नई दिल्ली: कोरोना संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए दिल्ली सरकार और निगम की तरफ से लगातार कीटाणु नाशक दवाओं का छिड़काव कर सैनिटाइजेशन का काम किया जा रहा है. इन सबके बीच कई सामाजिक संस्था भी अपनी तरफ से सैनिटाइजेशन के काम में जुटी हुई है.
हर जगह हो रही सैनिटाइज
इसी कड़ी में कृष्णा नगर वार्ड के गीता कॉलोनी इलाके में 'मेरे अपने फाउंडेशन' नाम से सामाजिक संस्था की तरफ से लगातार कीटाणु नाशक दवाओं का छिड़काव कर सैनिटाइजेशन का काम किया जा रहा है. संस्थान की टीम स्प्रे मशीन से गली, मोहल्ले, बाजार, धार्मिक स्थलों, सार्वजनिक जगहों पर लगातार कीटाणु नाशक दवाओं का छिड़काव कर सैनिटाइज करने में जुटी है.
जरूरतमंदों की मदद कर रही संस्था
मेरे अपने फाउंडेशन के प्रेसिडेंट रवि कपूर ने बताया कि जब से लॉकडाउन लागू हुआ है, तब से उनकी संस्था क्षेत्र के जरूरतमंदों की मदद के साथ-साथ कोरोना संक्रमण को फैलने से रोकने का भी प्रयास कर रही है. जरूरतमंदों के बीच राशन का वितरण किया जा रहा है. इसके साथ ही ऐसे लोग जो खाना नहीं बना सकते, उनके लिए पके हुए भोजन की भी व्यवस्था की जा रही है.
इसके अलावा झुग्गी-झोपड़ियों में स्पेशल सैनिटाइजेशन ड्राइव चलाकर कीटाणु नाशक दवाओं का छिड़काव किया जा रहा है, ताकि स्लम कॉलोनियों को कोरोना संक्रमण से बचाया जा सके.