नई दिल्लीः पूर्वी दिल्ली के मयूर विहार थाना पुलिस ने 3 जुआरियों को गिरफ्तार किया है. इनके पास से नकद रुपये और प्लेइंग कार्ड बरामद हुआ है. डीसीपी दीपक यादव ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी की पहचान सौरभ, दीपक और संजय के तौर पर हुई है.
यह भी पढ़ेंः-महरौलीः चोरी के 7 मोबाइल के साथ आरोपी अरेस्ट, 3 मामले सुलझे
तीनों आरोपी त्रिलोकपुरी इलाके के रहने वाले हैं. मयूर विहार थाना में तैनात हेड कॉन्स्टेबल अजय, कॉन्स्टेबल रंजीत को पेट्रोलिंग ड्यूटी के दौरान त्रिलोकपुरी 22 ब्लॉक के एमसीडी स्कूल के पास कुछ लोगों के जुआ खेलने सूचना मिली.
सूचना मिलते ही पुलिसकर्मी मौके पर पहुंचे और 3 लोगों को रंगे हाथ पकड़ लिया. तीनों के खिलाफ गैंबलिंग एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया गया है. बता दें कि पूर्वी दिल्ली पुलिस क्राइम को लेकर काफी सतर्क हो गई है.