नई दिल्ली : सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. वीडियो में नाबालिग लड़के हाथ में पिस्टल और तमंचा लेकर एक किशोर को धमकाते दिख रहे हैं. वायरल हो रहा वीडियो शाहदरा जिला के विवेक विहार थाना इलाके का है. इस वीडियो को विवेक विहार थाना क्षेत्र अंतर्गत मुकेश नगर वेलफेयर एसोसिएशन ट्वीट कर जिले की कानून व्यवस्था पर सवाल उठाया है.
वहीं, इस मामले में शाहदरा जिला के वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों का कहना है कि मामला उनके संज्ञान में आया है. जांच की जा रही है. बताया जा रहा है वीडियो मुकेश नगर के श्रीराम मिनी स्टेडियम का है. वीडियो में कुछ लड़कों का ग्रुप दिख रहा हैं. एक लड़के के हाथ में पिस्टल और दूसरे के हाथ में तमंचा है. पिस्टल हाथ में लिए लड़का तमंचे में कारतूस भरता है और पास में ही खड़े एक किशोर पर तान कर उसके साथ गाली गलौज कर उसे धमकाता है.
ये भी पढ़ें : दिल्ली सरकार चलाएगी इंटरसिटी प्रीमियम बसें, हजारों यात्रियों को मिलेगी राहत
हैरान करने वाली बात है कि मिनी स्टेडियम में नाबालिग दिनदहाड़े तमंचे और पिस्टल की नुमाइश करते नजर आते हैं और पुलिस को इसकी भनक भी नहीं लगती है. फिलहाल यह साफ नहीं हो पाया है कि यह वीडियो कब का है. वीडियो में दिख रहे लड़के टी-शर्ट पहने भी नजर आ रहे हैं. इससे आशंका है कि हो सकता है वीडियो गर्मी के वक्त का रहा है. इस मामले में शाहदरा जिला पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है. साथ ही लड़कों के पहचान का प्रयास किया जा रहा है.
ये भी पढ़ें : AAP विधायक पर भ्रष्टाचार का केस चलाने के लिए दिल्ली हाईकोर्ट जाएगी ACB, जानें पूरा मामला