ETV Bharat / state

Delhi Crime: न्यू उस्मानपुर में बदमाशों ने किशोर पर किया चाकू से ताबड़तोड़ हमला - 17 साल के एक किशोर पर चाकू से हमला

उत्तरी पूर्वी दिल्ली के न्यू उस्मानपुर इलाके में एक 17 वर्षीय किशोर पर कुछ बदमाशों ने चाकू से हमला कर दिया. इसमें वह बुरी तरह घायल हो गया. उसे अस्पताल ले जाया गया. पीड़ित ने बताया कि कुछ लड़के उसे पसंद नहीं करते हैं, इसलिए उन्होंने उस पर हमला कर दिया.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By

Published : Jun 12, 2023, 8:14 AM IST

न्यू उस्मानपुर में किशोर पर चाकू से हमला

नई दिल्लीः उत्तर पूर्वी दिल्ली के न्यू उस्मानपुर इलाके में बदमाशों ने 17 साल के एक किशोर पर चाकू से हमला कर दिया. हमले में किशोर गंभीर रूप से जख्मी हो गया. आसपास मौजूद लोगों ने उसे जगप्रवेश अस्पताल में भर्ती कराया, जहां उसकी गंभीर हालत को देखते हुए एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. पीड़ित किशोर न्यू उस्मानपुर इलाके में अपने परिवार के साथ रहता है.

पीड़ित परिवार के मुताबिक रविवार रात तकरीबन 10 बजे वह किसी काम से जा रहा था, तभी करीब 6-7 की संख्या में बदमाशों ने उसे घेर लिया और उस पर चाकू से ताबड़तोड़ हमला कर दिया. उसने बचने के लिए भागने की कोशिश की लेकिन उन लड़कों ने पीछा करके उस उसकी पीठ पर एक के बाद एक चाकुओं से कई वार किए. आसपास मौजूद लोग गंभीर हालत में उसे जगप्रवेश अस्पताल ले गए. सूचना मिलते ही पीड़ित के परिजन अस्पताल पहुंचे और उसे वहां से निजी अस्पताल ले गए. इस बीच सूचना मिलते ही पुलिस की टीम भी मौके पर पहुंची. क्राइम टीम और एफएसएल की टीम ने मौके का मुआयना किया.

ये भी पढ़ेंः Crime in delhi: तिहाड़ से छूटा बदमाश फिर झपटमारी करते धराया, आरोपी पर पहले से दर्ज हैं 11 आपराधिक मामले

पीड़ित परिवार के बयान पर हत्या के प्रयास का मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी गई है. आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं. घायल किशोर ने बताया कि इलाके के कुछ लड़के उसे पसंद नहीं करते हैं. उन्हीं लड़कों ने रास्ते में उसे घेर लिया और उस पर चाकुओं से हमला कर दिया. बहरहाल इस पूरे मामले में पुलिस आरोपियों की पहचान में जुटी हुई है. पीड़ित के बयान के आधार पर आरोपियों की गिरफ्तारी का प्रयास किया जा रहा है. इस घटना के बाद से इलाके के लोगों में गुस्सा है. स्थानीय लोगों का कहना है कि बदमाशों में पुलिस का खौफ नहीं रह गया है.

ये भी पढ़ेंः Delhi Crime: दिल्ली के मायापुरी में चोरी की वारदात, घटना CCTV में हुई कैद

न्यू उस्मानपुर में किशोर पर चाकू से हमला

नई दिल्लीः उत्तर पूर्वी दिल्ली के न्यू उस्मानपुर इलाके में बदमाशों ने 17 साल के एक किशोर पर चाकू से हमला कर दिया. हमले में किशोर गंभीर रूप से जख्मी हो गया. आसपास मौजूद लोगों ने उसे जगप्रवेश अस्पताल में भर्ती कराया, जहां उसकी गंभीर हालत को देखते हुए एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. पीड़ित किशोर न्यू उस्मानपुर इलाके में अपने परिवार के साथ रहता है.

पीड़ित परिवार के मुताबिक रविवार रात तकरीबन 10 बजे वह किसी काम से जा रहा था, तभी करीब 6-7 की संख्या में बदमाशों ने उसे घेर लिया और उस पर चाकू से ताबड़तोड़ हमला कर दिया. उसने बचने के लिए भागने की कोशिश की लेकिन उन लड़कों ने पीछा करके उस उसकी पीठ पर एक के बाद एक चाकुओं से कई वार किए. आसपास मौजूद लोग गंभीर हालत में उसे जगप्रवेश अस्पताल ले गए. सूचना मिलते ही पीड़ित के परिजन अस्पताल पहुंचे और उसे वहां से निजी अस्पताल ले गए. इस बीच सूचना मिलते ही पुलिस की टीम भी मौके पर पहुंची. क्राइम टीम और एफएसएल की टीम ने मौके का मुआयना किया.

ये भी पढ़ेंः Crime in delhi: तिहाड़ से छूटा बदमाश फिर झपटमारी करते धराया, आरोपी पर पहले से दर्ज हैं 11 आपराधिक मामले

पीड़ित परिवार के बयान पर हत्या के प्रयास का मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी गई है. आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं. घायल किशोर ने बताया कि इलाके के कुछ लड़के उसे पसंद नहीं करते हैं. उन्हीं लड़कों ने रास्ते में उसे घेर लिया और उस पर चाकुओं से हमला कर दिया. बहरहाल इस पूरे मामले में पुलिस आरोपियों की पहचान में जुटी हुई है. पीड़ित के बयान के आधार पर आरोपियों की गिरफ्तारी का प्रयास किया जा रहा है. इस घटना के बाद से इलाके के लोगों में गुस्सा है. स्थानीय लोगों का कहना है कि बदमाशों में पुलिस का खौफ नहीं रह गया है.

ये भी पढ़ेंः Delhi Crime: दिल्ली के मायापुरी में चोरी की वारदात, घटना CCTV में हुई कैद

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.