नई दिल्ली/नोएडा: ग्रेटर नोएडा के थाना ईकोटेक 3 क्षेत्र में कंपनी से सैलरी लेकर घर जा रहे इंजीनियर के साथ बदमाशों ने लूट (Miscreants looted 25 thousand in noida) की घटना को अंजाम दिया. इंजीनियर से 25 हजार रुपये बदमाशों ने लूट लिए और विरोध करने पर उसके साथ जमकर मारपीट की और फरार हो गए.
दरअसल ग्रेटर नोएडा में थाना ईकोटेक 3 क्षेत्र के उद्योग विहार में वीडियो में इंटरनेशनल कंपनी में काम करने वाले इंजीनियर राकेश के साथ सोमवार देर शाम बदमाशों ने लूट की घटना को अंजाम दिया राकेश उद्योग विहार की कंपनी में एक काम करते थे और वहां से ऑटो के द्वारा सूरजपुर अपने घर जा रहे थे तभी पुलिस लाइन के गेट के पास ऑटो रोका और तभी 5 से 6 लोग वहां पर आए और इंजीनियर को ऑटो से उतार कर उससे ₹25000 की लूट की लूट का विरोध करने पर बदमाशों ने पीड़ित के साथ जमकर मारपीट की.
ये भी पढ़ें: गाजियाबाद से 19 वर्षीय युवती को किया अगवा, पुलिस ने आरोपी को 24 घंटे में किया गिरफ्तार
पीड़ित राकेश ने बताया कि वह उद्योग विहार में वीडियोटेक्स इंटरनेशनल कंपनी में काम करते हैं वहां से सोमवार की शाम 7:30 बजे ऑफिस से निकले और फिर ऑटो से सूरजपुर के लिए जा रहे थे ऑटो जैसे ही पुलिस लाइन के गेट के पास पहुंचा किसी सवारी को को लेने के लिए ऑटो रुका तभी 5 से 7 लोग वहां पर आए और राकेश को बाहर निकाल लिया राकेश के पास से ₹25000 की बदमाशों ने लूट की और लूट का विरोध करने पर जमकर मारपीट की घटना को अंजाम देकर बदमाश मौके से फरार हो गए गंभीर हालत में राकेश को नजदीक एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया जिसके बाद उसकी स्थिति अभी सामान्य है.
ईकोटेक 3 थाना प्रभारी ने बताया कि एक व्यक्ति से लूट की घटना को अंजाम दिया गया है और उसके साथ मारपीट की गई है राकेश की हालत अभी सामान्य है. वहीं बदमाशों की तलाश के लिए टीम गठित कर दी गई है और जल्द ही बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.