ETV Bharat / state

लोगों की परेशानी दूर करने पहुंचे विधायक, लोगों की शिकायत के बाद मौके पर पहुंच रुकवाया निर्माण कार्य - saharanpur elevated road

गोंडा के विधायक अजय महावर ने शास्त्री पार्क खजुरी पुस्ता रोड पर चल रहे निर्माण कार्य को रुकवाया. उन्होंने जनता की गुहार पर वहां पहुंच कर लोगों की समस्या का निवारण किया. इसके अलावा महावर ने सूर्यवंशी समाज के जर्जर चौपाल का भी नवीनीकरण कर उसका उद्धाटन किया.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By

Published : Aug 10, 2023, 9:17 PM IST

लोगों की परेशानी दूर करने पहुंचे विधायक

नई दिल्ली: गोंडा के विधायक अजय महावर लगातार अपनी जनता की सेवा के लिए प्रयासरत हैं. महावर लगातार स्थानीय लोगों के लिए काम कर रहे हैं. इसी कड़ी में उत्तर पूर्वी दिल्ली के शास्त्री पार्क खजुरी पुस्ता रोड पर बंद किया जा रहे करतार नगर कट के काम को घोंडा विधानसभा के बीजेपी विधायक अजय महावर ने रुकवा दिया. स्थानीय लोगों की सूचना पर विधायक अजय महावर खुद मौके पर पहुंचे और डिवाइडर के निर्माण कार्य को बन्द करवाया. इसके बाद उन्होंने सूर्यवंशी समाज के लिए उनकी जर्जर चौपाल का नवीनीकरण किया. महावर ने 39 लाख की लागत लगाकर इसका नवीनीकरण कराया.

मौके पर पहुंच कर लोगों की परेशानी की खत्मः पुस्ता रोड पर दिल्ली सहारनपुर एलिवेटेड रोड का निर्माण कार्य चल रहा है. इसे देखते हुए छोटे-छोटे कट को बंद किया जा रहा है. इसी क्रम में करतार नगर कट को भी बंद किया गया. कट को बंद करने से स्थानीय लोग भड़क उठे और उन्होंने इस पूरे मामले की शिकायत विधायक अजय महावर से की. विधायक मौके पर पहुंचे और उन्होंने काम को रुकवा दिया. स्थानीय लोगों का कहना है कि करतार नगर कट महत्वपूर्ण है. यहां से हजारों लोगों का रोजाना आना जाना होता है.

शास्त्री पार्क से खजूरी खास की तरफ जा रही इस पुस्ता रोड पर काफी तादाद में कट है, जिसकी वजह से इस सड़क पर हमेशा जाम की स्थिति बनी रहती है. आए दिन दुर्घटना होते रहते हैं. इन्हीं समस्याओं को देखते हुए सड़क के ज्यादातर कट को बंद किया जा रहा है. इससे लोगों को राहत मिलेगी और आवागमन सही तरीके से चल पाएगा. स्थानीय लोगों का कहना है कि इस कट को बंद करने से लोगों को परेशानी होगी. उन्हें दूर से यूटर्न लेना पड़ेगा, जिससे इस सड़क पर आने-जाने में परेशानी होगी और जाम से जूझना पड़ेगा.

ये भी पढ़ें : राघव चड्ढा की प्रेस कॉन्फ्रेंस पर BJP का पलटवार, भाजपा नेता ने कहा- 32 साल के लड़के की चुनौती से फर्क नहीं पड़ता

जर्जर चौपाल का किया नवीनीकरणः सूर्यवंशी समाज की जर्जर हालात में मौजूद चौपाल का नवीनीकरण कर घोंडा विधायक अजय महावर ने इसे जनता को समर्पित किया. मौके पर महावर ने कहा कि 7 या 8 महीने पहले सूर्यवंशी समाज की ओर से आगरा आया था, तब उनके पास इस चौपाल के नवीनीकरण का प्रस्ताव आया था. चौपाल की हालत बिल्कुल जर्जर थी.

लोगों ने कहा कि इस कार्य को पूरा करने के लिए विधायक अजय महावर ने अपना प्रयास किया और लगभग 39 लाख की लागत से इस भवन का नवीनीकरण किया गया. भवन के फ्लोर टाइल से लेकर ग्रिल खिड़की के अलावा बाकि सभी सभी चीजें दोबारा से बदली गई. विधायक ने सूर्यवंशी समाज से आग्रह किया कि वह इस भवन को हर किसी के लिए खोल दे ताकि आने वाले समय में सूर्यवंशियों का नाम और गौरवान्वित हो.

