ETV Bharat / state

MCD Election: राष्ट्रीय महामंत्री अरुण सिंह ने भाजपा प्रत्याशी के लिए मांगा जनसमर्थन - भाजपा प्रत्याशी के लिए मांगा जनसमर्थन

भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय महामंत्री एवं राज्यसभा सांसद अरुण सिंह ने श्री राम कॉलोनी वार्ड के प्रत्याशी प्रमोद झा के लिए खजूरी खास इलाके में जन समर्थन मांगा. इस बाबत आयोजित एक जनसभा को संबोधित कर भाजपा प्रत्याशी प्रमोद झा को विजयी बनाने की अपील की.

बीजेपी के राष्ट्रीय महामंत्री अरुण सिंह
बीजेपी के राष्ट्रीय महामंत्री अरुण सिंह
author img

By

Published : Nov 28, 2022, 10:45 PM IST

नई दिल्ली: भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय महामंत्री एवं राज्यसभा सांसद अरुण सिंह ने श्री राम कॉलोनी वार्ड के प्रत्याशी प्रमोद झा के लिए खजूरी खास इलाके में जन समर्थन मांगा. इस बाबत आयोजित एक जनसभा को संबोधित कर भाजपा प्रत्याशी प्रमोद झा को विजयी बनाने की अपील की.

इस अवसर पर मौजूद स्थानीय लोगों को संबोधित करते हुए अरुण सिंह ने कहा कि भाजपा के विचार में राष्ट्रवाद है. जबकि जिनसे भाजपा का मुकाबला है उन पर निर्दोषों की हत्या और दंगा करवाने वालों का साथ देने का आरोप है. भाजपा के सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने कोरोना महामारी के दौरान इस क्षेत्र के दर्जनों लोगों की मदद के लिए काम किया. जबकि केजरीवाल सरकार के कुशासन के चलते अस्पताल बदहाल हुए और कई ऐसे लोगों की जान चली गई जिन्हें बचाया जा सकता था.

ये भी पढ़ें : दिल्ली में श्रद्धा मर्डर जैसी वारदात, मां ने बेटे के साथ मिलकर पति को मारा, शव के 10 टुकड़े कर फ्रिज में रखे

अरुण सिंह ने कहा की प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गरीब अन्न योजना के तहत देश के 80 करोड़ लोगों को मुफ्त राशन दिया, जिसमें दिल्ली के लाखों लोग शामिल हैं. दिल्ली के 5 लाख से अधिक लोग बीते 8 वर्ष से आवेदन करने के बावजूद राशन कार्ड का इंतजार कर रहे हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दिल्ली के 3500 से अधिक झुग्गी वासियों को शानदार फ़्लैट बनाकर दिए. केजरीवाल और उनके साथियों पर उत्तर पूर्वी दिल्ली के कई गरीब लोगों के घरों को जलाने का आरोप है.

इस अवसर पर जिला उपाध्यक्ष एवं चुनाव प्रभारी आनंद त्रिवेदी कोषाध्यक्ष सुशील चौधरी मंत्री अनिल गुप्ता मास्टर योगेश पंकज चौधरी पूर्वांचल मोर्चा के जिला महामंत्री राजकुमार झा शामली जिला उपाध्यक्ष पूर्ण सिंह बरिष्ठ नागरिक संस्था के अध्यक्ष वृजपाल डागर सहित कई गणमान्य लोग एवं बड़ी संख्या में स्थानीय निवासी मौजूद रहे.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत एप

नई दिल्ली: भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय महामंत्री एवं राज्यसभा सांसद अरुण सिंह ने श्री राम कॉलोनी वार्ड के प्रत्याशी प्रमोद झा के लिए खजूरी खास इलाके में जन समर्थन मांगा. इस बाबत आयोजित एक जनसभा को संबोधित कर भाजपा प्रत्याशी प्रमोद झा को विजयी बनाने की अपील की.

इस अवसर पर मौजूद स्थानीय लोगों को संबोधित करते हुए अरुण सिंह ने कहा कि भाजपा के विचार में राष्ट्रवाद है. जबकि जिनसे भाजपा का मुकाबला है उन पर निर्दोषों की हत्या और दंगा करवाने वालों का साथ देने का आरोप है. भाजपा के सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने कोरोना महामारी के दौरान इस क्षेत्र के दर्जनों लोगों की मदद के लिए काम किया. जबकि केजरीवाल सरकार के कुशासन के चलते अस्पताल बदहाल हुए और कई ऐसे लोगों की जान चली गई जिन्हें बचाया जा सकता था.

ये भी पढ़ें : दिल्ली में श्रद्धा मर्डर जैसी वारदात, मां ने बेटे के साथ मिलकर पति को मारा, शव के 10 टुकड़े कर फ्रिज में रखे

अरुण सिंह ने कहा की प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गरीब अन्न योजना के तहत देश के 80 करोड़ लोगों को मुफ्त राशन दिया, जिसमें दिल्ली के लाखों लोग शामिल हैं. दिल्ली के 5 लाख से अधिक लोग बीते 8 वर्ष से आवेदन करने के बावजूद राशन कार्ड का इंतजार कर रहे हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दिल्ली के 3500 से अधिक झुग्गी वासियों को शानदार फ़्लैट बनाकर दिए. केजरीवाल और उनके साथियों पर उत्तर पूर्वी दिल्ली के कई गरीब लोगों के घरों को जलाने का आरोप है.

इस अवसर पर जिला उपाध्यक्ष एवं चुनाव प्रभारी आनंद त्रिवेदी कोषाध्यक्ष सुशील चौधरी मंत्री अनिल गुप्ता मास्टर योगेश पंकज चौधरी पूर्वांचल मोर्चा के जिला महामंत्री राजकुमार झा शामली जिला उपाध्यक्ष पूर्ण सिंह बरिष्ठ नागरिक संस्था के अध्यक्ष वृजपाल डागर सहित कई गणमान्य लोग एवं बड़ी संख्या में स्थानीय निवासी मौजूद रहे.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत एप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.