल में जाकर सेंडर कर दिया था. पूछताछ के दौरान पता चला कि आरोपी केवल विदेशी या उनकी जैसी देखने वाली बुजुर्ग महिलाओं को टारगेट बनाता था.