नई दिल्ली/नोएडाः नोएडा के थाना एक्सप्रेस वे क्षेत्र के पंचशील अंडरपास के पास चलती हुई टेंपो ट्रैवलर में भीषण आग लग (Massive Fire Broke Out in a Tempo Traveler) गई. हालांकि इसमें किसी की भी जान नहीं गई. टेंपो में सवार करीब 18 यात्रियों ने समय रहते कूदकर अपनी जान बचाई. इस घटना में टेंपो पूरी तरह जलकर खाक हो गई. फायर ब्रिगेड की टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया.
ग्रेटर नोएडा के परी चौक से नोएडा के सेक्टर 37 की तरफ करीब 18 लोगों को लेकर आ रही एक टेंपो ट्रैवलर जैसे ही नोएडा के थाना एक्सप्रेस वे क्षेत्र के पंचशील अंडरपास के पास पहुंची, वैसे ही सर्विस लेन के पास उससे धुआं निकलना शुरू हो गया. चालक और उसमें बैठे लोग जब तक कुछ समझ पाते, तब तक गाड़ी में आग लग चुकी थी. गाड़ी में बैठे 18 लोग किसी तरह कूदकर अपनी जान बचाई. आग लगने की सूचना फायर बिग्रेड को दी गई और मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया. फिलहाल बस पूरी तरह जलकर खाक हो गई है.
ये भी पढ़ेंः गाजियाबाद की LED फैक्ट्री में लगी भीषण आग, दमकल कर्मियों ने पाया काबू
टेंपो ट्रैवलर में लगी आग के संबंध में थाना एक्सप्रेस वे के प्रभारी सुधीर कुमार ने बताया कि प्रथम दृष्टया टेंपो ट्रैवलर में शॉर्ट सर्किट से आग लगना बताया जा रहा है. उन्होंने बताया कि मौके पर पुलिस और फायर विभाग के कर्मचारी पहुंचकर आग को पूरी तरह बुझा दिए हैं. किसी प्रकार की कोई जनहानि नहीं हुई है. मामले की जांच की जा रही है.