नई दिल्ली: जी 20 शिखर सम्मेलन के लिए दिल्ली नगर निगम (एमसीडी) की तरफ से आयोजन को सफल बनाने के लिए हर संभव प्रयास किए जा रहे हैं. इसमें जगह-जगह स्वच्छता बनाए रखने, सौंदर्यीकरण और तय किए गए रूट से अतिक्रमण हटाने आदि प्रयास शामिल हैं. इस बारे में नगर निगम अधिकारियों ने विस्तृत जानकारी दी.
टीमों को किया गया तैनात: पूरे जी-20 शिखर सम्मेलन क्षेत्र में सफाई/कचरा संग्रहण/मलबा (सी एंड डी), संपत्तियों के विरूपण, पेड़ों की छंटाई के लिए पूरे क्षेत्र को छोटे हिस्सों में विभाजित किया गया है और नियमित रूप से सफाई के लिए टीमों को तैनात किया गया. वहीं प्रगति मैदान से सटी सड़क पर उद्यान विभाग के 250 कर्मचारियों को तैनात किया गया है.
निकाली गई गाद: पिछले छह महीनों में मथुरा रोड से रिंग रोड तक यमुना नदी तक के नालों से बड़े पैमाने पर गाद निकाली गई है, जिससे प्रगति मैदान से सटे पूरे क्षेत्र का गंदा पानी निकल आसानी से निकल सके. यहां गेट नंबर चार और पांच के सामने भैरों मार्ग पर 240 मीटर की दूरी को पत्थर की पिचिंग द्वारा सुंदर बनाया गया है. साथ ही आसपास के क्षेत्र को वृक्षारोपण कर सुंदर बनाया गया है.
जलभराव की स्थिति से बचने के लिए क ब्रिज के पास मथुरा रोड से रिंग रोड (डब्ल्यूएचओ बिल्डिंग के सामने) से गुजरने वाले नाले और प्रगति मैदान मेट्रो स्टेशन के पास मथुरा रोड से रिंग रोड (डीटीसी मुख्यालय के सामने) से गुजरने वाले नाले से कई बार गाद निकाली गई है. उधर भैरो मार्ग पर राष्ट्रीय विज्ञान संग्रहालय से सटे परित्यक्त नाले के एक हिस्से को सुंदर उद्यान में विकसित किया गया है.
कबाड़ से सौंदर्यीकरण: एमसीडी ने कबाड़ से बनी मूर्तियां स्थापित कर दिल्ली के सौंदर्यीकरण में चार चांद लगाए हैं. इसके अंतर्गत वेस्ट आइटम से दिल्ली के नागरिक हवाई अड्डे के पास महिपालपुर चौराहे पर संगीत समूह (संगीत मंडली) व नृत्य मुद्राएं और भैरों मार्ग पर राष्ट्रीय विज्ञान संग्रहालय के पास स्वदेशी संगीत वाद्य यंत्रों की विविधता और समृद्धि प्रदर्शित करने वाली मूर्तियां स्थापित की गई हैं.
सुबह और शाम में सफाई: एमसीडी ने सुबह और शाम दोनों पाली में सड़कों के केंद्रीय किनारों पर जमा होने वाले मलबे और गाद को साफ करने के लिए 44 प्रमुख सड़कों पर एमआरएसएम (मैनुअल रोड स्वीपिंग मशीन) ऑपरेटरों की एक टीम तैनात की है, जिससे की यह सुनिश्चित किया जा सके की सड़कें हर समय साफ-सुथरी और आकर्षक बनी रहें.
सक्शन कम जेटिंग मशीनें: एमसीडी ने 35 सबसे प्रमुख सड़कों पर सक्शन कम जेटिंग मशीनें तैनात की हैं. ये मशीनें सड़कों और फुटपाथों की सफाई और धुलाई कर रही हैं. इनके माध्यम से बह छह बजे से दोपहर दो बजे तक एक ही शिफ्ट में सफाई की जा रही है.
हटाया जा रहा मलबा: ट्रकों और बेलदारों (मजदूरों) की मदद से एक विशेष टीम, इन क्षेत्रों से निर्माण कार्य में निकलने वाले मलबे को हटाने के लिए काम कर रही है. इससे कचरा जमा नहीं हो पा रहा और स्वच्छ वातावरण बनाए रखने में मदद मिल रही है.
स्मॉग गन के साथ बहुउद्देशीय वाहन: एमसीडी फुटपाथों और साइड चैनलों को साफ करने के लिए स्मॉग गन से लैस एक मल्टीपरपज वाहन का उपयोग कर रही है. सड़क को धूल मुक्त रखने और उन्हें स्वच्छ रखने में इस वाहन का उपयोग किया जा रहा है.
पेड़ पौधों की छंटाई: फुटपाथों से घास हटाने, उगी हुई वनस्पति की छंटाई करने और सड़कों से छोटी या सूखी शाखाओं को साफ करने के लिए उद्यान विभाग की एक टीम तैनात की गई है, जिससे पेड़ पौधों की सुंदरता बनी रहे.
सजावटी कूड़ेदान: सजावटी कूड़ेदानों को मुख्य रूप से उच्च यातायात वाले क्षेत्रों जैसे बुद्ध जयंती पार्क गेट, आर्मी पब्लिक स्कूल, बस स्टॉप और अन्य सार्वजनिक सभा स्थानों के पास रखा गया है. ऐसा इसलिए किया गया है क्योंकि सबसे अधिक मात्रा में कूड़ा यहीं इकट्ठा होता है. कूड़ेदान से लोग कचरे के उचित निपटान करने के लिए प्रोत्साहित होंगे.
सार्वजनिक शौचालय: जनता की सुविधा के लिए सुप्रीम कोर्ट के सामने एक नया सार्वजनिक शौचालय बनाया गया है. साथ ही मथुरा रोड पर सुप्रीम कोर्ट मेट्रो स्टेशन के पास एक शौचालय का नवीनीकरण किया. वहीं धौला कुआं में दो नए सार्वजनिक शौचालय बनाए गए हैं. राजघाट/दिल्ली गेट/ बहादुर शाह जफर मार्ग/ निजामुद्दीन और हुमायूं मकबरा क्षेत्र के आसपास सात टॉयलेट ब्लॉकों में सुधार किया गया है.
पोस्टर हटाने के लिए अभियान: एमसीडी ने खंभों, दीवारों और अन्य सार्वजनिक संरचनाओं से पोस्टर आदि हटाने के लिए एक अभियान भी चलाया है. इस पहल का उद्देश्य क्षेत्र की सुंदरता को बहाल करना और सुखद वातावरण बनाना है. दिल्ली नगर निगम के आयुक्त ज्ञानेश भारती ने कहा, 'जी20 शिखर सम्मेलन हमारे शहर और हमारे देश के लिए एक महत्वपूर्ण अवसर है. एमसीडी यह सुनिश्चित करने के लिए पूरी तरह से प्रतिबद्ध है कि दिल्ली साफ व सुंदर दिखे. हमारे अंतरराष्ट्रीय मेहमानों के साथ-साथ सभी निवासियों के लिए हम इस आयोजन को यादगार और सफल बनाने में कोई कसर नहीं छोड़ रहे हैं.
यह भी पढ़ें-G-20 summit: गाजियाबाद के यूपी गेट से प्रगति मैदान आने वाले सभी रास्तों पर लगा भीषण जाम
यह भी पढ़ें-G-20 Summit: दिल्ली में रेलवे ने सभी पार्सल यातायात पर तीन दिनों तक लगाई रोक