ETV Bharat / state

नोएडा में जागरूकता रैली निकाल कर मिशन शक्ति अभियान फेस 4 का किया गया आगाज

नोएडा में मिशन शक्ति अभियान फेस-4 की शुरुआत के साथ पुलिस उपायुक्त कार्यालय जागरूकता रैली निकाली गई. यह रैली पुलिस कमिश्नरेट पर खत्म हुई.

मिशन शक्ति अभियान फेस 4
मिशन शक्ति अभियान फेस 4
author img

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Oct 14, 2023, 11:04 PM IST

नई दिल्ली/नोएडा: नोएडा के सेक्टर 108 स्थित पुलिस कमीश्नरेट में, लखनऊ में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा मिशन शक्ति अभियान फेस-4 की शुरुआत का लाइव प्रसारण किया गया. इसके बाद गौतम बुद्ध नगर की कमिश्नर लक्ष्मी सिंह ने शनिवार को चार और दो पहिया वाहनों के साथ नगर में जागरूकता रैली को पुलिस उपायुक्त कार्यालय ग्रेटर नोएडा से हरी झंडी दिखाई, जो पुलिस कमिश्नरेट पर जाकर समाप्त हुई.

इस दौरान रैली 112 पीआरवी वाहन और एबुलेंस भी शामिल थी. पुलिस कमिश्नर श्रीमती लक्ष्मी सिंह ने बताया की इस रैली के माध्यम से महिलाओं को मिशन शक्ति, जननी सुरक्षा योजना, निराश्रित विधवा पेंशन, बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ आदि योजनाओं के प्रति महिलाओं को जागरूक किया जा रहा है. इसके अलावा 24 अक्तूबर तक जगह-जगह नुक्कड़ नाटक, लघु फिल्म, महिला सुरक्षा व सशक्तिकरण के लिए महिलाओं का आपसी संवाद आदि जागरूक कार्यक्रम किए जाएंगे, जिसमें महिलाओं व बालिकाओं को महिला एवं बच्चों से संबंधित मुद्दों, घरेलू हिंसा, दहेज प्रतिबंध, पॉक्सो, बाल विवाह निषेध, लैगिंग उत्पीड़न निवारण आदि मुद्दों पर खुलकर विचार रखने के लिए प्रेरित किया जाएगा.

सीडीओ प्रेरणा सिंह ने बताया कि शनिवार से शुरू हुआ मिशन शक्ति अभियान 24 अक्तूबर तक चलाया जाएगा. इस अभियान के तहत पुलिस अधिकारी, ग्राम विकास अधिकारी, लेखपाल, आशा वर्कर, एएनएम, ग्राम प्रधान, सभासद आदि का हर रोज 10-12 ग्राम पंचायतों और नगर के वार्डो में भ्रमण करेंगे. भ्रमण के दौरान महिलाओं को केंद्र व प्रदेश सरकार द्वारा संचलित योजनाओं की जानकारी दी जाएगी. साथ ही योजनाओं का लाभ लेने में आ रही परेशानियों का निराकरण कराया जाएगा.

नई दिल्ली/नोएडा: नोएडा के सेक्टर 108 स्थित पुलिस कमीश्नरेट में, लखनऊ में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा मिशन शक्ति अभियान फेस-4 की शुरुआत का लाइव प्रसारण किया गया. इसके बाद गौतम बुद्ध नगर की कमिश्नर लक्ष्मी सिंह ने शनिवार को चार और दो पहिया वाहनों के साथ नगर में जागरूकता रैली को पुलिस उपायुक्त कार्यालय ग्रेटर नोएडा से हरी झंडी दिखाई, जो पुलिस कमिश्नरेट पर जाकर समाप्त हुई.

इस दौरान रैली 112 पीआरवी वाहन और एबुलेंस भी शामिल थी. पुलिस कमिश्नर श्रीमती लक्ष्मी सिंह ने बताया की इस रैली के माध्यम से महिलाओं को मिशन शक्ति, जननी सुरक्षा योजना, निराश्रित विधवा पेंशन, बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ आदि योजनाओं के प्रति महिलाओं को जागरूक किया जा रहा है. इसके अलावा 24 अक्तूबर तक जगह-जगह नुक्कड़ नाटक, लघु फिल्म, महिला सुरक्षा व सशक्तिकरण के लिए महिलाओं का आपसी संवाद आदि जागरूक कार्यक्रम किए जाएंगे, जिसमें महिलाओं व बालिकाओं को महिला एवं बच्चों से संबंधित मुद्दों, घरेलू हिंसा, दहेज प्रतिबंध, पॉक्सो, बाल विवाह निषेध, लैगिंग उत्पीड़न निवारण आदि मुद्दों पर खुलकर विचार रखने के लिए प्रेरित किया जाएगा.

सीडीओ प्रेरणा सिंह ने बताया कि शनिवार से शुरू हुआ मिशन शक्ति अभियान 24 अक्तूबर तक चलाया जाएगा. इस अभियान के तहत पुलिस अधिकारी, ग्राम विकास अधिकारी, लेखपाल, आशा वर्कर, एएनएम, ग्राम प्रधान, सभासद आदि का हर रोज 10-12 ग्राम पंचायतों और नगर के वार्डो में भ्रमण करेंगे. भ्रमण के दौरान महिलाओं को केंद्र व प्रदेश सरकार द्वारा संचलित योजनाओं की जानकारी दी जाएगी. साथ ही योजनाओं का लाभ लेने में आ रही परेशानियों का निराकरण कराया जाएगा.

यह भी पढ़ें-कॉन्स्टीट्यूशन क्लब में लोगों ने बड़ी स्क्रीन लगाकर देखा भारत-पाकिस्तान का मैच, जीत पर की आतिशबाजी

यह भी पढ़ें-ICC Cricket World Cup 2023: इंग्लैंड और अफगानिस्तान के मैच के लिए ट्रैफिक पुलिस की एडवाइजरी, देखें

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.