नई दिल्लीः पूर्वी दिल्ली के मधु विहार थाना इलाके में गांजा पीने के लिए पैसा नहीं देने बदमाश ने एक युवक पर हमला कर दिया, लेकिन जवाबी हमले में उसकी मौत हो गई. मृतक इलाके का घोषित अपराधी था. जानकारी के मुताबिक, बदमाश ने एक युवक पर चाकू से हमला कर उसे घायल कर दिया. जब युवक की बहन उसे बचाने पहुंची तो बदमाश ने उस पर भी हमला कर दिया. इसके बाद घायल युवक ने बदमाश से चाकू छीनकर उस पर कई वार कर दिया, जिसमें उसकी मौत हो गई. हमले में घायल भाई बहन की हालत गंभीर बताई जा रही है और उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
मृतक की पहचान जोशी कॉलोनी निवासी नागा के तौर पर हुई है. बताया जा रहा है कि नागा अपने साथियों के साथ दोपहर बाद जोशी कॉलोनी में रहने वाले भरत के घर पहुंचा और उसने भरत पर चाकू और इलेक्ट्रोनिक तराजू से हमला कर उसे घायल कर दिया. अपने आप को बचाने के लिए वह अपने कमरे की तरफ भागा. शोर सुनकर भरत की बहन जब बाहर आई तो नागा ने उस पर भी चाकू से हमला कर घायल कर दिया. भरत को जब अपनी बहन की चीख-पुकार सुनाई दी तो वह बाहर निकला और नागा के हाथ से चाकू छीन कर उस पर चाकू से ताबड़तोड़ वार कर दिया, जिससे नागा की मौके पर ही मौत हो गई.
ये भी पढ़ेंः Delhi Jal Board: सौरभ भारद्वाज की जगह दिल्ली जल बोर्ड के उपाध्यक्ष बने सोमनाथ भारती
सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. भरत और उसकी बहन प्रिया को अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां दोनों की हालत गंभीर है. भरत की मां कुसुम ने बताया कि नागा आपराधिक किस्म का व्यक्ति है. उसने कुछ दिन पहले उसके छोटे बेटे से गांजा पीने के लिए पैसा मांगा था. उसके बेटे ने उसे पैसे नहीं दिए, जिसकी वजह से उसने उनके परिवार पर हमला कर दिया. कुसुम ने कहा कि भरत ने अपने बचाव में नागा को मारा है.
ये भी पढ़ेंः LIVE : RCB vs UPW WPL 2023 : आरसीबी की बल्लेबाजी हुई शुरू, 7 ओवर के बाद स्कोर (59/1)