ETV Bharat / state

मेयर के लापता होने के लगे पोस्टर, ढूंढने वाले को 1100 रुपये का इनाम

दिल्ली के विश्वास नगर इलाके में मेयर अंजू कमलकांत की गुमशुदगी के पोस्टर लगाए गए हैं. 1100 रुपये का इनाम रखा गया है जो उन्हें ढूंढेगा. स्थानीय लोगों की शिकायत है कि अभी तक उनके क्षेत्र में निगम पार्षद बनने के बाद मेयर नहीं दिखी.

author img

By

Published : Jan 14, 2020, 8:46 AM IST

missing poster of mayor anju kamalkant installed with reward at vishwas nagar in delhi
अंजू कमलकांत के लापता होने के लगे पोस्टर

नई दिल्ली: दिल्ली में चुनावी मौसम का रंग देखने को मिल रहा है. ऐसा ही एक रंग दिल्ली के विश्वास नगर इलाके में देखने को मिला. यहां पर पुर्वी दिल्ली की मेयर अंजू कमलकांत के गुमशुदगी के पोस्टर लगे हुए हैं. साथ ही ढूंढने वालों के ऊपर 1100 रुपये का इनाम भी रखा गया है.

अंजू कमलकांत के लापता होने के लगे पोस्टर

गंदगी का शिकार बन रहे हैं लोग
विश्वास नगर इलाके में अंजू कमलकांत की गुमशुदगी के पोस्टर इलाके के सामाजिक संस्था से जुड़े लोगों ने लगाए हैं. लोगों का कहना है कि विश्वास नगर के लोग सालों से गंदगी के शिकार बन रहे हैं. क्षेत्र में गंदगी का अंबार लगा हुआ है. गलियां टूटी हुई हैं, नालियां साफ नहीं हैं, नाली का पानी गलियों में जमा है लेकिन इस पर कभी किसी का ध्यान नहीं गया.

क्षेत्र के लोगों को थी मेयर से उम्मीद
लोगों का कहना है की अंजू कमलकांत जब मेयर बनी तो उन्हें उम्मीद थी कि उनकी निगम पार्षद मेयर बनी है तो उनके क्षेत्र का विकास होगा लेकिन विकास तो दूर मेयर अंजू कमलकांत क्षेत्र में दिखाई भी नहीं देती हैं. फिलहाल इस मामले में मेयर अंजू कमलकांत से संपर्क नहीं हो पाया है.

नई दिल्ली: दिल्ली में चुनावी मौसम का रंग देखने को मिल रहा है. ऐसा ही एक रंग दिल्ली के विश्वास नगर इलाके में देखने को मिला. यहां पर पुर्वी दिल्ली की मेयर अंजू कमलकांत के गुमशुदगी के पोस्टर लगे हुए हैं. साथ ही ढूंढने वालों के ऊपर 1100 रुपये का इनाम भी रखा गया है.

अंजू कमलकांत के लापता होने के लगे पोस्टर

गंदगी का शिकार बन रहे हैं लोग
विश्वास नगर इलाके में अंजू कमलकांत की गुमशुदगी के पोस्टर इलाके के सामाजिक संस्था से जुड़े लोगों ने लगाए हैं. लोगों का कहना है कि विश्वास नगर के लोग सालों से गंदगी के शिकार बन रहे हैं. क्षेत्र में गंदगी का अंबार लगा हुआ है. गलियां टूटी हुई हैं, नालियां साफ नहीं हैं, नाली का पानी गलियों में जमा है लेकिन इस पर कभी किसी का ध्यान नहीं गया.

क्षेत्र के लोगों को थी मेयर से उम्मीद
लोगों का कहना है की अंजू कमलकांत जब मेयर बनी तो उन्हें उम्मीद थी कि उनकी निगम पार्षद मेयर बनी है तो उनके क्षेत्र का विकास होगा लेकिन विकास तो दूर मेयर अंजू कमलकांत क्षेत्र में दिखाई भी नहीं देती हैं. फिलहाल इस मामले में मेयर अंजू कमलकांत से संपर्क नहीं हो पाया है.

Intro:शाहदरा । पुर्वी दिल्ली की मेयर अंजू कमलकांत को ढूंढने वालों को 1100 रुपाये इनाम दिया जाएगा । दरअसल मेयर अंजू कमलकांत को ढूढ निकालने का पोस्टर उनके ही वार्ड में विस्वाश नगर में लगाया गया है । पोस्टर में लिखा गया है कि मेयर अंजू कमलकांत को ढूंढने वालों को 1100 रुपाये इनाम दिया जाएगा ।
Body:विस्वाश नगर इलाके में अंजू कमलकांत की गुमसुदगी का पोस्टर इलाके के सामाजिक संस्था से जुड़े लोगों ने लगाया है । लोगों का कहना है कि विस्वाश नगर के लोग वर्षों से उपेक्षा का शिकार रहें है । क्षेत्र में गंदगी का अंबार लगा हुआ है । गालियां टूटी है ,नालियां साफ नहीं है , नाली का पानी गलियों में जमा है लेकिन इसे देखने वाला कोई नही है । लोगों का कहना है की अंजू कमलकांत जब मेयर बनी तो उन्हें नई उमीद जगी उन्हें लगा कि उनकी निगम पार्षद मेयर बनी है तो उनके क्षेत्र का विकाश होगा लेकिन विकाश तो दूर मेयर अंजू कमलकांत क्षेत्र में दिखाई भी नहीं देती है ।Conclusion:फिलहाल इस मामले में मेयर अंजू कमलकांत से संपर्क नहीं हो पाया है
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.