ETV Bharat / state

MCD ने 69 कॉलोनियों को जीरो वेस्ट कॉलोनी घोषित किया - 60 कॉलोनियों को हरित मित्र के रूप में मान्यता

दिल्ली नगर निगम ने जीरो वेस्ट कॉलोनी की मुहिम को आगे बढ़ाते हुए 69 कॉलोनियों को जीरो वेस्ट कॉलोनी घोषित किया है. इसके साथ ही 60 कॉलोनियों को हरित मित्र के रूप में मान्यता प्रदान की गई है.

S
S
author img

By

Published : Jan 7, 2023, 10:22 PM IST

नई दिल्ली: दिल्ली नगर निगम ने कचरे का निस्तारण करके जीरो वेस्ट कॉलोनी का लक्ष्य प्राप्त करने की दिशा में उत्कृष्ट कार्य करने वाली आरडब्ल्यूए एवं ग्रुप हाउसिंग सोसाइटी को मान्यता देने का कार्य आरंभ किया हुआ है. दिल्ली नगर निगम ने शहर को हरित एवं कचरा मुक्त करने की दिशा में प्रोत्साहित करने का कार्य किया है. निगम ने 69 आरडब्ल्यूए एवं ग्रुप हाउसिंग सोसाइटी को जीरो वेस्ट कॉलोनी घोषित किया है. मान्यता प्राप्त कॉलोनी निगम की सहभागिता योजना के अंतर्गत टैक्स छूट प्राप्त करने के योग्य हो गई हैं.

आपको बता दें कि दिल्ली नगर निगम शहर को कचरा मुक्त एवं हरा भरा बनाने के लिए नागरिकों की सहभागिता सुनिश्चित करने के लिए लगातार प्रयासरत है. दिल्ली नगर निगम द्वारा मान्यता प्रदान करना एवं टैक्स छूट देने जैसे वित्तीय प्रोत्साहन कॉलोनियों को कचरा प्रबंधन के लिए कार्य करने की दिशा में प्रोत्साहित कर रहे हैं. निगम ने कॉलोनियों को जीरो वेस्ट कॉलोनी के रूप में मान्यता देने का कार्य आरंभ किया था, जिसके फलस्वरूप यह मान्यता लेने के लिए कॉलोनियों में एक स्वस्थ प्रतियोगिता आरंभ होगी.

दिल्ली नगर निगम ने निम्नलिखित कॉलोनियों को जीरो वेस्ट घोषित किया है-

दक्षिणी क्षेत्र में मेफेयर गार्डन हौज खास, बी 11, बी 4 वसंत कुंज, तारा अपार्टमेंट सी आर पार्क, मध्य क्षेत्र में स्थित निजामुद्दीन पूर्व, लाजपत नगर 3 में आई एवं एफ ब्लॉक,पॉकेट जी सरिता विहार, नजफगढ़ क्षेत्र में सद्भावना अपार्टमेंट, सी 9 वसंत कुंज, वेदांत अपार्टमेंट सेक्टर 23 द्वारका, पश्चिमी क्षेत्र में अरिहंत नगर, सूर्य किरण अपार्टमेंट, प्रिया अपार्टमेंट, करोलबाग क्षेत्र में जी ब्लॉक नारायणा, डीएमएस कॉलोनी; रोहिणी क्षेत्र में आत्म वल्लभ अपार्टमेंट सेक्टर 13, अंतरिक्ष अपार्टमेंट सेक्टर 14, शहरी क्षेत्र में डीएमआरसी अधिकारी फ्लैट्स, रोहतगी अपार्टमेंट, शाहदरा उत्तरी क्षेत्र में सी- ब्लॉक दिलशाद गार्डन, शाहदरा दक्षिणी क्षेत्र में एस आर एम अपार्टमेंट, दिल्ली राजधानी अपार्टमेंट, नरेला क्षेत्र में भगवान अपार्टमेंट, रोहिणी सेक्टर 28, पॉकेट 11 रोहिणी सेक्टर 21, सिविल लाइंस क्षेत्र में गुलाब वाटिका टैगोर पार्क, पटेल चेस्ट भाई परमानंद कॉलोनी, केशवपुरम क्षेत्र में बी 2 बी 3 केशवपुरम, ए पी ब्लॉक पीतमपुरा इत्यादि को मान्यता दी गई है.

इस प्रकार 41 अन्य कॉलोनियों को जीरो वेस्ट एवं 32 कॉलोनियों को हरित मित्र घोषित किया गया है. निगम में अब कुल 69 जीरो वेस्ट एवं 60 हरित मित्र कॉलोनी हैं.

ये भी पढ़ें: सदर बाजार में धमाका, विस्फोट की आवाज से दहला इलाका

निगम अधिकारियों के मुताबिक दिल्ली नगर निगम सहभागिता कॉलोनी के रूप में मान्यता प्राप्त जीरो वेस्ट कॉलोनी को अदा किए गए संपत्ति कर का 5% हिस्सा प्रोत्साहन के रूप में दे रही है. इस प्रोत्साहन राशि का इस्तेमाल आरडब्ल्यूए/ग्रुप हाउसिंग सोसाइटी की सहायता से कॉलोनी के विकास कार्य पर खर्च किया जायेगा.

