ETV Bharat / state

नोएडाः पुलिस के साथ मुठभेड़ में बदमाश घायल, दो दर्जन केस दर्ज

नोएडा के थाना सेक्टर 62 के पास चेकिंग के दौरान थाना सेक्टर 58 की पुलिस की एक बदमाश के साथ मुठभेड़ हो गया. उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है. पुलिस ने उसके कब्जे से कई अवैध सामान बरामद किए हैं. उसपर करीब दो दर्जन मुकदमे दर्ज हैं. (Miscreant injured in encounter with police in Noida)

17461244
17461244
author img

By

Published : Jan 11, 2023, 11:00 PM IST

नई दिल्ली/नोएडा: थाना सेक्टर 58 की पुलिस टीम की थाना क्षेत्र सेक्टर 62 के पास चेकिंग अभियान के दौरान एक बदमाश के साथ मुठभेड़ हो गया. इसमें बदमाश घायल हो गया. पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया. दरअसल, चेकिंग के दौरान एक संदिग्ध बाइक को पुलिस ने संदेह के आधार पर रूकने का इशारा किया. लेकिन बाइक सवार तेजी से भागने की कोशिश की. इस पर पुलिस ने जवाबी कार्रवाई करते हुए बाइक सवार के ऊपर फायर कर दिया, जिसमें पुलिस की गोली लगने से शख्स घायल हो गया. (Miscreant injured in encounter with police in Noida)

पुलिस द्वारा पूछताछ में सामने आया कि घायल व्यक्ति शातिर किस्म का लुटेरा है और उसके ऊपर करीब दो दर्जन मुकदमे दर्ज हैं. बदमाश की पहचान कृष्ण उर्फ चीरा के तौर पर हुआ है जो दिल्ली के कल्याणपुरी का रहनेवाला है. उसे अस्पताल में भर्ती कराया है. पुलिस ने उसके कब्जे से लूटे गए चार मोबाइल फोन, चोरी की एक मोटर साइकिल, एक तमंचा 315 बोर, एक जिंदा कारतूस और एक खोखा कारतूस बरामद किए गए हैं.

पुलिस ने बदमाश के पास तमंचा बरामद किया.
पुलिस ने बदमाश के पास तमंचा बरामद किया.

ये भी पढ़ेंः प्रदूषण फैलाने वाली फैक्ट्रियों की जांच करने गए थे SDM, पकड़ी गईं नकली खाद बनाने की फैक्ट्री

नोएडा के एडिशनल डीसीपी आशुतोष द्विवेदी ने बताया कि घायल बदमाश की पहचान कृष्णा के रूप में हुई है. इसके द्वारा मोबाइल लूट, चैन स्नैचिंग के साथ ही वाहन चोरी की भी वारदात को अंजाम देने का काम किया जाता है. इसके ऊपर 302 के मुकदमे भी दर्ज हैं. इसकी गैंग में और कितने लोग शामिल हैं और अब तक दो दर्जन के अतिरिक्त कहां-कहां वारदातों को अंजाम देने का काम किया गया है, इसकी जानकारी इकट्ठी की जा रही है.

ये भी पढ़ेंः सिविल लाइंसः ट्रक पार्किंग की आड़ में मोबाइल फोन लूटने वाले दो लुटेरे गिरफ्तार

नई दिल्ली/नोएडा: थाना सेक्टर 58 की पुलिस टीम की थाना क्षेत्र सेक्टर 62 के पास चेकिंग अभियान के दौरान एक बदमाश के साथ मुठभेड़ हो गया. इसमें बदमाश घायल हो गया. पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया. दरअसल, चेकिंग के दौरान एक संदिग्ध बाइक को पुलिस ने संदेह के आधार पर रूकने का इशारा किया. लेकिन बाइक सवार तेजी से भागने की कोशिश की. इस पर पुलिस ने जवाबी कार्रवाई करते हुए बाइक सवार के ऊपर फायर कर दिया, जिसमें पुलिस की गोली लगने से शख्स घायल हो गया. (Miscreant injured in encounter with police in Noida)

पुलिस द्वारा पूछताछ में सामने आया कि घायल व्यक्ति शातिर किस्म का लुटेरा है और उसके ऊपर करीब दो दर्जन मुकदमे दर्ज हैं. बदमाश की पहचान कृष्ण उर्फ चीरा के तौर पर हुआ है जो दिल्ली के कल्याणपुरी का रहनेवाला है. उसे अस्पताल में भर्ती कराया है. पुलिस ने उसके कब्जे से लूटे गए चार मोबाइल फोन, चोरी की एक मोटर साइकिल, एक तमंचा 315 बोर, एक जिंदा कारतूस और एक खोखा कारतूस बरामद किए गए हैं.

पुलिस ने बदमाश के पास तमंचा बरामद किया.
पुलिस ने बदमाश के पास तमंचा बरामद किया.

ये भी पढ़ेंः प्रदूषण फैलाने वाली फैक्ट्रियों की जांच करने गए थे SDM, पकड़ी गईं नकली खाद बनाने की फैक्ट्री

नोएडा के एडिशनल डीसीपी आशुतोष द्विवेदी ने बताया कि घायल बदमाश की पहचान कृष्णा के रूप में हुई है. इसके द्वारा मोबाइल लूट, चैन स्नैचिंग के साथ ही वाहन चोरी की भी वारदात को अंजाम देने का काम किया जाता है. इसके ऊपर 302 के मुकदमे भी दर्ज हैं. इसकी गैंग में और कितने लोग शामिल हैं और अब तक दो दर्जन के अतिरिक्त कहां-कहां वारदातों को अंजाम देने का काम किया गया है, इसकी जानकारी इकट्ठी की जा रही है.

ये भी पढ़ेंः सिविल लाइंसः ट्रक पार्किंग की आड़ में मोबाइल फोन लूटने वाले दो लुटेरे गिरफ्तार

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.