नई दिल्ली: पूर्वी दिल्ली की एटीएस की टीम ने आईपी एक्सटेंशन इलाके से दो ऑटो लिफ्टर को गिरफ्तार किया है. आरोपी के पास से चोरी की एक स्कूटी और 4 मोबाइल फोन बरामद हुआ है. डीसीपी अमृथा गुगुलोथ ने बुधवार को बताया कि आरोपी की पहचान लक्ष्मी नगर निवासी सलमान खान और असलम के रूप में हुई है. उन्होंने बताया कि मंगलवार को गुप्त सूचना मिली थी कि दो कुख्यात बदमाश सलमान और असलम आईपी एक्सटेंशन के सीबीएसई बिल्डिंग के पास चोरी की स्कूटी के साथ खड़ा है.
सूचना मिलते ही एटीएस की एक टीम ने ट्रैप लगाकर दोनों बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया गया. आरोपियों के पास से पांडव नगर इलाके से चोरी की स्कूटी और चार मोबाइल फोन बरामद किया गया है. इनकी गिरफ्तारी से पांच मामले का खुलासा हुआ है. इनमें सलमान के खिलाफ 30 से ज्यादा आपराधिक मामले दर्ज हैं और वह लक्ष्मी नगर थाने का घोषित अपराधी है. वहीं असलम के खिलाफ भी पहले से आपराधिक मामले दर्ज हैं.
इसके अतिरिक्त पूर्वी दिल्ली की मंडावली थाना पुलिस की टीम ने इलाके में लूटपाट करने वाले एक बदमाश को मदर डेयरी बस स्टैंड के पास से गिरफ्तार किया है. आरोपी की पहचान पटपड़गंज शांति मोहल्ला निवासी शाहरुख (24) के रूप में हुई है और उसके पास से एक चाकू बरामद किया गया.
डीसीपी ने बताया कि सोमवार को मंडावली थाना पुलिस की एक टीम नाइट पेट्रोलिंग पर थी. इस दौरान उनकी नजर मदर डेयरी बस स्टैंड पर खड़े एक संदिग्ध युवक पर पड़ी. जैसे ही उसने पुलिसकर्मियों को देखा, वह भागने लगा. इसपर पुलिसकर्मियों ने उसे पकड़कर तलाशी ली तो उसके पास से एक चाकू बरामद हुआ. आरोपी के खिलाफ आर्म्स एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया गया है. जांच में सामने आया है कि उसके खिलाफ लूटपाट और स्नैचिंग के पांच मामले पहले से दर्ज हैं.
लूटपाट का आरोपी गिरफ्तारः वहीं, एक अन्य मामले में वाहन चोरी और लूटपाट की वारदात को अंजाम देने वाले एक कुख्यात बदमाश को दयालपुर थाना पुलिस की टीम ने गिरफ्तार किया है. आरोपी के पास से एक चोरी किया गया मोटरसाइकिल और एक लूटा गया गोल्ड चेन बरामद किया गया है. डीसीपी डॉ. जॉय टिर्की ने बुधवार को बताया कि आरोपी की पहचान नेहरू विहार निवासी आरिफ उर्फ सानू (24) के रूप में हुई है. पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर आरोपी को दयालपुर 33 फुटा रोड से गिरफ्तार किया गया. हालांकि उसका साथी मौके से भागने में कामयाब रहा.
चाइनीज मांझा सप्लायर अरेस्टः उधर, चाइनीज मांझे के खिलाफ कार्रवाई करते हुए उत्तर पूर्वी दिल्ली की एएटीएस की टीम ने जाफराबाद इलाके से चाइनीज मांझा के सप्लायर को गिरफ्तार किया है. आरोपी के पास से 205 रोल चाइनीज मांझा बरामद किया गया है. डीसीपी जॉय टिर्की ने बताया कि आरोपी की पहचान हरियाणा के करनाल निवासी ईशान बवेजा (22) के रूप में हुई है.
उन्होंने बताया कि दिल्ली के कुछ निवासियों ने चीनी मांझा के कारण अपनी जान गंवाई थी, जिसके बाद टीम ने एएटीएस को पूर्वोत्तर जिले में चीनी मांझा के सक्रिय डीलरों का पता लगाने का काम सौंपा गया था. इससे पहले 22 जुलाई को चीनी मांझा के एक सक्रिय डीलर जाकिर को जाफराबाद क्षेत्र से गिरफ्तार किया गया था, जिसने ईशान के बारे में खुलासा किया था. उसी की निशानदेही पर पुलिस टीम ने ईशान को गिरफ्तार किया.
यह भी पढ़ें-गाजियाबाद में चल रही थी असला बनाने की फैक्ट्री, एक लाख में पिस्टल और चार हजार में बेचते थे तमंचा
बता दें, दिल्ली में पुलिस की तरफ से चाइनीज मांझा की बिक्री पर पाबंदी लगाई गई है. पुलिस की तरफ से लोगों से चाइनीज मांझे का इस्तेमाल न करने की अपील की जा रही है. साथ ही इससे जुड़े अवैध कारोबार करने वाले लोगों के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है, जिस कड़ी में पुलिस की तरफ से कई लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है.
यह भी पढ़ें-Delhi Crime: नीरज बवाना गैंग के 5 बदमाशों को क्राइम ब्रांच ने दबोचा