ETV Bharat / state

Firing in Ghaziabad: बाइक सवार बदमाशों ने गोली चलाकर महिला और युवक को किया घायल, तलाश शुरू - महिला और युवक को घायल करने की घटना

गाजियाबाद में बदमाशों द्वारा गोली चलाकर एक महिला और युवक को घायल करने की घटना सामने आई है. मामले में पुलिस ने आरोपियों की पहचान कर उनकी तलाश शुरू कर दी है.

miscreants injured woman and youth by firing
miscreants injured woman and youth by firing
author img

By

Published : May 29, 2023, 3:00 PM IST

एसीपी रजनीश उपाध्याय

नई दिल्ली: गाजियाबाद में रविवार को एक महिला और युवक पर ताबड़तोड़ गोलियां चलाई गई, जिसमें वह घायल हो गए. इसके बाद दोनों को अस्पताल में एडमिट कराया गया. पुलिस ने बताया कि दोनों की हालत खतरे से बाहर है. हालांकि बदमाशों द्वारा गोली चलाने का मकसद साफ नहीं हुआ है. बताया गया कि गोली चलाने वाले बदमाश बाइक से आए थे. शुरुआती जानकारी में पता चला है कि इलाके में दो लोगों का आपस में विवाद चल रहा था.

मामला गाजियाबाद के लोनी बॉर्डर इलाके का है जहां पर रविवार की रात को पुलिस को गोली चलने की सूचना मिली. इसके बाद मौके पर पुलिस पहुंची तो पता चला कि एक महिला अनीता और इलाके का रहने वाला युवक रवि गोलीबारी में घायल हो गए हैं. महिला दिल्ली की रहने वाली है और वह किसी काम के बाद अपने घर लौट रही थी. इस बीच दो बाइक सवार बदमाश आए, जिन्होंने गोली चला दी. लोगों ने बताया कि इलाके में दो लोगों में आपसी विवाद चल रहा था, जिसमें महिला और युवक को गोली लगी. पुलिस ने सोमवार सुबह हॉस्पिटल में घायल महिला का बयान दर्ज किया.

यह भी पढ़ें-Wrestlers Protest: जरूरत हुई तो गोली भी मारेंगे, पहलवानों को लेकर EX-IPS के ट्वीट पर बजरंग पूनिया ने दिया जवाब

इसे लेकर एसीपी रजनीश उपाध्याय ने बताया कि मामले में सोमवार सुबह दोनों आरोपियों की पहचान कर उनकी तलाश तेज कर दी गई है. इलाके के सीसीटीवी फुटेज भी पुलिस ने कब्जे में ले लिए हैं. फिलहाल महिला से किसी की रंजिश होने की बात साफ नहीं हुई है. इसके चलते पुलिस हर एंगल से मामले की जांच कर रही है.

यह भी पढ़ें-Ghaziabad Crime: स्वच्छता गीत को लेकर बवाल, रिटायर्ड फौजी ने सफाई कर्मचारी पर चलाई गोली, जानिए फिर क्या हुआ

एसीपी रजनीश उपाध्याय

नई दिल्ली: गाजियाबाद में रविवार को एक महिला और युवक पर ताबड़तोड़ गोलियां चलाई गई, जिसमें वह घायल हो गए. इसके बाद दोनों को अस्पताल में एडमिट कराया गया. पुलिस ने बताया कि दोनों की हालत खतरे से बाहर है. हालांकि बदमाशों द्वारा गोली चलाने का मकसद साफ नहीं हुआ है. बताया गया कि गोली चलाने वाले बदमाश बाइक से आए थे. शुरुआती जानकारी में पता चला है कि इलाके में दो लोगों का आपस में विवाद चल रहा था.

मामला गाजियाबाद के लोनी बॉर्डर इलाके का है जहां पर रविवार की रात को पुलिस को गोली चलने की सूचना मिली. इसके बाद मौके पर पुलिस पहुंची तो पता चला कि एक महिला अनीता और इलाके का रहने वाला युवक रवि गोलीबारी में घायल हो गए हैं. महिला दिल्ली की रहने वाली है और वह किसी काम के बाद अपने घर लौट रही थी. इस बीच दो बाइक सवार बदमाश आए, जिन्होंने गोली चला दी. लोगों ने बताया कि इलाके में दो लोगों में आपसी विवाद चल रहा था, जिसमें महिला और युवक को गोली लगी. पुलिस ने सोमवार सुबह हॉस्पिटल में घायल महिला का बयान दर्ज किया.

यह भी पढ़ें-Wrestlers Protest: जरूरत हुई तो गोली भी मारेंगे, पहलवानों को लेकर EX-IPS के ट्वीट पर बजरंग पूनिया ने दिया जवाब

इसे लेकर एसीपी रजनीश उपाध्याय ने बताया कि मामले में सोमवार सुबह दोनों आरोपियों की पहचान कर उनकी तलाश तेज कर दी गई है. इलाके के सीसीटीवी फुटेज भी पुलिस ने कब्जे में ले लिए हैं. फिलहाल महिला से किसी की रंजिश होने की बात साफ नहीं हुई है. इसके चलते पुलिस हर एंगल से मामले की जांच कर रही है.

यह भी पढ़ें-Ghaziabad Crime: स्वच्छता गीत को लेकर बवाल, रिटायर्ड फौजी ने सफाई कर्मचारी पर चलाई गोली, जानिए फिर क्या हुआ

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.