नई दिल्ली: 15 जून, बुधवार शाम 6:16 बजे से सूर्य मिथुन राशि में गोचर करेंगे रहे हैं. ऐसा होने पर मॉनसून की संभावना बनने लगती है. इससे वर्षा ऋतु का निर्धारण होता है. गुरुवार को सूर्य का मिथुन राशि में गोचर करना फल, मेवा, मिष्ठान, दूध, दही आदि चीजों में महंगाई के संकेत देता है. साथ ही पेट्रोल डीजल, रसोईं गैस, अनाज के मूल्य में भी वृद्धि होगी.
वर्षा काल के प्रारंभ में सूर्य के अग्रिम अंशों में मंगल चलेगा, यानि सूर्य मिथुन राशि में और मंगल कर्क राशि में रहेगा. कहावत है कि आगे मंगल पीछे भान, वर्षा होवे ओस समान. इसका मतलब यह है कि मंगल यदि सूर्य की अगली राशि में आता है तो वर्षा कम होती है.
वैसे भी इस बार नौतपा का चक्र ठीक नहीं रहा, इसलिए मॉनसून आने में अतिरिक्त समय लगेगा. इसके अलावा किसी कारणवश वर्षा का अनुपात गड़बड़ भी हो सकता है. इस दौरान वैश्विक और विपक्षी षडयंत्रों का पर्दाफाश होगा. साथ ही भूकंप, चक्रवात, आंधी-तूफान की भी संभावना बनेगी.
सूर्य के मिथुन राशि में गोचर करने से आपकी राशि पर पड़ेगा ये प्रभाव-
मेष और वृषभ राशि के लिए मिथुन राशि के जातकों को शुभ समाचार मिलेगा और मन प्रसन्न रहेगा. लेकिन इन जातकों को क्रोध पर नियंत्रण रखना होगा.
मिथुन राशि के लिए यह समय ज्यादा शुभ नहीं रहेगा. हानि लाभ के समान अवसर रहेंगे. वाणी पर नियंत्रण रखें और स्वास्थ्य पर विशेष ध्यान रखें.
कर्क राशि के जातकों को 12 स्थान के सूर्य धन का खर्च कराएंगे. छोटी मोटी यात्राओं के कारण मन खिन्न होगा. इच्छित लाभ न होने कारण दुविधा की स्थिति रहेगी.
सिंह, कन्या और तुला राशि के लिए यह मास विशिष्ट फल देने वाला है. भूमि-भवन का लाभ हो सकता है. कोई नया कार्य आरंभ कर सकते हैं. घर में मंगल कार्य की संभावना है.
वृश्चिक राशि वालों के लिए यह एक महीना खर्चों पर नियंत्रण रखने का है. खर्च की अधिकता के कारण मन खिन्न रहेगा. किसी मित्र के सहयोग से धन लाभ के अवसर बन सकते हैं.
धनु मकर और कुंभ राशि के जातकों के लिए यह समय विशिष्ट लाभ देने वाला है. पुराने विवाद समाप्त होंगे. मन के अनुकूल कार्य बनेंगे. हालांकि भागदौड़ के कारण स्वास्थ्य प्रभावित हो सकता है.
मीन राशि वालों के लिए यह समय अच्छा नहीं है. धन का अत्यधिक खर्च हो सकता है. वाणी पर नियंत्रण रखें और बड़ों का आशीर्वाद लें.
यह भी पढ़ें-Kalashtmi 2023: अकाल मृत्यु हरता है कालाष्टमी का व्रत, मिलती है भय से मुक्ति, बढ़ता है आत्मविश्वास