ETV Bharat / state

MCD Sanitation Workers: एमसीडी के सफाई कर्मचारियों ने अपनी मांगों को लेकर विधायक के कार्यालय का किया घेराव

एमसीडी सफाई कर्मचारियों ने अपनी मांगों को लेकर मंगलावार को शाहदरा विधानसभा के विधायक रामनिवास गोयल के कार्यालय में प्रदर्शन किया. इस दौरान कर्मचारियों ने जमकर नारेबाजी की और ज्ञापन सौंप कर लंबित मांगों को जल्द पूरा करने की मांग की.

delhi news
एमसीडी के सफाई कर्मचारियों
author img

By

Published : Jun 13, 2023, 5:44 PM IST

एमसीडी के सफाई कर्मचारियों का प्रदर्शन

नई दिल्ली: दिल्ली नगर निगम के सफाई कर्मचारियों ने अपनी लंबित मांगों को लेकर मंगलवार को दिल्ली विधानसभा के अध्यक्ष व शाहदरा विधानसभा के विधायक रामनिवास गोयल के विवेक विहार स्थित विधायक कार्यालय में प्रदर्शन किया. एमसीडी स्वच्छता कर्मचारी यूनियन के बैनर तले इस धरना प्रदर्शन में सैकड़ों की संख्या में सफाई कर्मचारियों ने हिस्सा लिया. इस दौरान कर्मचारियों ने जमकर नारेबाजी की और ज्ञापन सौंप कर लंबित मांगों को जल्द पूरा करने की मांग की. साथ ही मांगें पूरी नहीं किए जाने पर अनिश्चितकालीन धरना और हड़ताल की भी धमकी दी.

एमसीडी स्वच्छता कर्मचारी यूनियन के प्रदेश अध्यक्ष आरबी ऊंटवाल ने कहा कि आम आदमी पार्टी ने चुनाव प्रचार के दौरान यह वादा किया था कि अगर उनकी सरकार एमसीडी में बनती है तो कच्चे कर्मचारियों को तुरंत पक्का किया जाएगा और जितने भी लंबित मांगे हैं, उसे पूरी की जाएगी. लेकिन आम आदमी पार्टी की सरकार बनने के बाद सफाई कर्मचारियों की कोई भी मांगे पूरी नहीं की गई. इसको लेकर कर्मचारियों ने सीएम आवास के बाहर प्रदर्शन किया था. साथ ही अनिश्चिततकालीन धरना भी शुरू किया गया है.

उन्होंने कहा कि कर्मचारियों की लंबित मांगों में सभी कर्मचारियों को जल्द पक्का किया जाए. कच्चे व पक्के कर्मचारियों की समय पर वेतन दिया जाए. करुणामूलक आधार पर लगे हुए आश्रितों को तुरंत बोर्ड बैठाया जाए व उन्हें काम पर लगाया जाए. ऊंटवाल ने कहा कि सभी लंबित मांगों को लेकर निगम कर्मचारी एकजुट है और अगर इन मांगों को पूरा नहीं किया जाता है तो एक बार फिर सफाई कर्मचारी आंदोलन करने को मजबूर होंगे और जरूरत पड़ी तो हड़ताल पर भी जाएंगे. आम आदमी पार्टी के पार्षद और विधायक के कार्यालय का घेराव शुरू कर दिया गया है. इसी क्रम में शाहदरा विधायक कार्यालय का घेराव किया गया.

ये भी पढ़ें : नगर निगम के सफाई कर्मचारियों ने हड़ताल टाली, 15 दिनों का दिया अल्टीमेटम

एमसीडी के सफाई कर्मचारियों का प्रदर्शन

नई दिल्ली: दिल्ली नगर निगम के सफाई कर्मचारियों ने अपनी लंबित मांगों को लेकर मंगलवार को दिल्ली विधानसभा के अध्यक्ष व शाहदरा विधानसभा के विधायक रामनिवास गोयल के विवेक विहार स्थित विधायक कार्यालय में प्रदर्शन किया. एमसीडी स्वच्छता कर्मचारी यूनियन के बैनर तले इस धरना प्रदर्शन में सैकड़ों की संख्या में सफाई कर्मचारियों ने हिस्सा लिया. इस दौरान कर्मचारियों ने जमकर नारेबाजी की और ज्ञापन सौंप कर लंबित मांगों को जल्द पूरा करने की मांग की. साथ ही मांगें पूरी नहीं किए जाने पर अनिश्चितकालीन धरना और हड़ताल की भी धमकी दी.

एमसीडी स्वच्छता कर्मचारी यूनियन के प्रदेश अध्यक्ष आरबी ऊंटवाल ने कहा कि आम आदमी पार्टी ने चुनाव प्रचार के दौरान यह वादा किया था कि अगर उनकी सरकार एमसीडी में बनती है तो कच्चे कर्मचारियों को तुरंत पक्का किया जाएगा और जितने भी लंबित मांगे हैं, उसे पूरी की जाएगी. लेकिन आम आदमी पार्टी की सरकार बनने के बाद सफाई कर्मचारियों की कोई भी मांगे पूरी नहीं की गई. इसको लेकर कर्मचारियों ने सीएम आवास के बाहर प्रदर्शन किया था. साथ ही अनिश्चिततकालीन धरना भी शुरू किया गया है.

उन्होंने कहा कि कर्मचारियों की लंबित मांगों में सभी कर्मचारियों को जल्द पक्का किया जाए. कच्चे व पक्के कर्मचारियों की समय पर वेतन दिया जाए. करुणामूलक आधार पर लगे हुए आश्रितों को तुरंत बोर्ड बैठाया जाए व उन्हें काम पर लगाया जाए. ऊंटवाल ने कहा कि सभी लंबित मांगों को लेकर निगम कर्मचारी एकजुट है और अगर इन मांगों को पूरा नहीं किया जाता है तो एक बार फिर सफाई कर्मचारी आंदोलन करने को मजबूर होंगे और जरूरत पड़ी तो हड़ताल पर भी जाएंगे. आम आदमी पार्टी के पार्षद और विधायक के कार्यालय का घेराव शुरू कर दिया गया है. इसी क्रम में शाहदरा विधायक कार्यालय का घेराव किया गया.

ये भी पढ़ें : नगर निगम के सफाई कर्मचारियों ने हड़ताल टाली, 15 दिनों का दिया अल्टीमेटम

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.