ETV Bharat / state

भाजपा द्वारा किए गए कार्यों का श्रेय ले रहे हैं मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल- राजा इकबाल सिंह - भारतीय जनता पार्टी

दिल्ली में रविवार को सीएम केजरीवाल द्वारा सीएंडडी प्लांट के उद्घाटन को लेकर निगम में नेता प्रतिपक्ष राजा इकबाल सिंह ने आरोप लगाया है. उन्होंने कहा है कि सीएम भाजपा के कार्यों का श्रेय ले रहे हैं.

नेता प्रतिपक्ष राजा इकबाल सिंह
नेता प्रतिपक्ष राजा इकबाल सिंह
author img

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Oct 8, 2023, 11:02 PM IST

नई दिल्ली: दिल्ली नगर निगम में नेता प्रतिपक्ष राजा इकबाल सिंह ने रविवार को मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर आरोप लगाया है. उन्होंने कहा कि सीएम केजरीवाल जहांगीरपुरी में बनाए गए कंस्ट्रक्शन और डिमोलोजन वेस्ट रीसाइक्लिंग प्लांट का उद्घाटन कर झूठा श्रेय ले रहे हैं.

उन्होंने कहा कि इस प्लांट की आधारशिला भारतीय जनता पार्टी द्वारा लिखी गई थी और दिल्ली में जितने भी कंस्ट्रक्शन और डिमोलोजन वेस्ट रीसाइक्लिंग प्लांट निगम अधिकार क्षेत्र में चल रहे हैं उन सभी का निर्माण भाजपा द्वारा करवाया गया था. शास्त्री पार्क, रानीखेड़ा, बक्करवाला और मुंडका में सीएंडडी रीसाइक्लिंग प्लांट का निर्माण भाजपा के शासन काल में किया गया था. जिस प्लांट का उद्घाटन कर आम आदमी पार्टी झूठी वाहवाही लूट रही है वह 2009 से कार्य कर रहा है, जहां टाइल, बजरी आदि बनाया जाता है.

यह भी पढ़ें-आप सांसद संजय सिंह के परिवार से मिले पंजाब सीएम भगवंत मान, कहा- मोदी सरकार कर रही ED का दुरुपयोग

उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी ने जब से निगम में सत्ता संभाली है, तब से एक नया काम नहीं किया. यह पार्टी झूठ पर आधारित पार्टी है, जिसके नेता चुनावों में झूठे वादे कर सत्ता हासिल करने में विश्वास रखते हैं. अरविंद केजरीवाल इस बात का श्रेय ले रहे हैं कि निगम में सत्ता संभालते ही कर्मचारियों व व अधिकारियों को महीने की पहली तारीख को वेतन मिलने लगा जबकि अभी तक इस माह का वेतन निगम अधिकारियों व कर्मचारियों को नहीं मिला है. वहीं दिल्ली में डेंगू के मामले भी लगातार बढ़ रहे हैं, जिसे छुपाने के लिए सरकार लीपापोती कर रही है.

यह भी पढ़ें-Delhi Fire: बवाना औद्योगिक क्षेत्र में जुराब बनाने वाली फैक्ट्री में लगी भीषण आग

नई दिल्ली: दिल्ली नगर निगम में नेता प्रतिपक्ष राजा इकबाल सिंह ने रविवार को मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर आरोप लगाया है. उन्होंने कहा कि सीएम केजरीवाल जहांगीरपुरी में बनाए गए कंस्ट्रक्शन और डिमोलोजन वेस्ट रीसाइक्लिंग प्लांट का उद्घाटन कर झूठा श्रेय ले रहे हैं.

उन्होंने कहा कि इस प्लांट की आधारशिला भारतीय जनता पार्टी द्वारा लिखी गई थी और दिल्ली में जितने भी कंस्ट्रक्शन और डिमोलोजन वेस्ट रीसाइक्लिंग प्लांट निगम अधिकार क्षेत्र में चल रहे हैं उन सभी का निर्माण भाजपा द्वारा करवाया गया था. शास्त्री पार्क, रानीखेड़ा, बक्करवाला और मुंडका में सीएंडडी रीसाइक्लिंग प्लांट का निर्माण भाजपा के शासन काल में किया गया था. जिस प्लांट का उद्घाटन कर आम आदमी पार्टी झूठी वाहवाही लूट रही है वह 2009 से कार्य कर रहा है, जहां टाइल, बजरी आदि बनाया जाता है.

यह भी पढ़ें-आप सांसद संजय सिंह के परिवार से मिले पंजाब सीएम भगवंत मान, कहा- मोदी सरकार कर रही ED का दुरुपयोग

उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी ने जब से निगम में सत्ता संभाली है, तब से एक नया काम नहीं किया. यह पार्टी झूठ पर आधारित पार्टी है, जिसके नेता चुनावों में झूठे वादे कर सत्ता हासिल करने में विश्वास रखते हैं. अरविंद केजरीवाल इस बात का श्रेय ले रहे हैं कि निगम में सत्ता संभालते ही कर्मचारियों व व अधिकारियों को महीने की पहली तारीख को वेतन मिलने लगा जबकि अभी तक इस माह का वेतन निगम अधिकारियों व कर्मचारियों को नहीं मिला है. वहीं दिल्ली में डेंगू के मामले भी लगातार बढ़ रहे हैं, जिसे छुपाने के लिए सरकार लीपापोती कर रही है.

यह भी पढ़ें-Delhi Fire: बवाना औद्योगिक क्षेत्र में जुराब बनाने वाली फैक्ट्री में लगी भीषण आग

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.