नई दिल्ली/गाजियाबाद: गाजियाबाद में विवाहिता को तीसरी मंजिल से नीचे फेंक दिया गया. इस घटना में महिला को गंभीर चोट लगी है. रविवार को होश में आते पीड़िता ने अपना बयान दर्ज कराया है. पीड़िता ने बताया कि वह जान बचाकर छत पर भागी थी, लेकिन छत पर जाने के बावजूद उसे दहेज के लालच में नीचे फेंक दिया गया. पुलिस ने मामले में केस दर्ज कर लिया है.
मामला गाजियाबाद के कवि नगर थाना क्षेत्र के चिरंजीव विहार इलाके का है, जहां प्रशांत नाम के व्यक्ति की शादी गाजियाबाद की रहने वाली एक महिला से करीब 2 साल पहले हुई थी. आरोप है कि प्रशांत द्वारा दहेज मांगा जाता था. उसके परिवार वाले भी महिला के परिवार वालों पर लगातार दहेज का दबाव बना रहे थे. इसके साथ पीड़िता को लगातार परेशान किया जा रहा था. महिला ने इस दौरान बेटे को जन्म दिया, लेकिन पति उसे अपनाने को तैयार नहीं है.
आरोप है वह 5 लाख रुपए की मांग कर रहा है. शनिवार को जब इसी बात को लेकर झगड़ा हुआ तो आरोपी पति ने महिला के साथ मारपीट की. इस दौरान वह अपनी जान बचाने के लिए छत पर भागी, लेकिन वह बच नहीं पाई. पीड़िता का आरोप है कि इस काम में उसके जेठ और बाकी के ससुराल वाले भी शामिल हैं. जेठ ने कई बार हाथ भी पकड़ने की कोशिश की थी.
पीड़ित महिला की हालत ज्यादा ठीक नहीं है, लेकिन उसने अपना बयान दिया है. अगर आरोप सही है तो यह दहेज का मामला है. जानकारी के अनुसार, पीड़िता के माता-पिता ने शादी में करीब 16 लाख रुपए खर्च किए थे. उसके बावजूद मांग खत्म नहीं हुई और ससुराल वाले उसे परेशान करते रहे. फिलहाल पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर ली है. मामले में आगे की जांच पड़ताल की जा रही है.