नई दिल्ली/नोएडा: नोएडा की सोसायटीज में मारपीट होना आम बात हो गई है. आए दिन किसी न किसी सोसाइटी में किसी न किसी बात को लेकर मारपीट और विवाद होते रहते हैं. ऐसा ही एक मामला नोएडा के थाना फेज 3 क्षेत्र में आया, जहां एक सोसाइटी में कार पार्किंग के विवाद के चलते सोसाइटी में गार्ड की दबंगों ने पिटाई कर दी. यह घटना सोसाइटी में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई, जो अब वायरल हो रही है.
वायरल वीडियो को देख पुलिस ने कहा है कि दंबंगों के खिलाफ जल्द ही कार्रवाई की जाएगी. मामला थाना क्षेत्र के सेक्टर 70 स्थित एक सोसाइटी में शुक्रवार देर रात का है. दरअसल सोसाइटी में एक महिला का कार पार्किंग को लेकर विवाद हो गया था. इसके बाद महिला ने सोसाइटी के बाहर से कुछ लोगों को बुला कर सो रहे गार्ड को जमकर पिटवाया. इस दौरान एक अन्य गार्ड ने बीच बचाव करने का भी प्रयास किया, लेकिन दबंगों ने उनकी एक न सुनी और गार्ड को पीटते रहे.
यह भी पढ़ें-दक्षिणी दिल्लीः रोहित चौधरी गैंग का सक्रिय सदस्य गिरफ्तार, आठ मामलों में था वांछित
मामले में संबंध में गौतम बुद्ध नगर कमिश्नरी की मीडिया सेल की तरफ से दी गई जानकारी में बताया गया कि उक्त घटना के संबंध में पुलिस को किसी माध्यम द्वारा सूचना प्राप्त नहीं हुई है, वायरल वीडियो का संज्ञान मे लेकर थाना फेस-3 नोएडा पुलिस द्वारा पीड़ित से संपर्क कर आवश्यक वैधानिक कार्रवाई की जा रही है. हालांकि इससे पहले भी नोएडा की विभिन्न सोसाइटी में मारपीट की खबरें सामने आ चुकी हैं. हालांकि इस मामले में पुलिस क्या कार्रवाई करती है, यह देखने वाली बात होगी.
यह भी पढ़ें-Crime In Delhi: धोखाधड़ी के मामले में मास्टरमाइंड सहित तीन आरोपी गिरफ्तार, आधा दर्जन मोबाइल बरामद