ये भी पढ़ें: परिवहन मंत्री कैलाश गहलोत ने नजफगढ़ टर्मिनल से एम्स-झज्जर के बीच DTC बसों को दिखाई हरी झंडी

नई दिल्ली: दिल्ली नगर निगम ने कचरे का निस्तारण करके जीरो वेस्ट कॉलोनी का लक्ष्य प्राप्त करने की दिशा में उत्कृष्ट कार्य करने वाली आरडब्ल्यूए एवं ग्रुप हाउसिंग सोसाइटी को मान्यता देने का कार्य आरंभ किया हुआ है. दिल्ली नगर निगम ने शहर को हरित एवं कचरा मुक्त करने की दिशा में प्रोत्साहित करने का कार्य किया है. निगम ने 69 आरडब्ल्यूए एवं ग्रुप हाउसिंग सोसाइटी को जीरो वेस्ट कॉलोनी घोषित किया है. मान्यता प्राप्त कॉलोनी निगम की सहभागिता योजना के अंतर्गत टैक्स छूट प्राप्त करने के योग्य हो गई हैं.

आपको बता दें कि दिल्ली नगर निगम शहर को कचरा मुक्त एवं हरा भरा बनाने के लिए नागरिकों की सहभागिता सुनिश्चित करने के लिए लगातार प्रयासरत है. दिल्ली नगर निगम द्वारा मान्यता प्रदान करना एवं टैक्स छूट देने जैसे वित्तीय प्रोत्साहन कॉलोनियों को कचरा प्रबंधन के लिए कार्य करने की दिशा में प्रोत्साहित कर रहे हैं. निगम ने कॉलोनियों को जीरो वेस्ट कॉलोनी के रूप में मान्यता देने का कार्य आरंभ किया था, जिसके फलस्वरूप यह मान्यता लेने के लिए कॉलोनियों में एक स्वस्थ प्रतियोगिता आरंभ होगी.

दिल्ली नगर निगम ने निम्नलिखित कॉलोनियों को जीरो वेस्ट घोषित किया है-

दक्षिणी क्षेत्र में मेफेयर गार्डन हौज खास, बी 11, बी 4 वसंत कुंज, तारा अपार्टमेंट सी आर पार्क, मध्य क्षेत्र में स्थित निजामुद्दीन पूर्व, लाजपत नगर 3 में आई एवं एफ ब्लॉक,पॉकेट जी सरिता विहार, नजफगढ़ क्षेत्र में सद्भावना अपार्टमेंट, सी 9 वसंत कुंज, वेदांत अपार्टमेंट सेक्टर 23 द्वारका, पश्चिमी क्षेत्र में अरिहंत नगर, सूर्य किरण अपार्टमेंट, प्रिया अपार्टमेंट, करोलबाग क्षेत्र में जी ब्लॉक नारायणा, डीएमएस कॉलोनी; रोहिणी क्षेत्र में आत्म वल्लभ अपार्टमेंट सेक्टर 13, अंतरिक्ष अपार्टमेंट सेक्टर 14, शहरी क्षेत्र में डीएमआरसी अधिकारी फ्लैट्स, रोहतगी अपार्टमेंट, शाहदरा उत्तरी क्षेत्र में सी- ब्लॉक दिलशाद गार्डन, शाहदरा दक्षिणी क्षेत्र में एस आर एम अपार्टमेंट, दिल्ली राजधानी अपार्टमेंट, नरेला क्षेत्र में भगवान अपार्टमेंट, रोहिणी सेक्टर 28, पॉकेट 11 रोहिणी सेक्टर 21, सिविल लाइंस क्षेत्र में गुलाब वाटिका टैगोर पार्क, पटेल चेस्ट भाई परमानंद कॉलोनी, केशवपुरम क्षेत्र में बी 2 बी 3 केशवपुरम, ए पी ब्लॉक पीतमपुरा इत्यादि को मान्यता दी गई है.

इस प्रकार 41 अन्य कॉलोनियों को जीरो वेस्ट एवं 32 कॉलोनियों को हरित मित्र घोषित किया गया है. निगम में अब कुल 69 जीरो वेस्ट एवं 60 हरित मित्र कॉलोनी हैं.

ये भी पढ़ें: सदर बाजार में धमाका, विस्फोट की आवाज से दहला इलाका

निगम अधिकारियों के मुताबिक दिल्ली नगर निगम सहभागिता कॉलोनी के रूप में मान्यता प्राप्त जीरो वेस्ट कॉलोनी को अदा किए गए संपत्ति कर का 5% हिस्सा प्रोत्साहन के रूप में दे रही है. इस प्रोत्साहन राशि का इस्तेमाल आरडब्ल्यूए/ग्रुप हाउसिंग सोसाइटी की सहायता से कॉलोनी के विकास कार्य पर खर्च किया जायेगा.

ये भी पढ़ें: परिवहन मंत्री कैलाश गहलोत ने नजफगढ़ टर्मिनल से एम्स-झज्जर के बीच DTC बसों को दिखाई हरी झंडी

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.