नई दिल्ली: गाजियाबाद में रविवार को एक महिला और युवक पर ताबड़तोड़ गोलियां चलाई गई, जिसमें वह घायल हो गए. इसके बाद दोनों को अस्पताल में एडमिट कराया गया. पुलिस ने बताया कि दोनों की हालत खतरे से बाहर है. हालांकि बदमाशों द्वारा गोली चलाने का मकसद साफ नहीं हुआ है. बताया गया कि गोली चलाने वाले बदमाश बाइक से आए थे. शुरुआती जानकारी में पता चला है कि इलाके में दो लोगों का आपस में विवाद चल रहा था.
मामला गाजियाबाद के लोनी बॉर्डर इलाके का है जहां पर रविवार की रात को पुलिस को गोली चलने की सूचना मिली. इसके बाद मौके पर पुलिस पहुंची तो पता चला कि एक महिला अनीता और इलाके का रहने वाला युवक रवि गोलीबारी में घायल हो गए हैं. महिला दिल्ली की रहने वाली है और वह किसी काम के बाद अपने घर लौट रही थी. इस बीच दो बाइक सवार बदमाश आए, जिन्होंने गोली चला दी. लोगों ने बताया कि इलाके में दो लोगों में आपसी विवाद चल रहा था, जिसमें महिला और युवक को गोली लगी. पुलिस ने सोमवार सुबह हॉस्पिटल में घायल महिला का बयान दर्ज किया.
इसे लेकर एसीपी रजनीश उपाध्याय ने बताया कि मामले में सोमवार सुबह दोनों आरोपियों की पहचान कर उनकी तलाश तेज कर दी गई है. इलाके के सीसीटीवी फुटेज भी पुलिस ने कब्जे में ले लिए हैं. फिलहाल महिला से किसी की रंजिश होने की बात साफ नहीं हुई है. इसके चलते पुलिस हर एंगल से मामले की जांच कर रही है.
यह भी पढ़ें-Ghaziabad Crime: स्वच्छता गीत को लेकर बवाल, रिटायर्ड फौजी ने सफाई कर्मचारी पर चलाई गोली, जानिए फिर क्या हुआ