नई दिल्लीः भारतीय जनता पार्टी के निगम पार्षद को सीबीआई द्वारा घूस लेते हुए गिरफ्तार करने के मामले में पूर्वी दिल्ली नगर निगम के नेता विपक्ष मनोज त्यागी ने बीजेपी पर हमला किया है. मनोज त्यागी ने कहा कि 2017 नगर निगम चुनाव में बीजेपी ने नारा दिया था नए परिंदे नई उड़ान, जबकि पुराने चोर थे और नए महाचोर निकले.
मनोज त्यागी ने कहा कि बीजेपी शासित नगर निगम भ्रष्टाचार का अड्डा बन गया है. बीजेपी पार्षद की गिरफ्तारी इस बात का सबूत है कि भाजपा पार्षद किस तरीके से भ्रष्टाचार में संलिप्त हैं.
त्यागी ने कहा कि पूर्वी दिल्ली नगर निगम में भी जमकर भ्रष्टाचार हो रहा है. निगम के कामों को निजी हाथों में सौंपा जा रहा है. इससे साफ है कि कहीं ना कहीं इसमें भ्रष्टाचार का खेल हुआ है. क्योंकि अपना संसाधन रहने के बावजूद किसी कार्य को निजी हाथों में सौंपना भ्रष्टाचार की तरफ साफ इशारा करता है.
त्यागी ने कहा कि 2017 नगर निगम चुनाव में बीजेपी ने नारा दिया था नए परिंदे नई उड़ान, जबकि पुराने चोर थे और नए महाचोर निकले. गौरतलब है कि सीबीआई ने साउथ दिल्ली नगर निगम के वसंत कुंज से भाजपा पार्षद मनोज महलावत को घूस लेने के आरोप में गिरफ्तार किया है.