ये भी पढ़ें: दिल्ली BJP का प्रतिनिधिमंडल सेवा बिल को लेकर LG से मिला, विधानसभा भंग करने की मांग

लोगों की परेशानी दूर करने पहुंचे विधायक

नई दिल्ली: गोंडा के विधायक अजय महावर लगातार अपनी जनता की सेवा के लिए प्रयासरत हैं. महावर लगातार स्थानीय लोगों के लिए काम कर रहे हैं. इसी कड़ी में उत्तर पूर्वी दिल्ली के शास्त्री पार्क खजुरी पुस्ता रोड पर बंद किया जा रहे करतार नगर कट के काम को घोंडा विधानसभा के बीजेपी विधायक अजय महावर ने रुकवा दिया. स्थानीय लोगों की सूचना पर विधायक अजय महावर खुद मौके पर पहुंचे और डिवाइडर के निर्माण कार्य को बन्द करवाया. इसके बाद उन्होंने सूर्यवंशी समाज के लिए उनकी जर्जर चौपाल का नवीनीकरण किया. महावर ने 39 लाख की लागत लगाकर इसका नवीनीकरण कराया.

मौके पर पहुंच कर लोगों की परेशानी की खत्मः पुस्ता रोड पर दिल्ली सहारनपुर एलिवेटेड रोड का निर्माण कार्य चल रहा है. इसे देखते हुए छोटे-छोटे कट को बंद किया जा रहा है. इसी क्रम में करतार नगर कट को भी बंद किया गया. कट को बंद करने से स्थानीय लोग भड़क उठे और उन्होंने इस पूरे मामले की शिकायत विधायक अजय महावर से की. विधायक मौके पर पहुंचे और उन्होंने काम को रुकवा दिया. स्थानीय लोगों का कहना है कि करतार नगर कट महत्वपूर्ण है. यहां से हजारों लोगों का रोजाना आना जाना होता है.

शास्त्री पार्क से खजूरी खास की तरफ जा रही इस पुस्ता रोड पर काफी तादाद में कट है, जिसकी वजह से इस सड़क पर हमेशा जाम की स्थिति बनी रहती है. आए दिन दुर्घटना होते रहते हैं. इन्हीं समस्याओं को देखते हुए सड़क के ज्यादातर कट को बंद किया जा रहा है. इससे लोगों को राहत मिलेगी और आवागमन सही तरीके से चल पाएगा. स्थानीय लोगों का कहना है कि इस कट को बंद करने से लोगों को परेशानी होगी. उन्हें दूर से यूटर्न लेना पड़ेगा, जिससे इस सड़क पर आने-जाने में परेशानी होगी और जाम से जूझना पड़ेगा.

ये भी पढ़ें : राघव चड्ढा की प्रेस कॉन्फ्रेंस पर BJP का पलटवार, भाजपा नेता ने कहा- 32 साल के लड़के की चुनौती से फर्क नहीं पड़ता

जर्जर चौपाल का किया नवीनीकरणः सूर्यवंशी समाज की जर्जर हालात में मौजूद चौपाल का नवीनीकरण कर घोंडा विधायक अजय महावर ने इसे जनता को समर्पित किया. मौके पर महावर ने कहा कि 7 या 8 महीने पहले सूर्यवंशी समाज की ओर से आगरा आया था, तब उनके पास इस चौपाल के नवीनीकरण का प्रस्ताव आया था. चौपाल की हालत बिल्कुल जर्जर थी.

लोगों ने कहा कि इस कार्य को पूरा करने के लिए विधायक अजय महावर ने अपना प्रयास किया और लगभग 39 लाख की लागत से इस भवन का नवीनीकरण किया गया. भवन के फ्लोर टाइल से लेकर ग्रिल खिड़की के अलावा बाकि सभी सभी चीजें दोबारा से बदली गई. विधायक ने सूर्यवंशी समाज से आग्रह किया कि वह इस भवन को हर किसी के लिए खोल दे ताकि आने वाले समय में सूर्यवंशियों का नाम और गौरवान्वित हो.

ये भी पढ़ें: दिल्ली BJP का प्रतिनिधिमंडल सेवा बिल को लेकर LG से मिला, विधानसभा भंग करने की मांग

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.