नई दिल्ली\नोएडा: नोएडा के सेक्टर 45 स्थित कांशीराम कालोनी में उस समय हड़कंप मच गया, जब कॉलोनी के अंदर एक 12 साल की नाबालिग बच्ची के आत्महत्या किए जाने का मामला सामने आया. नाबालिग बच्ची ने शनिवार को घर के बाथरूम में फांसी लगाकर आत्महत्या की. पुलिस को मौके से कोई सुसाइड नोट बरामद नहीं हुआ है. बच्ची ने किन कारणों से आत्महत्या की है, पुलिस इसका पता लगाने की कोशिश कर रही है.
नोएडा के थाना सेक्टर 39 क्षेत्र के अंतर्गत 12 वर्षिय बच्ची 3 डी कांशीराम कॉलोनी सेक्टर 45 नोएडा में पिछले 8 वर्षों से अपने चाचा के साथ रहती थी. शनिवार को जब वह काफी देर तक बाथरूम से बाहर नहीं आई तो परिजनों ने दरवाजा तोड़ा, जिसके बाद घटना सामने आई. इसके बाद पुलिस को सूचना दी गई, जिसपर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर आगे की कार्रवाई शुरू की.
यह भी पढ़ें-Student Commits Suicide: आईआईटी दिल्ली के छात्र ने घर में की आत्महत्या, सदमे में परिवार
इस बारे में थाना सेक्टर 39 के प्रभारी निरीक्षक जितेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि घटना की जानकारी होने पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. मामले में कई अन्य पहलुओं को भी ध्यान में रखकर जांच की जा रही है. परिजनों द्वारा अभी तक किसी के खिलाफ कोई तहरीर या शिकायत नहीं दी गई है. साथ ही मामले में आसपास के लोगों से भी पूछताछ की जा रही है.
यह भी पढ़ें-Noida: पत्नी से विवाद के बाद पति ने की आत्महत्या, मौके से पुलिस को नहीं मिला कोई सुसाईड नोट