नई दिल्ली/नोएडा: नोएडा, दिल्ली-एनसीआर के साथ ही पूरे भारत के विभिन्न राज्यों में लोगों के साथ धोखाधड़ी करने वाला मोहित गोयल वर्तमान में गौतमबुद्ध नगर के लक्सर जेल में बंद है. उसकी 7 करोड़ की संपत्ति को पुलिस ने कुर्क किया है और उसकी अन्य संपंत्तियों को भी चिह्नित किया जा रहा है. वहीं, अब नोएडा की थाना सेक्टर 24 पुलिस मामले की जांच करते हुए उसे ज्यूडिशियल रिमांड पर लेने की तैयारी में जुटी है, क्योंकि न्यायालय ने उसे रिमांड पर लेने की याचिका मंजूर कर (Mohit Goyal judicial remand petition approved) ली है.
नोएडा पुलिस मोहित गोयल को रिमांड पर लेकर उसकी अन्य उन सब संपत्तियों की जांच करेगी, जो उसके द्वारा अवैध रूप से धन अर्जित कर बनाई गई है. उसके ऊपर देश के विभिन्न थानों में करीब 5 दर्जन से अधिक मामले दर्ज हैं.
दरअसल, जनपद शामली के रहने वाले मोहित गोयल ने रिंगिंग बेल्स प्राइवेट लिमिटेड के नाम से कंपनी शुरू की थी और केंद्र सरकार के डिजिटल इंडिया प्रोग्राम के तहत मात्र 251 रुपए में स्मार्टफोन लॉन्च करने की घोषणा की थी. अभियुक्त मोहित गोयल ने भारत के विभिन्न हिस्सों में लोगों से अलग-अलग तरीकों से धोखाधड़ी कर करोड़ों रुपये की ठगी की है. इस संबंध में गोयल के खिलाफ अलग-अलग राज्यों (पंजाब, हरियाणा, उत्तर प्रदेश, कर्नाटक) में धोखाधड़ी के मामले दर्ज हैं.
मोहित गोयल द्वारा सर्वप्रथम 2017 में नोएडा में एक रिंगिंग बेल नाम की कंपनी बनाई गई, जिसके द्वारा लोगों को 251 रुपये में मोबाइल फोन करने की बात कही गई थी. इसके लिए पूरे भारत में ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कराए गए थे, लेकिन कंपनी ने किसी भी व्यक्ति को फोन नहीं दिया. इस संबंध में विभिन्न राज्यों में मोहित गोयल के खिलाफ अभियोग पंजीकृत किए गए. बताया जाता है कि गोयल एक व्यापारी का पुत्र है एवं उसके पिता की किराने की दुकान थी.
यह भी पढ़ें-चिटफंड कंपनी बनाकर करोड़ों की ठगी करने के आरोपी की 45 लाख रुपए की संपत्ति जब्त
गोयल द्वारा केवल 251 रुपये में मोबाइल देने के नाम पर ही नहीं, बल्कि हरियाणा में ड्राईफ्रूट्स के व्यापारियों के साथ भी धोखाधड़ी की गई. साथ ही उसने अपने साथियों के साथ मिलकर नोएडा सेक्टर 63 में आयुर्वेदिक कोमोडिटिज नामक कंपनी के माध्यम से भी कई लोगों को ठगी का शिकार बनाया. इसके बाद उस पर विभिन्न जगहों पर धोखाधड़ी करने के मामले दर्ज किए गए.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप