ETV Bharat / state

कल्याणपुरी में किसका होगा कल्याण, इन दो पार्टियों में कांटे की टक्कर ! - दिल्ली नगर निकाय उपचुनाव

दिल्ली के पांच वार्डों में 28 फरवरी को होने वाले उपचुनाव में एक सीट कल्याणपुरी की भी है. यहां के पिछले पार्षद आम आदमी पार्टी से थे. विधानसभा चुनाव में वे विधायक बन गए और वार्ड की सीट खाली हो गई. इस बार यह सीट आरक्षित है और आप और भाजपा में कांटे की टक्कर है.

MCD byelection
कल्याणपुरी उपचुनाव
author img

By

Published : Feb 26, 2021, 9:43 PM IST

Updated : Feb 27, 2021, 11:02 PM IST

नई दिल्ली: पूर्वी दिल्ली की कोंडली विधानसभा के कल्याणपुरी वार्ड 8 (ई) में एमसीडी चुनाव को लेकर तमाम दलों ने पूरी ताकत लगा दी है. यह सीट दलित बनाम दलित के बीच मुकाबला है. पूर्वी दिल्ली के वार्ड-8 (ई) कल्याणपुरी से आप प्रत्याशी धीरेंद्र कुमार (बंटी गौतम), कांग्रेस प्रत्याशी धर्मपाल मौर्या और बीजेपी प्रत्याशी सियाराम कनौजिया के बीच कांटे की टक्कर मानी जा रही है.

आप और भाजपा में कांटे की टक्कर !

क्यों खाली हुई थी सीट?

कल्याणपुरी वॉर्ड 8 ई सीट दिल्ली विधानसभा चुनाव 2020 के बाद से ही खाली है. 2017 निगम चुनाव के दौरान इस सीट पर आम आदमी पार्टी ने कब्जा किया था. 2020 के विधानसभा चुनाव में कोंडली विधानसभा में आप ने मनोज कुमार का पत्ता काट कर वार्ड पार्षद कुलदीप कुमार को मैदान में उतारा था. कुलदीप कुमार ने भी शानदार प्रदर्शन करते हुए यहां BJP के उम्मीवार राजकुमार को 17,907 वोटों से हरा दिया था. इस तरह कुलदीप कुमार के विधायक बनन से कल्याणपुरी 8ई वार्ड की ये सीट खाली हुई थी.

महत्वपूर्ण तथ्य

  • 2020 विधानसभा चुनाव के बाद से सीट खाली
  • पार्षद कुलदीप कुमार विधानसभा चुनाव में बने विधायक
  • आप की तरफ से धीरेंद्र कुमार मैदान में
  • कांग्रेस ने धर्मपाल मौर्या को उतारा मैदान में
  • बीजेपी ने सियाराम कनौजिया को मैदान में उतारा है
  • कांग्रेस और बीजेपी प्रत्याशी के बीच मुकाबले की उम्मीद
  • कल्याणपुरी 8(ई) अनुसूचित आरक्षित सीट

मतदाता

त्रिलोकपुरी ईस्ट सीट पर यहां मतदाताओं की कुल संख्या 45,953 है तो वहीं कल्याणपुरी वार्ड में ये संख्या 42,785 है. इन दोनों सीट पर पुरुष क्रमशः 24,041 और 22,265 तो वहीं महिलाओं का आंकड़ा 21,910 और 20,507 है.

पढ़ें-ईटीवी चौपाल: चौहान बांगर में समस्याओं के अंबार पर नया पार्षद करे वार

कल्याणपुरी 8(ई) कोंडली विधानसभा के अन्तर्गत आता है. इस सीट पर दलित बनाम दलित के बीच मुकाबला माना जा रहा है. विधानसभा या फिर वार्ड की बात करें तो यहां पिछड़ा वर्ग फीसदी 30 फीसदी और अनुसूचित जाति के लोगों की संख्या 50 फीसदी है. बहरहाल आम आदमी पार्टी के पिछले चुनाव के प्रदर्शनों को देखें तो पलड़ा अभी झाड़ू का भारी लग रहा है.

पढ़ें-MCD उपचुनाव: आप की साख दांव पर, सांसद से मुख्यमंत्री तक ने किया प्रचार

नई दिल्ली: पूर्वी दिल्ली की कोंडली विधानसभा के कल्याणपुरी वार्ड 8 (ई) में एमसीडी चुनाव को लेकर तमाम दलों ने पूरी ताकत लगा दी है. यह सीट दलित बनाम दलित के बीच मुकाबला है. पूर्वी दिल्ली के वार्ड-8 (ई) कल्याणपुरी से आप प्रत्याशी धीरेंद्र कुमार (बंटी गौतम), कांग्रेस प्रत्याशी धर्मपाल मौर्या और बीजेपी प्रत्याशी सियाराम कनौजिया के बीच कांटे की टक्कर मानी जा रही है.

आप और भाजपा में कांटे की टक्कर !

क्यों खाली हुई थी सीट?

कल्याणपुरी वॉर्ड 8 ई सीट दिल्ली विधानसभा चुनाव 2020 के बाद से ही खाली है. 2017 निगम चुनाव के दौरान इस सीट पर आम आदमी पार्टी ने कब्जा किया था. 2020 के विधानसभा चुनाव में कोंडली विधानसभा में आप ने मनोज कुमार का पत्ता काट कर वार्ड पार्षद कुलदीप कुमार को मैदान में उतारा था. कुलदीप कुमार ने भी शानदार प्रदर्शन करते हुए यहां BJP के उम्मीवार राजकुमार को 17,907 वोटों से हरा दिया था. इस तरह कुलदीप कुमार के विधायक बनन से कल्याणपुरी 8ई वार्ड की ये सीट खाली हुई थी.

महत्वपूर्ण तथ्य

  • 2020 विधानसभा चुनाव के बाद से सीट खाली
  • पार्षद कुलदीप कुमार विधानसभा चुनाव में बने विधायक
  • आप की तरफ से धीरेंद्र कुमार मैदान में
  • कांग्रेस ने धर्मपाल मौर्या को उतारा मैदान में
  • बीजेपी ने सियाराम कनौजिया को मैदान में उतारा है
  • कांग्रेस और बीजेपी प्रत्याशी के बीच मुकाबले की उम्मीद
  • कल्याणपुरी 8(ई) अनुसूचित आरक्षित सीट

मतदाता

त्रिलोकपुरी ईस्ट सीट पर यहां मतदाताओं की कुल संख्या 45,953 है तो वहीं कल्याणपुरी वार्ड में ये संख्या 42,785 है. इन दोनों सीट पर पुरुष क्रमशः 24,041 और 22,265 तो वहीं महिलाओं का आंकड़ा 21,910 और 20,507 है.

पढ़ें-ईटीवी चौपाल: चौहान बांगर में समस्याओं के अंबार पर नया पार्षद करे वार

कल्याणपुरी 8(ई) कोंडली विधानसभा के अन्तर्गत आता है. इस सीट पर दलित बनाम दलित के बीच मुकाबला माना जा रहा है. विधानसभा या फिर वार्ड की बात करें तो यहां पिछड़ा वर्ग फीसदी 30 फीसदी और अनुसूचित जाति के लोगों की संख्या 50 फीसदी है. बहरहाल आम आदमी पार्टी के पिछले चुनाव के प्रदर्शनों को देखें तो पलड़ा अभी झाड़ू का भारी लग रहा है.

पढ़ें-MCD उपचुनाव: आप की साख दांव पर, सांसद से मुख्यमंत्री तक ने किया प्रचार

Last Updated : Feb 27, 2021, 11:02 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.