नई दिल्ली: पुर्वी दिल्ली के मयूर विहार थाना इलाके के त्रिलोकपुरी में एक शख्स पर आधा दर्जन बदमाशों ने चाकू से ताबड़तोड़ हमला कर जख्मी कर दिया. घायल शख्स को अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उसकी हालत नाजुक बताई जा रही है. पूरी वारदात सीसीटीवी में कैद हो गई. इसके आधार पर पुलिस हमलावरों की पहचान में जुटी हुई है. पीड़ित की पहचान 33 वर्षीय रवींद्र के तौर पर हुई है. पुलिस के मुताबिक, रवींद्र अपने परिवार के साथ गीता कॉलोनी के रानी गार्डन में रहता है. रविंद्र पर लूटपाट समेत करीब आठ आपराधिक मुकदमा दर्ज हैं.
मयूर विहार पुलिस को शुक्रवार देर रात करीब 1:30 बजे एक शख्स के बेहोशी की हालत में पड़े होने की सूचना मिली. सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल शख्स को लाल बहादुर शास्त्री अस्पताल में दाखिल कराया. डॉक्टर ने बताया कि उसके शरीर पर चाकू के 9 जख्म है. गंभीर हालत देखते हुए उसे जीटीबी अस्पताल में भर्ती कराया गया.
ये भी पढ़ें : CM केजरीवाल से टीचर बोले- डिप्रेशन में हूं, मरने की कगार पर हूं, रिटायर कर दीजिए..., जानें पूरा मामला
वहीं, पुलिस ने आसपास के सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली शुरू की, जिसमें वारदात कैद मिली है. एक फुटेज में करीब आधा दर्जन बदमाशों ने रवींद्र को घेर रखा है. एक बदमाश चाकू से ताबड़तोड़ वार करता दिख रहा है. इसके आधार पर पुलिस आरोपियों की पहचान करने में जुटी है. पुलिस को रविंद्र के होश में आने का भी इंतजार है, ताकि उससे बयान लिया जा सके. बेहोशी की हालत में वह बयान देने के लायक नहीं है.
चश्मदीदों की मानें तो हमलावरों के हाथ में बंदूक भी था और उन्होंने रविंद्र पर हमले के दौरान फायरिंग भी की थी. फिलहाल इस पूरे मामले में पुलिस कुछ भी कहने से बच रही है, लेकिन फिर भी पुलिस का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है. जांच के बाद ही साफ हो पाएगा कि रविंद्र पर हमले के पीछे कौन लोग हैं और इसकी वजह क्या है.
ये भी पढ़ें : गाजियाबादः पिता को अवैध संबंध से मुक्ति दिलाने के लिए बेटे ने दिया साथ, वेब सीरीज देखकर की महिला की हत्या